Uniparts India IPO Listing: यूनीपार्ट्स इंडिया के शेयरों की सोमवार 12 दिसंबर को लिस्टिंग है। इसके 836 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों का बेहतर रिस्पांस मिला था और यह इश्यू 25 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। हालांकि ग्रे मार्केट में इसके शेयर कुछ फीके हुए है। जिस दिन आईपीओ खुला था, यानी 28 नवंबर को इसके शेयर 140 रुपये की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे थे लेकिन अब यह 54 रुपये की जीएमपी पर है। हालांकि बाजार के जानकारों के मुताबिक जीएमपी से लिस्टिंग का कोई लेना-देना नहीं है। कंपनी के शेयरों की शुरुआत उसके फंडामेंटल और उस दिन बाजार की परिस्थिति के हिसाब से होती है।
Uniparts India IPO के बारे में डिटेल्स
यूनीपार्ट्स इंडिया का 836 करोड़ रुपये का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का था यानी इस इश्यू के तहत कोई भी नया शेयर नहीं जारी हुआ है। यह इश्यू 25.32 गुना सब्सक्राइब हुआ था और खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा महज 4.63 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) का हिस्सा 67.14 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (NII) के लिए आरक्षित हिस्सा 17.86 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस इश्यू के तहत आईपीओ निवेशकों को 577 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। यह इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए 30 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच खुला था।
कंपनी के बारे में डिटेल्स
इंजीनियर्ड सिस्टम्स और सॉल्यूशंस बनाने वाली यूनिपार्ट्स इंडिया का कारोबार 25 देशों में फैला हुआ है। यह कृषि और CFM (कंस्ट्रक्शन, फॉरेस्ट्री और माइनिंग) के लिए प्रोडक्ट तैयार करती है। इसके प्रोडक्ट की बात करें तो यह 3-प्वाइंट लिंकेज सिस्टम्स (3PL) और प्रेसिशन मशीन्ड पार्ट्स (PMP) के साथ-साथ फैब्रिकेशंस और हाइड्रॉलिक सिलिंडर्स या इसके कंपोनेंट्स इत्यादि बनाती है। इसके लुधियाना में दो, विशाखापत्तनम में एक और नोएडा में दो प्लांट हैं। इसके अलावा कंपनी का एक प्लांट अमेरिका के आयोवा (Iowa) में स्थित है।