Credit Cards

Toss The Coin SME IPO: 10 दिसंबर को खुलेगा एक और SME आईपीओ, प्राइस बैंड समेत तमाम डिटेल

Toss The Coin SME IPO: चेन्नई स्थित टॉस द कॉइन बी2बी टेक ऑर्गेनाइजेशन सहित क्लाइंट्स को कस्टम मेड मार्केटिंग सर्विसेज प्रदान करती है। कंपनी आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल मुख्य रूप से माइक्रोसर्विस एप्लिकेशन के डेवलपमेंट, नए ऑफिस खोलने और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी

अपडेटेड Dec 05, 2024 पर 5:23 PM
Story continues below Advertisement
Toss The Coin SME IPO: मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी टॉस द कॉइन लिमिटेड का आईपीओ 10 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है।

Toss The Coin SME IPO: मार्केटिंग कंसल्टिंग कंपनी टॉस द कॉइन लिमिटेड का आईपीओ 10 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। पब्लिक इश्यू के लिए 172-182 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी का इरादा आईपीओ के जरिए 9.17 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 12 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा। टॉस द कॉइन के शेयरों में ट्रेडिंग 17 दिसंबर से BSE SME पर शुरू होगी।

Toss The Coin SME IPO के बारे में

इस आईपीओ में 5.04 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं, इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कोई बिक्री नहीं होगी। इसका मतलब है कि आईपीओ से होने वाली पूरी आय कंपनी को जाएगी। नेट पब्लिक इश्यू साइज का आधा हिस्सा (मार्केट मेकर के हिस्से को छोड़कर) क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए और शेष 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित किया गया है। खुदरा निवेशक मिनिमम 600 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। इस हिसाब से उन्हें कम से कम 1,09,200 रुपये का निवेश करना होगा।


Toss The Coin कहां करेगी फंड का इस्तेमाल

चेन्नई स्थित टॉस द कॉइन बी2बी टेक ऑर्गेनाइजेशन सहित क्लाइंट्स को कस्टम मेड मार्केटिंग सर्विसेज प्रदान करती है। कंपनी आईपीओ से होने वाली आय का इस्तेमाल मुख्य रूप से माइक्रोसर्विस एप्लिकेशन के डेवलपमेंट, नए ऑफिस खोलने और वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए करेगी। इसके अलावा, शेष राशि का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

दिसंबर को छठा SME IPO

बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू के लिए मर्चेंट बैंकर की भूमिका निभा रही है। यह चालू महीने में SME सेगमेंट में पब्लिक इश्यू लॉन्च करने वाली छठी कंपनी है। इससे पहले पर्पल यूनाइटेड सेल्स, जंगल कैंप्स इंडिया, धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस, एमराल्ड टायर मैन्युफैक्चरर्स और निसस फाइनेंस सर्विसेज ने भी इस इश्यू लॉन्च किया है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।