Get App

Suraksha Diagnostic IPO का प्राइस बैंड तय, 29 नवंबर को खुलने वाला है इश्यू

Suraksha Diagnostic IPO: OFS में सुरक्षा डायग्नॉस्टिक के प्रमोटर्स सोमनाथ चटर्जी, रितु मित्तल और सतीश कुमार वर्मा तीनों 21.32-21.32 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। निवेशक ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस 1.06 करोड़ शेयर बेचेगी। बाकी 21.32 लाख शेयर मुन्ना लाल केजरीवाल और संतोष कुमार केजरीवाल की ओर से बिक्री के लिए रखे जाएंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 26, 2024 पर 5:22 PM
Suraksha Diagnostic IPO का प्राइस बैंड तय, 29 नवंबर को खुलने वाला है इश्यू
Suraksha Diagnostic IPO: सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है

Suraksha Diagnostic IPO: सुरक्षा डायग्नोस्टिक लिमिटेड ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है। कंपनी ने पब्लिक इश्यू के लिए प्रति शेयर 420-441 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। यह आईपीओ 29 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा इसके जरिए 846.25 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 3 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। इस आईपीओ में नए शेयर जारी नहीं होंगे। इसमें मौजूदा शेयरहोल्डर्स की ओर से 1.91 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए होगी।

Suraksha Diagnostic IPO के बारे में

ओएफएस में सुरक्षा डायग्नॉस्टिक के प्रमोटर्स सोमनाथ चटर्जी, रितु मित्तल और सतीश कुमार वर्मा तीनों 21.32-21.32 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। निवेशक ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस 1.06 करोड़ शेयर बेचेगी। बाकी 21.32 लाख शेयर मुन्ना लाल केजरीवाल और संतोष कुमार केजरीवाल की ओर से बिक्री के लिए रखे जाएंगे। कंपनी ने 28 नवंबर को एंकर बुक के माध्यम से लगभग 253 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है।

वैश्विक निवेशक ऑर्बिमेड एशिया II मॉरीशस 33.35 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सुरक्षा डायग्नॉस्टिक में सबसे बड़ी शेयरहोल्डर है। कंपनी के प्रमोटर डॉ. सोमनाथ चटर्जी, रितु मित्तल और सतीश कुमार वर्मा के पास 44.02 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें