Veranda Learning IPO: एजुकेशन सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली वेरांडा लर्निंग (Veranda Learning) का इश्यू 29 मार्च को खुला और 31 मार्च को बंद होगा। दूसरे दिन खत्म होने तक Veranda Learning IPO 1.31 गुना सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल इनवेस्टर्स इस इश्यू में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैंं। यही वजह है कि छोटे निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्से में 7 गुना बोली लगी है। जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (HNI) ने अपने रिजर्व पोर्शन में 106% बोली लगाई है। वहीं क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा सिर्फ 28% सब्सक्राइब हो पाया है।
हालांकि ब्रोकरेज हाउस कहना है कि इश्यू प्राइस ज्यादा होने की वजह से निवेशक बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।
चेन्नई की इस लर्निंग सॉल्यूशन कंपनी के 1.17 करोड़ शेयरों के बदले 87.53 लाख शेयरों की बोली लगी है। पहले कंपनी इश्यू के जरिए 1.45 करोड़ शेयर बेचने वाली थी लेकिन बाद में इश्यू साइज घटाकर 1.17 करोड़ कर दिया गया।
Veranda Learning के शेयरों की लिस्टिंग अभी ग्रे मार्केट में नहीं हो रही है। पिछले कुछ समय से बाजार में उतारचढ़ाव रहने और यह इश्यू महंगा होने के कारण ग्रे मार्केट में इसकी ट्रेडिंग शुरू नहीं हुई है।
कंपनी का इश्यू प्राइस 130-137 रुपए है। Veranda Learning की योजना अपने IPO से 200 करोड़ रुपए जुटाने की है।
Veranda Learning के IPO की लिस्टिंग BSE और NSE पर 7 अप्रैल को हो सकती है।
कहां होगा फंड का इस्तेमाल
कंपनी इश्यू से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, एडुरेका (Edureka) के अधिग्रहण के पेमेंट में करेगी। इसके साथ ही फंड का कुछ इस्तेमाल ग्रोथ बढ़ाने में किया जाएगा।
Veranda Learning प्रतियोगिता परीक्षाओं, प्रोफेशनल कोर्स कराने, परीक्षा से जुड़े कोर्स और शॉर्ट टर्म अपस्किलिंग और रीस्किलिंग के कोर्स करवाती है।