Upcoming IPO: अगले हफ्ते आएंगे 4 आईपीओ, 15 कंपनियों की होगी लिस्टिंग; जानिए डिटेल

Upcoming IPO: अगले हफ्ते IPO मार्केट में चार नए इश्यू खुलेंगे और 15 कंपनियां लिस्ट होंगी। मेनबोर्ड और SME दोनों से सेगमेंट में हलचल बनी रहेगी। बड़े ऑफर्स, GMP ट्रेंड और लिस्टिंग एक्टिविटी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ा रहे हैं। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Dec 14, 2025 पर 11:21 PM
Story continues below Advertisement
अगले हफ्ते SME सेगमेंट में भी 10 नई कंपनियां लिस्ट होंगी।

Upcoming IPO: 15 दिसंबर से शुरू हो रहा हफ्ता IPO मार्केट के लिए हलचल भरा रहेगा। लेकिन, नई लिस्टिंग की संख्या पिछले हफ्ते की तुलना में काफी कम होगी। जहां पिछले हफ्ते 15 IPO आए थे, जिनका साइज 14,800 करोड़ रुपये था।, वहीं इस हफ्ते सिर्फ चार IPO लॉन्च होंगे जिनका कुल साइज लगभग 830 करोड़ रुपये है। इससे साफ है कि मार्केट एक्टिव तो है, लेकिन ऑफर की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई है।

KSH International: मेनबोर्ड का इकलौता IPO

इस हफ्ते मेनबोर्ड से सिर्फ एक ही IPO आएगा - KSH International का। मैग्नेट वाइंडिंग वायर बनाने वाली यह कंपनी 16 दिसंबर को 710 करोड़ रुपये का IPO खोलेगी। इसका प्राइस बैंड 365-384 रुपये प्रति शेयर है। इसमें 420 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 290 करोड़ रुपये का OFS शामिल है। यह आने वाले हफ्ते में मेनबोर्ड का इकलौता और सबसे बड़ा ऑफर होगा।


SME सेगमेंट के तीन पब्लिक इश्यू

इस हफ्ते SME प्लेटफॉर्म से तीन IPO खुलेंगे। Neptune Logitek अपना 47 करोड़ रुपये का IPO 15 दिसंबर से खोलेगा, जिसका ऑफर प्राइस 126 रुपये है।

इसके बाद 17 दिसंबर को Global Ocean Logistics India 30.4 करोड़ रुपये और MARC Technocrats 42.6 करोड़ रुपये का IPO लॉन्च करेंगे। दोनों के प्राइस बैंड क्रमशः 74-78 रुपये और 88-93 रुपये रखे गए हैं। SME में लगातार एक्टिविटी जारी है और निवेशकों की दिलचस्पी भी बनी हुई है।

ICICI Prudential AMC का 10,603 करोड़ का ऑफर

इस हफ्ते बाजार की सबसे बड़ी हलचल ICICI Prudential AMC के IPO की क्लोजिंग होगी, जो 16 दिसंबर को बंद होगा। यह देश की दूसरी सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है।

पहले दिन इसे 72 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला, जिसमें सबसे ज्यादा बिडिंग QIB की तरफ से आई। यह IPO मेनबोर्ड पर इस महीने की सबसे हाई-प्रोफाइल लिस्टिंग मानी जा रही है।

SME के कई इश्यू अगले हफ्ते बंद होंगे

SME सेगमेंट में भी अगले हफ्ते कई ऑफर क्लोज होंगे। Pajson Agro India और HRS Aluglaze की बिडिंग 15 दिसंबर को बंद होगी।

वहीं, Ashwini Container Movers, Exim Routes और Stanbik Agro की विंडो 16 दिसंबर तक खुली रहेगी। इससे साफ है कि SME मार्केट में लिस्टिंग और सब्सक्रिप्शन दोनों की हलचल लगातार जारी है।

अगले हफ्ते 15 कंपनियों की लिस्टिंग

अगले हफ्ते एक्सचेंज पर 15 नई कंपनियां ट्रेडिंग शुरू करेंगी, जिनमें पांच मेनबोर्ड से होंगी। 15 दिसंबर को Wakefit Innovations और Corona Remedies की लिस्टिंग होगी।

17 दिसंबर को Park Medi World और Nephrocare Health Services आएंगी। इसके बाद 19 दिसंबर को ICICI Prudential AMC अपनी मेनबोर्ड एंट्री करेगी।

ग्रे मार्केट प्रीमियम का हाल

ग्रे मार्केट में Corona Remedies का प्रीमियम सबसे ज्यादा करीब 30 प्रतिशत बताया जा रहा है। ICICI Prudential AMC भी 10 प्रतिशत से ऊपर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है।

Wakefit Innovations, Park Medi World और Nephrocare Health Services के GMP 2 से 7 प्रतिशत के बीच हैं। यह संकेत देता है कि बाजार में चुनिंदा लिस्टिंग को लेकर उत्साह मजबूत है।

SME पर भी 10 कंपनियों की एंट्री

अगले हफ्ते SME सेगमेंट में भी 10 नई कंपनियां लिस्ट होंगी। इनमें KV Toys India, Prodocs Solutions और Riddhi Display Equipments 15 दिसंबर को मार्केट में आएंगी। इसके बाद 17 दिसंबर को Unisem Agritech और Shipwaves Online की लिस्टिंग होगी।

हफ्ते के अंतिम हिस्से में Pajson Agro India, HRS Aluglaze, Stanbik Agro, Exim Routes और Ashwini Container Movers 18 और 19 दिसंबर को बाजार में डेब्यू करेंगी।

Hit and Flop IPO of 2025: इन स्टॉक्स की लिस्टिंग पर पहले ही पैसा हुआ डबल, तो इन्होंने 45% डुबो दी पूंजी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।