बीजेपी संकल्प पत्र: पार्टी ने 10 साल में अपने वादों को जमीन पर उतारा है - पीएम मोदी

बीजेपी संकल्प पत्र: पीएम नरेंद्र मोदी ने भाजपा का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में पार्टी ने वादों को जमीन पर उतारा है और साथ ही बुजुर्गों, महिलाओं, युवा और गरीबों का संकल्प पत्र में खास ध्यान रखा गया है

अपडेटेड Apr 14, 2024 पर 11:49 AM
Story continues below Advertisement
2024 BJP Manifesto: संकल्प पत्र में भारतीय जनता पार्टी का फोकस महिलाओं, युवा, गरीबों और किसानों पर है

BJP का  घोषणापत्र: BJP ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि पार्टी ने पिछले 10 साल में अपने वादों को जमीन पर उतारा है। पीएम मोदी ने कहा, भाजपा के संकल्प पत्र का फोकस सम्मान, बेहतर जीवन, नए अवसर बढ़ाने पर है। पीएम ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में बुजुर्गों का खास खयाल रखा गया है। इसलिए 70 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना के तहत लाने का संकल्प किया गया है।

पीएम मोदी ने भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र 'संकल्प पत्र' जारी होने पर कहा कि आज दुनिया भर में अनिश्चितता के बादल छाए हुए हैं। युद्ध की स्थिति बनी हुई है। पूरा विश्व तनावपूर्ण है। संकट के ऐसे समय में इन क्षेत्रों में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। जब दुनिया में कई तरह के संकट और तूफान चल रहे हों। तब ऐसे समय में भारत में पूर्ण बहुमत वाली एक स्थिर सरकार की आवश्यकता और बढ़ जाती है।

3 करोड़ घर बनाने का संकल्प – पीएम मोदी


पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। अब जो अतिरिक्त जानकारियां राज्य सरकारों से मिल रही हैं। उन परिवारों की भी चिंता करते हुए हम 3 करोड़ घर और बनाने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ेंगे। अभी तक हमने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं। अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे। भारत आज women led development में दुनिया को दिशा दिखा रहा है। पिछले 10 साल में नारी गरिमा, नारी को नए अवसरों को समर्पित रहे हैं। आने वाले 5 साल नारीशक्ति की नई भागीदारी के होंगे।

4 जून के बाद तेजी से काम होंगे शुरू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र 'संकल्प पत्र' जारी होने पर कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र पर 4 जून के नतीजे के बाद तुरंत तेजी से काम शुरू हो जाएगा। सरकार ने पहले से ही 100 दिन के एक्शन प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। देश को 140 करोड़ देशवासियों का अपना एम्बिशन, मोदी का मिशन है।

मुद्रा योजना के तहत मिलेगा 20 लाख रुपये का लोन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र 'संकल्प पत्र' जारी होने पर कहा कि पिछले सालों में करोड़ों लोगों को उद्यमी बनाने का काम मुद्रा योजना ने किया है। इस सफलता को देखते हुए भाजपा ने एक और संकल्प लिया है। अब तक मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 10 लाख रुपये हुआ करती थी। अब भाजपा ने इसे बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने का इरादा किया है।

BJP Manifesto: UCC, एक देश एक चुनाव, फ्री बिजली, बीजेपी के घोषणा पत्र में ये हैं सबसे अहम 'मोदी की गारंटी'

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 14, 2024 11:04 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।