Transrail Lighting IPO: ट्रांसरेल लाइटिंग के आईपीओ को आज 19 दिसंबर को निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन ही यह पब्लिक इश्यू 2.07 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इस आईपीओ को कुल 2.88 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि ऑफर पर 1.39 करोड़ शेयर हैं। इस आईपीओ में रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा दांव लगाया है। इश्यू के लिए 410-432 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी का इरादा 838.91 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 23 दिसंबर तक निवेश का मौका रहेगा।
