Tata Tech IPO : करीब 19 साल बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) की एक और कंपनी टाटा टेक मार्केट में लिस्ट होने के लिए तैयार है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) 2004 में ग्रुप का आखिरी आईपीओ था। 3,042 करोड़ रुपये का यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर को खुलेगा। टाटा टेक इस हफ्ते लॉन्च होने वाले कुल पांच मेनबोर्ड आईपीओ में से एक है। ग्रे मार्केट की बात करें तो यहां इस आईपीओ का सबसे ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा है। ग्रे मार्केट एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है जहां लिस्टिंग तक आईपीओ शेयर खरीदे और बेचे जा सकते हैं।
ग्रे मार्केट में इस हफ्ते के आईपीओ का हाल
एनालिस्ट्स ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि ग्रे मार्केट में ग्लोबल इंजीनियरिंग सर्विस कंपनी टाटा टेक के शेयर 350 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी ने इश्यू के लिए 475-500 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। इस हिसाब से कंपनी के शेयर 850 रुपये प्रति शेयर के भाव पर उपलब्ध हैं। अगर इस भाव पर लिस्टिंग होती है तो निवेशकों को 70 फीसदी का बंपर मुनाफा होगा।
एक्सपर्ट्स ने इस मजबूत प्रीमियम का श्रेय कंपनी की हेल्दी फाइनेंशियल, उचित वैल्यूएशन, प्रोमिसिंग इंडस्ट्री आउटलुक के साथ भविष्य में पोटेंशियल ग्रोथ और टाटा ब्रांड को दिया। इसके अलावा, अनलिस्टेड मार्केट में गांधार ऑयल रिफाइनरी के शेयर करीब 34 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। फ्लेयर राइटिंग के शेयर करीब 20 फीसदी और IREDA के शेयर 19 फीसदी प्रीमियम पर उपलब्ध हैं। जबकि फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज अपर मूल्य बैंड से करीब 8 फीसदी प्रीमियम पर है।
टाटा टेक का ₹3,042.51 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22-24 नवंबर के बीच खुला रहेगा। इस इश्यू में 475-500 रुपये के प्राइस बैंड और 30 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकेंगे। इसका 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 35 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) और 15 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित है। इश्यू का 10 फीसदी टाटा मोटर्स के शेयरहोल्डर्स और 0.5 फीसदी हिस्सा टाटा टेक के एंप्लॉयीज के लिए आरक्षित है। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 30 नवंबर को फाइनल होगा और BSE, NSE पर 5 दिसंबर को एंट्री होगी। इस इश्यू के तहत ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिए शेयरहोल्डर्स 6,08,50,278 इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे जो कंपनी के कुल पेड-अप शेयर कैपिटल का करीब 15 फीसदी है।
टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी टाटा टेक ग्लोबल इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी है। यह वैश्विक ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (OEM) को टर्न्की सॉल्यूशंस समेत प्रोडक्ट डेवलपमेंट और डिजिटल सॉल्यूशंस ऑफर करती है। कंपनी एयरोस्पेस, ट्रांसपोर्टेशन और हैवी मशीनरी जैसे उद्योगों में क्लाइंट्स को सर्विस देती है। टाटा टेक के वित्तीय सेहत की बात करें इसकी रेवेन्यू और प्रॉफिट की ग्रोथ FY22 की तुलना में FY23 में धीमी रही। हालांकि इस पर कोई कर्ज नहीं है। FY23 में रेवेन्यू 25% बढ़कर 4,418 करोड़ रुपये और प्रॉफिट 63% बढ़कर 708 करोड़ रहा था। FY21-23 के दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 30 फीसदी, शुद्ध मुनाफा 61.5 फीसदी और EBITDA भी 46% की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ा।