Credit Cards

Swiggy और PayU ने की इनवेस्टमेंट बैंकरों से मुलाकात, 2024 के मेगा IPOs के लिए तैयारियां की तेज

सॉफ्टबैंक के निवेश वाली फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) और प्रोसस के निवेश वाली डिजिटल पेमेंट कंपनी पेयू (PayU) ने पिछले सप्ताह कई इनवेस्टमेंट बैंकों के साथ बातचीत की। इस मामले से वाकिफ इंडस्ट्री के सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि दोनों कंपनियां 2024 में अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी में जोरो-शोरों से जुटी हैं

अपडेटेड Sep 11, 2023 पर 10:33 PM
Story continues below Advertisement
Swiggy अपने IPO से एक अरब डॉलर से अधिक जुटाने की तैयारी में है

सॉफ्टबैंक के निवेश वाली फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) और प्रोसस के निवेश वाली डिजिटल पेमेंट कंपनी पेयू (PayU) ने पिछले सप्ताह कई इनवेस्टमेंट बैंकों के साथ बातचीत की। इस मामले से वाकिफ इंडस्ट्री के सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि दोनों कंपनियां 2024 में अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी में जोरो-शोरों से जुटी हैं। इसी के तहत इन्होंने अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स को नियुक्ति करने के लिए हाल में कई इनवेस्टमेंट बैंकों के साथ बातचीत की।

एक सूत्र ने बताया, "स्विगी के IPO के लिए इनवेस्टमेंट बैंकों की वर्चुअल परेड हाल ही में 5 सितंबर को आयोजित की गई थी। उन्होंने 2022 की शुरुआत में इस प्रक्रिया को शुरू किया था, लेकिन बाद में उन्होंने इस योजना को टाल दिया क्योंकि वो IPO से पहले मुनाफे के स्तर पर अपने प्रदर्शन को सुधारना चाहता थे। हालांकि अब एक नए IPO टीम के साथ वह अब इस डील को नए नजरिए के साथ देखने के इरादे से आगे बढ़ रहे हैं।"

इससे पहले 8 मार्च, 2022 को मनीकंट्रोल ने एक रिपोर्ट में बताया था कि स्विगी अपने IPO से एक अरब डॉलर से अधिक जुटाने की तैयारी में है और उसने इसके लिए ICICIC सिक्योरिटीज और जेपी मॉर्गन को सलाहकार के रूप में शॉर्टलिस्ट किया है।


यह भी पढ़ें- निफ्टी@20,000: मार्च के बाद शुरू हुई तेजी में 50 में से 49 शेयरों ने निभाई अहम भूमिका

एक दूसरे व्यक्ति ने मनीकंट्रोल को बताया कि स्विगी की प्रतिद्वंदी कंपनी जोमैटो ने खुलासे के स्तर पर बहुत सुधार किया है (पिछले छह महीनों में कंपनी के शेयर की कीमत लगभग दोगुनी हो गई है) और आगे जाकर स्विगी को इसकी बराबरी करनी होगी।

एक तीसरे सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया, "PayU अपनी भारतीय इकाई का आईपीओ लाने की योजना बना रही है। पिछले सप्ताह दुबई में इसने इनवेस्टमेंट-बैंकरों से मुलाकात भी की थी। कंपनी की भारतीय इकाई पेमेंट और लेंडिंग दोनों बिजनेस में है और इसके IPO का अनुमानित साइज 1 अरब डॉलर होना चाहिए।"

PayU की सूचीबद्ध प्रतिद्वंद्वी कंपनी Paytm का मार्केट कैप इस समय करीब 57,355 करोड़ रुपये है और पिछले छह महीनों में इसके शेयरों का भाव लगभग 35 प्रतिशत बढ़ा है।

एक पांचवें व्यक्ति ने बताया कि एक्सिस कैपिटल, ICICI सिक्योरिटीज, कोटक महिंद्रा कैपिटल, SBI कैप्स, जेफरीज, सिटी, जेपी मॉर्गन, मॉर्गन स्टेनली, BofA सिक्योरिटीज कुछ ऐसे इनवेस्टमेंट-बैंक हैं, जिनके स्विगी और PayU के साथ IPO चर्चा में भाग लेने की संभावना है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।