Credit Cards

Bihar lok sabha election 2024 phase 2: बिहार की इन पांच सीटों पर दूसरे चरण में होगी वोटिंग, पूर्णिया और किशनगंज में त्रिकोणीय लड़ाई

Bihar lok sabha election 2024 phase 2: इन सभी सीटों पर NDA के साथ गठबंधन में शामिल JDU के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि तीन कांग्रेस के और दो RJD के उम्मीदवार हैं। दो सीटों पर कांग्रेस और JDU के बीच सीधा मुकाबला होगा, जबकि एक सीट पर JDU का मुकाबला RJD से होगा। बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान हो रहा है, जो 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून को खत्म होगा। चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे

अपडेटेड Apr 24, 2024 पर 8:19 PM
Story continues below Advertisement
Bihar lok sabha election 2024 phase 2: बिहार की इन पांच सीटों पर दूसरे चरण में होगी वोटिंग

Bihar lok sabha election 2024 phase 2: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के दूसरे चरण के लिए मतदान (Second Phase Voting) 26 अप्रैल को होने वाला है। इस चरण में बिहार (Bihar) की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार की पांच लोकसभा सीटों के लिए कुल 86 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जहां 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों-भागलपुर, बांका, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में मतदान होगा।

इन सभी सीटों पर NDA के साथ गठबंधन में शामिल JDU के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि तीन कांग्रेस के और दो RJD के उम्मीदवार हैं। दो सीटों पर कांग्रेस और JDU के बीच सीधा मुकाबला होगा, जबकि एक सीट पर JDU का मुकाबला RJD से होगा।

पूर्णिया और किशनगंज में त्रिकोणीय लड़ाई है। पूर्णिया में JDU के संतोष कुशवाहा का मुकाबला RJD की बीमा भारती और निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव से है। पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि RJD ने पहली बार JDU के खिलाफ बीमा भारती को मैदान में उतारा है। पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव-भारती के बीच मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है।


बांका में JDU के गिरिधारी यादव और RJD के जय प्रकाश यादव आमने-सामने हैं। जय प्रकाश यादव 2009 से इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उन्हें पहली जीत 2014 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मिली। उन्होंने बीजेपी की पुतुल कुमारी को करीब 10 हजार वोटों से हराया था। हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में जय प्रकाश यादव JDU के गिरिधारी यादव से हार गए थे।

Bihar lok sabha election 2024 phase 2: इन सीटों पर होगा मतदान

संख्या बिहार की पांच सीटों पर होगा मतदान 
1. किशनगंज
2. पूर्णिया
3. कटिहार
4. भागलपुर
5. बांका

UP lok sabha election 2024 phase 2: किस सीट पर कौन उम्मीदवार?

लोकसभा सीट NDA I.N.D.I.A.
किशनगंज मुजाहिद आलम (JDU) मोहम्मद जावेद (कांग्रेस)
पूर्णिया संतोष कुशवाह (JDU) बीमा भारती (RJD)
कटिहार दुलाल चंद गोस्वामी (JDU) तारिक अनवर (कांग्रेस)
भागलपुर अजय मंडल (JDU) अजीत शर्मा (कांग्रेस)
बांका गिरिधारी यादव (JDU) जय प्रकाश यादव (RJD)

किशनगंज में, कांग्रेस के मोहम्मद जावेद JDU के मुजाहिद आलम और AIMIM उम्मीदवार अख्तरुल इमान के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। यहां भी त्रिकोणीय मुकाबला है। 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के मोहम्मद जावेद ने AIMIM के अख्तरुल ईमान को हराकर जीत हासिल की थी।

भागलपुर में JDU के अजय मंडल का मुकाबला कांग्रेस के अजीत शर्मा से होगा। NDA ने भागलपुर के मौजूदा JDU सांसद अजय मंडल पर भरोसा जताया है। वहीं, विपक्ष ने कांग्रेस से अजीत शर्मा को मैदान में उतारा है। 40 साल बाद कांग्रेस एक बार फिर यहां अपनी किस्मत आजमा रही है।

कटिहार में JDU के दुलाल चंद गोस्वामी और कांग्रेस के तारिक अनवर आमने-सामने हैं। दुलाल चंद गोस्वामी इस निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान सांसद हैं। तारिक अनवर पहले भी इसी सीट से पांच बार सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा कटिहार सीट पर बहुजन समाज पार्टी, भारत जोड़ो जनता पार्टी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया और नेशनल जनसंभावना पार्टी के उम्मीदवार भी मैदान में हैं। यहां का चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प है।

बिहार की 40 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान हो रहा है, जो 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून को खत्म होगा। चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

Maharashtra Lok Sabha Election 2024 Phase 2: 8 लोकसभा सीटों पर 26 को वोटिंग, इन सीटों पर कांटे की टक्कर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।