Vedant Fashions IPO: मान्यवर की प्रमोटर कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड तय, जानिए क्या है GMP

Vedant Fashions का IPO 4 फरवरी को खुलेगा और 8 फरवरी को बंद होगा

अपडेटेड Jan 29, 2022 पर 1:28 PM
Story continues below Advertisement
Vedant Fashions के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 105 रुपए चल रहा है

Vedant Fashions IPO: मान्यवर ब्रांडनेम से पारंपरिक पोशाक बनाने वाली कंपनी Vedant Fashions का इश्यू 4 फरवरी को खुल रहा है। कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 824-866 रुपए तय किया है। Vedant Fashions इस IPO से 3149 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। एंकर इनवेस्टर्स के लिए इश्यू 3 फरवरी को खुलेगा।

Vedant Fashions का IPO 4 फरवरी को खुलेगा और 8 फरवरी को बंद होगा। कंपनी 36,364,838 इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल में जारी करेगी। कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर्स इश्यू अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। कंपनी के प्रमोटर्स रवि मोदी, शिल्पी मोदी और रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट हैं।

क्या चल रहा है ग्रे मार्केट प्रीमियम?


बाजार के जानकारों के मुताबिक, Vedant Fashions के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम 105 रुपए चल रहा है। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 16 फरवरी 2022 को हो सकती है।

Budget 2022: एक आईपीओ से तय होगा डिसइन्वेस्टमेंट का दो साल का फ्यूचर

Vedant Fashions मेंस वेडिंग एंड सेलिब्रेशन वीयर सेगमेंट में यह भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी का फ्लैगशिप ब्रांड मान्यवर ब्रांडेड वेडिंग एंड सेलिब्रेशन वीयर मार्केट की लीडर है। इसकी मौजूदगी देश भर में है। इस ग्रुप के दूसरे ब्रांड्स में त्वमेव (Twamev), मंथन (Manthan), मोहे (Mohey) और मेबाज (Mebaz) शामिल हैं।

एक्सिस कैपिटल, इडलवाइज फाइनेंशियल सर्विसेज, ICICI सिक्योरिटीज, IIFL सिक्योरिटीज और कोटक महिंद्रा कैपिटल इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। KFintech प्राइवेट लिमिटेड इसकी रजिस्ट्रार कंपनी है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।