Valiant Laboratories IPO : 27 सितंबर को खुलेगा इश्यू, प्रति शेयर 133-140 रुपये का प्राइस बैंड तय

Valiant Laboratories IPO : इस आईपीओ के तहत 1.08 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। इसके लिए कंपनी ने 133-140 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। निवेशकों के पास इसमें 3 अक्टूबर तक निवेश का मौका होगा

अपडेटेड Sep 23, 2023 पर 4:08 PM
Story continues below Advertisement
Valiant Laboratories IPO : 27 सितंबर को खुलेगा इश्यू खुलने वाला है।

Valiant Laboratories IPO : फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट्स बनाने वाली कंपनी वैलिएंट लेबोरेटरीज का आईपीओ 27 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। इस आईपीओ के तहत 1.08 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और इसमें ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत कोई बिक्री नहीं होगी। इसके लिए कंपनी ने 133-140 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड रखा है। निवेशकों के पास इसमें 3 अक्टूबर तक निवेश का मौका होगा। वहीं, एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू एक दिन पहले यानी 26 सितंबर को खुलेगा।

आईपीओ से जुड़ी डिटेल

वैलिएंट लेबोरेटरीज अपर प्राइस बैंड पर आईपीओ के माध्यम से 152.46 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। निवेशक कम से कम 105 इक्विटी शेयरों और उसके बाद इसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। इसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को कम से कम 14700 रुपये (105 शेयर) का निवेश करना होगा।


आईपीओ का टोटल इश्यू साइज 5,45,77,464 शेयर है। इनमें से 50 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 15 फीसदी नॉ-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किया गया है।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

इश्यू से प्राप्त फंड का इस्तेमाल इसकी सब्सिडियरी कंपनी वैलियंट एडवांस्ड साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से गुजरात में स्पेशियलिटी केमिकल के लिए एक मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी स्थापित करने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, सब्सिडियरी कंपनी की वर्किंग कैपिटल जरूरतों और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए भी खर्च किया जाएगा।

जरूरी डेट्स

सब्सक्रिप्शन के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 5 अक्टूबर को किया जाएगा। असफल निवेशकों के लिए रिफंड की प्रक्रिया 6 अक्टूबर को शुरू हो जाएगी। शेड्यूल के मुताबिक 6 अक्टूबर को सफल निवेशकों के डीमैट अकाउंट में शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, कंपनी की शेयर लिस्टिंग 9 अक्टूबर को होगी।

कंपनी के बारे में

वैलिएंट लैबोरेटरीज एक एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट्स या बल्क ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जिसका फोकस पेरासिटामोल बनाने पर है। इस दवाई का उपयोग सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, गठिया, पीठ दर्द, दांत दर्द, सर्दी और बुखार के इलाज में किया जाता है। कंपनी का स्वामित्व धनवल्लभ वेंचर्स एलएलपी सहित प्रमोटरों के पास है, जिनकी 62.5 फीसदी हिस्सेदारी है। कंपनी में प्रमोटर शांतिलाल शिवजी वोरा और संतोष शांतिलाल वोरा की 10.01 फीसदी हिस्सेदारी है। बीएसई और एनएसई पर लिस्ट एंटिटी वैलेंट ऑर्गेनिक्स 73.15 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ धनवल्लभ वेंचर्स एलएलपी की प्रमोटर है।

Shubham Singh Thakur

Shubham Singh Thakur

Tags: #IPO

First Published: Sep 23, 2023 4:08 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।