बिहार में आज दूसरे चरण के चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। आज बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होने वाली है। चुनाव आयोग के अनुसार, बिहार की पांच लोकसभा सीटों के लिए कुल 86 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जहां 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा। दूसरे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों-भागलपुर, बांका, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार में मतदान होगा।
इन सभी सीटों पर NDA के साथ गठबंधन में शामिल JDU के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि तीन कांग्रेस के और दो RJD के उम्मीदवार हैं। दो सीटों पर कांग्रेस और JDU के बीच सीधा मुकाबला होगा, जबकि एक सीट पर JDU का मुकाबला RJD से होगा।
पूर्णिया और किशनगंज में त्रिकोणीय लड़ाई है। पूर्णिया में JDU के संतोष कुशवाहा का मुकाबला RJD की बीमा भारती और निर्दलीय उम्मीदवार पप्पू यादव से है। पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि RJD ने पहली बार JDU के खिलाफ बीमा भारती को मैदान में उतारा है। पूर्णिया सीट पर पप्पू यादव-भारती के बीच मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है।
बांका में JDU के गिरिधारी यादव और RJD के जय प्रकाश यादव आमने-सामने हैं। जय प्रकाश यादव 2009 से इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उन्हें पहली जीत 2014 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में मिली। उन्होंने बीजेपी की पुतुल कुमारी को करीब 10 हजार वोटों से हराया था। हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में जय प्रकाश यादव JDU के गिरिधारी यादव से हार गए थे।
UP lok sabha election 2024 phase 2: किस सीट पर कौन उम्मीदवार?
किशनगंज में, कांग्रेस के मोहम्मद जावेद JDU के मुजाहिद आलम और AIMIM उम्मीदवार अख्तरुल इमान के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। यहां भी त्रिकोणीय मुकाबला है। 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस के मोहम्मद जावेद ने AIMIM के अख्तरुल ईमान को हराकर जीत हासिल की थी।
भागलपुर में JDU के अजय मंडल का मुकाबला कांग्रेस के अजीत शर्मा से होगा। NDA ने भागलपुर के मौजूदा JDU सांसद अजय मंडल पर भरोसा जताया है। वहीं, विपक्ष ने कांग्रेस से अजीत शर्मा को मैदान में उतारा है। 40 साल बाद कांग्रेस एक बार फिर यहां अपनी किस्मत आजमा रही है।
कटिहार में JDU के दुलाल चंद गोस्वामी और कांग्रेस के तारिक अनवर आमने-सामने हैं। दुलाल चंद गोस्वामी इस निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान सांसद हैं। तारिक अनवर पहले भी इसी सीट से पांच बार सांसद रह चुके हैं। इसके अलावा कटिहार सीट पर बहुजन समाज पार्टी, भारत जोड़ो जनता पार्टी, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया और नेशनल जनसंभावना पार्टी के उम्मीदवार भी मैदान में हैं। यहां का चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प है।