Credit Cards

Vikran Engineering IPO: आज खुलेगा आईपीओ, लगातार बढ़ रहा है GMP, निवेश से पहले जानिए पूरी डिटेल

Vikran Engineering IPO: विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड का IPO 26 अगस्त से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। इस आईपीओ का साइज ₹772 करोड़ का है, जिसमें ₹721 करोड़ का फ्रेश इश्यू और ₹51 करोड़ का ऑफर फॉर सेल शामिल है

अपडेटेड Aug 26, 2025 पर 7:10 AM
Story continues below Advertisement
यह IPO 26 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है और इसे 29 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा

Vikran Engineering IPO: इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) फर्म विक्रान इंजीनियरिंग लिमिटेड का IPO आज यानी मंगलवार, 26 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। यह इश्यू शुक्रवार, 29 अगस्त को बंद होगा। आईपीओ खुलने से पहले ही विक्रान इंजीनियरिंग के ग्रे मार्केट प्राइस में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आइए आपको बताते हैं आईपीओ की पूरी डिटेल और कितना है लेटेस्ट GMP।

विक्रान इंजीनियरिंग IPO की पूरी जानकारी

  • इश्यू खुलने की तारीख: 26 अगस्त
  • इश्यू बंद होने की तारीख: 29 अगस्त
  • प्राइस बैंड: ₹92 से ₹97 प्रति शेयर
  • लॉट साइज: 148 शेयर
  • कुल इश्यू का साइज: ₹772 करोड़ (₹721 करोड़ का फ्रेश इश्यू + ₹51 करोड़ का OFS)
  • अलॉटमेंट फाइनल होने की तारीख: 1 सितंबर
  • लिस्टिंग: 3 सितंबर को BSE और NSE पर

विक्रान इंजीनियरिंग के IPO में 50% शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs), 15% गैर-संस्थागत निवेशकों (NIIs) और 35% रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हैं। इस इश्यू के लिए Pantomath Capital Advisors और Systematix Corporate Services लीड मैनेजर हैं, जबकि Bigshare Services Pvt. Ltd. रजिस्ट्रार है।


अब कंपनी के बारे में जानिए 

विक्रान इंजीनियरिंग ने साल 2008 में अपनी स्थापना के बाद से कई बड़े प्रोजेक्ट पूरे किए हैं, जिनमें पानी की सप्लाई, ओवरहेड टैंक और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क शामिल हैं। 30 जून 2025 तक, विक्रान इंजीनियरिंग ने 14 राज्यों में 45 प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक पूरे किए हैं, जिनकी कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू ₹19,199.17 मिलियन है। कंपनी 16 राज्यों में 44 प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जिनकी कुल कीमत ₹51,202.07 मिलियन है। इसके अलावा कंपनी के पास ₹24,424.39 मिलियन का एक मजबूत ऑर्डर बुक भी है। कंपनी के प्रमुख सरकारी ग्राहकों में एनटीपीसी, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और विभिन्न राज्यों की पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां शामिल हैं।

IPO खुलने से पहले क्या है ग्रे मार्केट का हाल?

investorgain.com के अनुसार, विक्रान इंजीनियरिंग का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज ₹17 है। इसका मतलब है कि शेयर ₹97 के ऊपरी प्राइस बैंड के मुकाबले ₹114 पर लिस्ट हो सकता है, जो 17.53% का प्रीमियम है। पिछले आठ सेशन में GMP लगातार बढ़ रहा है, जिससे यह एक मजबूत लिस्टिंग का संकेत देता है।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।