WeWork IPO: प्रीमियम फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस ऑपरेटर WeWork India Management के IPO खुलने से ठीक पहले एंकर निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला है। एम्बेसी बिल्डकॉन के निवेश वाले इस बेंगलुरु बेस्ड कंपनी ने 1 अक्टूबर को कई बड़े एंकर निवेशकों से ₹1,348.26 करोड़ की मोटी रकम जुटाई है। कंपनी का ₹3,000 करोड़ का इश्यू 3 अक्टूबर को पब्लिक के लिए खुलने जा रहा है।
एंकर निवेशकों ने दिखया जबरदस्त भरोसा
WeWork India Management ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि उसने 67 एंकर निवेशकों को ₹648 प्रति शेयर के मूल्य पर 2,08,06,548 इक्विटी शेयर आवंटित किए हैं। यह आवंटन कंपनी में निवेशकों के मजबूत भरोसे को दिखाता है। एंकर बुक में गोल्डमैन सैक्स, अशोका व्हाइटओक, एमंडि फंड्स, एलायंस ग्लोबल, और बीएनपी पारिबा फाइनेंशियल मार्केट्स जैसे कई बड़े अंतर्राष्ट्रीय निवेशक शामिल हुए। ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड, HDFC AMC, व्हाइटओक कैपिटल, 360 वन, मोतीलाल ओसवाल AMC, HDFC लाइफ इंश्योरेंस और एक्सिस म्यूचुअल फंड जैसे कई बड़े घरेलू संस्थागत निवेशक भी एंकर बुक के माध्यम से कंपनी में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदी है।
कंपनी ने बताया कि कुल आवंटन में से, ₹627.21 करोड़ मूल्य के 96.79 लाख शेयर 13 घरेलू म्यूचुअल फंडों को उनके 32 स्कीम्स के जरिए आवंटित किए गए हैं।
WeWork India के आईपीओ का प्राइस बैंड ₹615-₹648 प्रति शेयर है। आईपीओ 3 अक्टूबर को खुलकर 7 अक्टूबर को बंद होगा। यह इश्यू 4.6 करोड़ इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है। इसका मतलब है कि IPO से मिलने वाला पूरा पैसा मौजूदा शेयरधारकों को मिलेगा, न कि कंपनी को।प्रमोटर एम्बेसी बिल्डकॉन LLP 3.54 करोड़ शेयर बेचेगी, जबकि निवेशक 1 एरियल वे टेनेंट 1.08 करोड़ शेयर बेचेगी। वर्तमान में एम्बेसी बिल्डकॉन के पास 73.56% और 1 एरियल वे टेनेंट के पास 22.64% हिस्सेदारी है।
कैसा है कंपनी का पोर्टफोलियो?
फ्लेक्सिबल वर्कस्पेस सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली इस कंपनी के पास 68 ऑपरेशनल सेंटर्स में 1,14,077 डेस्क का एक बड़ा पोर्टफोलियो है, जिसका कुल लीज़ योग्य क्षेत्र 7.67 मिलियन वर्ग फुट है। जून 2025 तक, इसका 94% पोर्टफोलियो ग्रेड ए डेवलपमेंट्स में था।
कंपनी 8 अक्टूबर तक IPO शेयरों का अलॉटमेंट करेगी, और 10 अक्टूबर को WeWork के शेयरों का कारोबार स्टॉक एक्सचेंजों पर शुरू हो जाएगा। JM फाइनेंशियल, ICICI सिक्योरिटीज और जेफरीज इंडिया सहित पांच प्रमुख संस्थाएं इस IPO के लिए लीड मैनेजर हैं।