Credit Cards

Vaibhav Jewellers IPO: कंपनी ने 8 एंकर निवेशकों से ₹81 करोड़ जुटाए, 22 सितंबर को खुल रहा इसका आईपीओ

Vaibhav Jewellers IPO: मनोज वैभव जेम्स 'एन' ज्वैलर्स ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर खुलने से एक दिन पहले ही गुरुवार 21 सितंबर को एंकर निवेशकों से करीब 81.06 करोड़ रुपये जुटा लिए। आंध्र प्रदेश मुख्यालय वाली कंपनी ने बताया कि उसके इश्यू में कुल 8 एंकर निवेशकों ने निवेश किया

अपडेटेड Sep 21, 2023 पर 11:05 PM
Story continues below Advertisement
Vaibhav Jewellers IPO: वैभव ज्वैलर्स की मौजूदगी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में है

Vaibhav Jewellers IPO: मनोज वैभव जेम्स 'एन' ज्वैलर्स ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर खुलने से एक दिन पहले ही गुरुवार 21 सितंबर को एंकर निवेशकों से करीब 81.06 करोड़ रुपये जुटा लिए। आंध्र प्रदेश मुख्यालय वाली कंपनी ने बताया कि उसके इश्यू में कुल 8 एंकर निवेशकों ने निवेश किया। इसमें क्वांटम-स्टेट इन्वेस्टमेंट फंड, टैनो इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज फंड, नेक्सस ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड, कोयस ग्लोबल अपॉर्चुनिटीज फंड, नियोमाइल ग्रोथ फंड, AG डायनेमिक फंड्स, छत्तीसगढ़ इन्वेस्टमेंट्स और एमिनेंस ग्लोबल फंड शामिल हैं।

वैभव ज्वैलर्स ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया कि उसने इन एंकर निवेशकों को कुल 37,70,160 शेयर आवंटित किया है। ये शेयर 215 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लॉन्च किए गए हैं। यह इसके आईपीओ का ऊपरी प्राइस बैंड है।

आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में मौजूदगी वाली यह हाइपरलोकल ज्वैलरी रिटेल चेन ऊपरी प्राइस बैंड पर अपने IPO के जरिए 270.2 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है। कंपनी के IPO में 210 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू शामिल है। वहीं बाकी 60.2 करोड़ रुपये के 28 लाख शेयरों को कंपनी की प्रमोटर ग्रांधी भारत मल्लिका रत्ना कुमारी (HUF) की ओर से बिक्री के लिए रखा जाएगा।


यह भी पढ़ें- Stock Markets: तीन दिन में 1,300 अंक लुढ़का सेंसेक्स, आखिर कब रुकेगी शेयर बाजार में जारी गिरावट? जानें

कंपनी ने IPO का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित रखा है। इसके अलावा, इश्यू साइज का 15 प्रतिशत हिस्सा उच्च नेटवर्थ वाले व्यक्तियों (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स) के लिए और बाकी 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। निवेशक न्यूनतम 69 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 69 शेयरों के मल्टीप्लाई में इस IPO के लिए बोली लगा सकते हैं।

वैभव ज्वैलर्स की मौजूदगी आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में है। 8 कस्बों और 2 शहरों में इसके 13 शोरूम हैं, जिनमें दो फ्रेंचाइजी शोरूम भी शामिल हैं। यह पूरी तरह से प्रमोटर्स के स्वामित्व वाली कंपनी है। बीएसई और एनएसई पर इसके शेयरों की लिस्टिंग 6 अक्टूबर को होने की उम्मीद है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।