Urban Company IPO: आज होगा अलॉटमेंट फाइनल, लेटेस्ट GMP के साथ जानिए स्टेटस चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Urban Company IPO: अर्बन कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। NSE के आंकड़ों के अनुसार, QIBs की कैटेगरी में यह 140.20 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 74.04 गुना, और रिटेल निवेशकों के लिए 39.25 गुना सब्सक्राइब हुआ

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 4:00 PM
Story continues below Advertisement
Urban Company IPO: अर्बन कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी।

Urban Company IPO: ऑनलाइन मार्केटप्लेस Urban Company के आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट आज, यानी 15 सितंबर को होने की उम्मीद है। बोली लगाने के बाद अब निवेशकों को बेसब्री से इस बात का इंतजार है कि उन्हें शेयर मिलेंगे या नहीं। कंपनी का यह आईपीओ कुल मिलाकर 103.63 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के अनुसार, कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग मजबूत प्रीमियम पर होने के संकेत मिल रहे हैं। वहीं कंपनी के शेयर 17 सितंबर को BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे। आइए आपको बताते हैं क्या है लेटेस्ट GMP और कैसे चेक कर सकते हैं अपना अलॉटमेंट स्टेटस।

आपको बता दें कि इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। NSE के आंकड़ों के अनुसार, QIBs की कैटेगरी में यह 140.20 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 74.04 गुना, और रिटेल निवेशकों के लिए 39.25 गुना सब्सक्राइब हुआ। इस पब्लिक इश्यू का प्राइस बैंड ₹98 से ₹103 प्रति शेयर तय किया गया था, जिसके जरिए कंपनी ने ₹1,900 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है।

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस


अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, कंपनी 16 सितंबर को पात्र निवेशकों के डीमैट खातों में शेयर क्रेडिट करना शुरू करेगी और उसी दिन असफल बोली लगाने वालों को रिफंड भी शुरू कर देगी। निवेशक तीन तरीकों से अपने शेयरों का अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

1- BSE की वेबसाइट पर स्टेटस कैसे चेक करें

  • सबसे पहले BSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • पेज खुलने के बाद, ‘Issue Type’ में ‘Equity’ चुनें।
  • इसके बाद, ‘Issue Name’ में ‘Urban Company Ltd’ को सेलेक्ट करें।
  • अब, अपना एप्लिकेशन नंबर या PAN दर्ज करें।
  • आखिर में, ‘I am not robot’ पर टिक करें और ‘Search’ बटन पर क्लिक करें।
  • आपका अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

2- NSE की वेबसाइट पर स्टेटस ऐसे चेक करें

  • NSE की आधिकारिक वेबसाइट पर IPO अलॉटमेंट स्टेटस पेज पर जाएं।
  • अब, ‘Equity and SME IPO bids’ को चुनें।
  • ‘Issue Name’ ड्रॉपडाउन मेनू से ‘Urban Company Limited’ को चुनें।
  • अपना PAN और एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें।
  • Submit पर क्लिक करें।
  • आपका अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

3- रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर स्टेटस चेक

  • Urban Company IPO के रजिस्ट्रार, MUFG Intime India Pvt. Ltd. की वेबसाइट पर जाएं।
  • ‘Select Company’ ड्रॉपडाउन मेनू में ‘Urban Company Limited’ चुनें।
  • अब, PAN, एप्लिकेशन नंबर, DP ID या अकाउंट नंबर में से कोई एक विकल्प चुनें।
  • चुने गए विकल्प के अनुसार अपना विवरण दर्ज करें।
  • आखिर में Search पर क्लिक करें।
  • आपका अलॉटमेंट स्टेटस स्क्रीन पर आ जाएगा।

कितना है लेटेस्ट GMP?

IPO मार्केट के विशेषज्ञों के अनुसार, Urban Company IPO का जीएमपी आज ₹68.5 प्रति शेयर है। इसका मतलब है कि अनलिस्टेड मार्केट में इसके शेयर, इश्यू प्राइस से ₹68.5 अधिक पर कारोबार कर रहे हैं। यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को बंपर मुनाफा मिलने की उम्मीद है। कंपनी के शेयर 17 सितंबर को BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे

Urban Company IPO: अर्बन कंपनी के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। NSE के आंकड़ों के अनुसार, QIBs की कैटेगरी में यह 140.20 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 74.04 गुना, और रिटेल निवेशकों के लिए 39.25 गुना सब्सक्राइब हुआ

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

Tags: #IPO

First Published: Sep 15, 2025 3:17 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।