Urban Company IPO: अर्बन कंपनी ने 80% घटाया अपने IPO का साइज, ₹528 करोड़ जुटाने की मिली मंजूरी

Urban Company IPO: गुरुग्राम की होम सर्विसेज स्टार्टअप अर्बन कंपनी (Urban Company) ने शेयर बाजार में उतरने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा लिया है। कंपनी को अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि, पहले जहां यह आईपीओ लगभग 3,000 करोड़ रुपये का होने वाला था, वहीं अब इसका साइज करीब 80 फीसदी घटाकर 528 करोड़ रुपये कर दिया गया है

अपडेटेड Apr 16, 2025 पर 10:35 AM
Story continues below Advertisement
Urban Company का अनुमानित वैल्यूएशन 2.5 से 2.8 अरब डॉलर के बीच हो सकता है

Urban Company IPO: गुरुग्राम की होम सर्विसेज स्टार्टअप अर्बन कंपनी (Urban Company) ने शेयर बाजार में उतरने की दिशा में एक बड़ा कदम उठा लिया है। कंपनी को अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि, पहले जहां यह आईपीओ लगभग 3,000 करोड़ रुपये का होने वाला था, वहीं अब इसका साइज करीब 80 फीसदी घटाकर 528 करोड़ रुपये कर दिया गया है। यह जानकारी हमारे सहयोगी CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से दी है।

बाजार की अस्थिरता के चलते साइज में बड़ी कटौती

अर्बन कंपनी ने शेयर बाजार में जारी मौजूदा ्उठापटक को ध्यान में रखते हुए अपने IPO का साइज घटाने का फैसला किया है। कंपनी अब मई 2025 तक SEBI के पास अपना ड्राफ्ट पेपर्स (DRHP) दाखिल करने की योजना बना रही है। इसके अलावा, कुछ चुनिंदा निवेशकों के साथ प्री-IPO प्लेसमेंट की भी संभावना जताई जा रही है, जिससे पब्लिक इश्यू का साइज और घट सकता है।

कंपनी का वैल्यूएशन 2.5 से 2.8 अरब डॉलर के बीच


इस प्रस्तावित IPO में कंपनी नए शेयर जारी करने के साथ-साथ मौजूदा निवेशकों की ओर से हिस्सेदारी की बिक्री भी शामिल करेगी। बाजार सूत्रों के अनुसार, Urban Company का अनुमानित वैल्यूएशन 2.5 से 2.8 अरब डॉलर के बीच हो सकता है। कंपनी ने इस प्रक्रिया के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, गोल्डमैन सैक्स और मॉर्गन स्टैनली को लीड इनवेस्टमेंट बैंकर्स नियुक्त किया है।

भारत में 90% से ज्यादा रेवेन्यू, घाटा घटा

Urban Company एक तकनीक आधारित प्लेटफॉर्म है, जो ग्राहकों को स्किल्स प्रोफेशनल्स से जोड़ता है। यह कंपनी भारत के अलावा UAE, सिंगापुर, सऊदी अरब और ऑस्ट्रेलिया में भी सेवाएं देती है। इसके अंतर्गत ब्यूटी और वेलनेस, होम क्लीनिंग, अप्लायंस रिपेयर, पेस्ट कंट्रोल, होम डेकोर और कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (जैसे Native RO वाटर प्यूरिफायर और स्मार्ट लॉक्स) जैसी सेवाएं शामिल हैं।

FY24 में कंपनी की आय 827 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले साल के मुकाबले 30% अधिक है। इसमें से लगभग 90 फीसदी या 738 करोड़ रुपये का रेवेन्यू भारत से आया। कंपनी ने अपने FY23 के 312 करोड़ रुपये के घाटे को घटाकर FY24 में 93 करोड़ रुपये कर लिया है।

FY23 में कंपनी की कुल आय का 496 करोड़ रुपये या 77.9% हिस्सा होम सर्विसेस (क्लीनिंग, रिपेयर आदि) से आया। वहीं 22.1% (₹141 करोड़) हिस्सेदारी प्रोडक्ट्स से थी, जिसमें Native RO प्रमुख रहा।

नए प्रोडक्ट्स और डिवर्सिफिकेशन की ओर कदम

पारंपरिक रूप से अर्बन कंपनी की सबसे बड़ी वर्टिकल ब्यूटी और वेलनेस रही है, लेकिन अब स्मार्ट लॉक्स और वाल पैनल्स जैसी नई कैटेगरीज भी तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। खास बात यह है कि लॉन्च के बाद से अब तक 1 लाख से ज्यादा वॉल पैनल इंस्टॉलेशन हो चुके हैं। Native RO भी कंपनी के रेवेन्यू में तेजी से इजाफा कर रहा है।

इसके साथ ही, कंपनी ने "Insta Maids" जैसे क्विक-कॉमर्स होम क्लीनिंग सर्विसेज और सस्टेनेबल डेकोर की ओर भी रुख किया है, जो इसके डाइवर्सिफिकेशन स्ट्रैटेजी का हिस्सा है।

यह भी पढ़ें- धोनी की CSK ने कैसे LIC को दिलाया 529% मुनाफा, 5 साल में बंपर रिटर्न, जानिए पूरी कहानी

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

Tags: #IPO

First Published: Apr 16, 2025 10:35 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।