Urban Company IPO: 108 गुना से ज्यादा हुआ था सब्सक्राइब, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए अलॉटमेंट से लिस्टिंग तक की पूरी जानकारी

Urban Company IPO: कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार, 15 सितंबर को फाइनल होगा। चूंकि आईपीओ ओवरसब्सक्राइब हो चुका है, इसलिए बहुत से निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे। अलॉटमेंट होते ही निवेशकों को उनकी बिड की स्थिति के बारे में जानकारी मिल जाएगी। इसकी लिस्टिंग बुधवार, 17 सितंबर को होगी

अपडेटेड Sep 14, 2025 पर 4:24 PM
Story continues below Advertisement
इस आईपीओ के रिटेल निवेशकों के हिस्से को 41.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला

Urban Company IPO: होम और ब्यूटी सर्विसेज प्लेटफॉर्म Urban Company के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला। शुक्रवार को बोली के आखिरी दिन यह आईपीओ 108.98 गुना से भी ज्यादा सब्सक्राइब हुआ। अब सभी निवेशकों को इसके अलॉटमेंट का बेसब्री से इंतजार है, जो सोमवार, 15 सितंबर को होने वाला है। आइए आपको बताते हैं इस आईपीओ की पूरी डिटेल और कैसे चेक कर सकते हैं अपना अलॉटमेंट स्टेटस।

किस कैटेगरी में कितन हुआ सब्सक्राइब?

अर्बन कंपनी के आईपीओ में सभी कैटेगरी के निवेशकों ने भारी दिलचस्पी दिखाई। योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) का हिस्सा 147.35 गुना सब्सक्राइब हुआ, जो सबसे ज्यादा है। गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के हिस्से को 77.82 गुना और रिटेल निवेशकों के हिस्से को 41.49 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।


अलॉटमेंट और लिस्टिंग की तारीख

अर्बन कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट सोमवार, 15 सितंबर को फाइनल होगा। चूंकि आईपीओ ओवरसब्सक्राइब हो चुका है, इसलिए बहुत से निवेशकों को शेयर नहीं मिलेंगे। अलॉटमेंट होते ही निवेशकों को उनकी बिड की स्थिति के बारे में जानकारी मिल जाएगी। बता दें कि इसकी लिस्टिंग बुधवार, 17 सितंबर को होगी।

क्या है GMP का हाल?

इस आईपीओ के भारी डिमांड का असर इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में भी साफ दिख रहा है। बोली शुरू होने के पहले दिन जो जीएमपी ₹39 था, वह अब बढ़कर ₹56 हो गया है। इस जीएमपी के हिसाब से Urban Company के शेयर ₹103 के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 54.37% के भारी प्रीमियम के साथ ₹159 पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी इसकी लिस्टिंग पर निवेशकों को बंपर मुनाफा होने की संभावना है।

अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें?

अलॉटमेंट फाइनल होने के बाद आप इन वेबसाइट्स पर स्टेटस चेक कर सकते हैं:

BSE की वेबसाइट पर:

  • BSE की वेबसाइट पर जाएं: https://www.bseindia.com/publicissue.html
  • ‘Issue Type’ में ‘Equity’ चुनें और ‘Issue Name’ में ‘Urban Company Ltd’ चुनें।
  • अपना एप्लीकेशन नंबर या पैन नंबर डालें।
  • ‘I am not a robot’ पर क्लिक करके ‘Search’ करें।
  • अब आपका अलॉटमेंट स्टेटस दिखेगा

अन्य वेबसाइट्स पर:

आप रजिस्ट्रार Link Intime के पोर्टल पर भी सीधे जाकर स्टेटस चेक कर सकते हैं: https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html

इसके अलावा, आप NSE की वेबसाइट पर भी अपने बिड स्टेटस को वेरिफाई कर सकते हैं: https://www.nseindia.com/invest/check-trades-bids-verify-ipo-bids

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

First Published: Sep 14, 2025 4:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।