Zepto IPO: जेप्टो इसी महीने IPO के लिए कर सकती है आवेदन, ₹7,200 करोड़ जुटाने की तैयारी

Zepto IPO: क्विक कॉमर्स स्टार्टअप जेप्टो (Zepto) भी जल्द ही शेयर बाजार में दस्तक देने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी अगले कुछ ही दिन में अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए आवेदन दाखिल कर सकती है। कंपनी के आईपीओ का साइज लगभग 6,000–6,600 करोड़ रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है

अपडेटेड Dec 16, 2025 पर 8:09 PM
Story continues below Advertisement
Zepto IPO: जेप्टो इसी महीने IPO के लिए कर सकती है आवेदन, ₹7,200 करोड़ जुटाने की तैयारी

Zepto IPO: क्विक कॉमर्स स्टार्टअप जेप्टो (Zepto) भी जल्द ही शेयर बाजार में दस्तक देने की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी अगले कुछ ही दिन में अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए आवेदन दाखिल कर सकती है। कंपनी के आईपीओ का साइज लगभग 6,800–7,200 करोड़ रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है।

CNBC-TV18 ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया, Zepto के आईपीओ में फ्रेश इश्यू और मौजूदा निवेशकों की ओर से ऑफर फॉर सेल (OFS) दोनों का मिश्रण होगा। आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी अपने बिजनेस के विस्तार, नए स्टोर्स खोलने और टेक्नोलॉजी में निवेश के लिए करेगी। हालांकि, अभी बातचीत जारी है और इश्यू साइज व टाइमलाइन जैसे अहम पहलुओं में बदलाव संभव है।

सूत्रों का कहना है कि जेप्टो ने एक्सिस बैंक, मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स, और मॉर्गन स्टैनली , HSBC व गोल्डमैन सैक्स की भारतीय इकाइयों को इनवेस्टमेंट एडवाइजर हायर किया है और इनके साथ मिलकर कॉन्फिडेंशियल रूट के जरिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल करने की तैयारी कर रही है। इस रूट के तहत कंपनी शुरुआती चरण में अपनी वित्तीय जानकारी सार्वजनिक किए बिना नियामकीय मंजूरी ले सकती है।


बिजनेस परफॉर्मेंस की बात करें तो बीते छह महीनों में Zepto की ऑर्डर वॉल्यूम और नेट सेल्स वैल्यू में करीब 45% की बढ़ोतरी हुई है। प्लेटफॉर्म अब रोजाना करीब 20 लाख ऑर्डर संभाल रहा है। कंपनी का कैश बर्न भी लगातार घट रहा है, जिसका श्रेय प्रति स्टोर करीब 2,000 ऑर्डर प्रतिदिन, सप्लाई चेन ऑटोमेशन और कस्टमर एक्विजिशन कॉस्ट में कमी को दिया जा रहा है।

Zepto के पास इस समय करीब 7,000 करोड़ रुपये का कैश रिजर्व बताया जा रहा है। सूत्रों का दावा है कि पब्लिक मार्केट में आने वाली नई टेक कंपनियों जैसे- Swiggy, Meesho और Lenskart के मुकाबले Zepto के पास सबसे मजबूत नेट कैश पोजीशन हो सकती है।

Zepto के को-फाउंडर और सीईओ आदित पलिचा ने पहले CNBC-TV18 से बातचीत में कहा था कि कंपनी ने बेहद कम समय में तेज स्केल-अप किया है। उनके मुताबिक, “हम 2024 के मध्य में रोजाना करीब 5 लाख ऑर्डर से बढ़कर अब 16–17 लाख ऑर्डर प्रतिदिन तक पहुंच चुके हैं। पिछले पांच क्वार्टर्स में जहां हमने 250% की ग्रोथ की है, वहीं सैकड़ों स्टोर्स अब मुनाफे में आ चुके हैं। यही इस फंडरेज की मजबूत बुनियाद है।”

आगे की रणनीति के तहत Zepto अगले पांच महीनों में कुछ सौ नए डार्क स्टोर्स जोड़ने की योजना बना रही है, जिससे उसका नेटवर्क मौजूदा 1,000 से ज्यादा स्टोर्स से और विस्तृत होगा। इसके साथ ही कंपनी टेक्नोलॉजी और आईपी डेवलपमेंट में भी निवेश बढ़ा रही है, जिसमें फाइनेंशियल प्रोसेस ऑटोमेशन, सप्लाई चेन इंटेलिजेंस, एडवर्टाइजिंग प्लेटफॉर्म और एआई क्षमताओं को मजबूत करना शामिल है।

इससे पहले जेप्टो ने पिछले 18 महीनों में कई फंडिग राउंड के जरिए पैसे जुटाए हैं। कंपनी ने जून 2024 में 66 करोड़ डॉलर जुटाए थे और तब इसकी वैल्यूएशन 3.6 अरब डॉलर आंकी गई थी। इसके बाद अगस्त 2024 में इसने 5 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर 34 करोड़ डॉलर जुटाए थे। नवंबर 2024 में भी इसने इसी वैल्यूएशन पर 35 करोड़ डॉलर डॉलर जुटाए थे।

जेप्टो को साल 2020 में आदित पलिचा और कैवल्य वोहरा ने मिलकर शुरू किया था। इससे देश के र्टअप इकोसिस्टम की सबसे तेज ग्रोथ स्टोरीज में से एक माना जाता है। कोविड महामारी के दौरान मुंबई में साइकिल से ग्रॉसरी डिलीवरी शुरू करने वाली यह कंपनी आज करीब 7 अरब डॉलर वैल्यूएशन के साथ भारत की सबसे चर्चित क्विक कॉमर्स कंपनियों में शामिल हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- Stocks To Buy: ये 7 शेयर दे सकते हैं 23% तक रिटर्न, चार्ट पर दिखा रहे दम, ICICI डायरेक्ट ने लगाया दांव

 

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।