केंद्र सरकार का 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार, अगले हफ्ते से PMO में शुरू हो जाएगा प्रजेंटेशन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल मार्च में ही मंत्रालयों के सचिवों को 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार करने को कहा था। लोकसभा चुनावों के बीच उन्होंने प्लान की प्रगति के बारे में जानने के लिए कई बार टॉप अधिकारियों के साथ मीटिंग्स भी की थी

अपडेटेड Jun 10, 2024 पर 4:35 PM
Story continues below Advertisement
इसे अगले हफ्ते पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और उसके बाद मंत्री परिषद में पेश किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के बाकी मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद अब नजरें सरकार के कामकाज पर लगी हैं। सभी मंत्रालयों और विभागों को अगले 100 दिन के एक्शन प्लान का फाइनल प्रजेंटेशन तैयार करने को कहा गया है। इसे अगले हफ्ते पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और उसके बाद मंत्री परिषद में पेश किया जा सकता है। सरकार के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार है।  सेक्रेटरीज का समूह इसे कैबिनेट सेक्रेटरी और प्रधानमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के समक्ष पेश कर चुका है। अंतिम प्लान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इटली में जी-7 की बैठक से लौटने के बाद अगले हफ्ते पीएमऔ और काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स के समक्ष पेश किया जा सकता है।

17-18 जून को हो सकता है प्रजेंटेशन

एक दूसरे सीनियर अधिकारी ने कहा कि 100 दिन एक्शन प्लान (100-Day Action Plan) तैयार है। हालांकि, इसमें नए प्वाइंट जोड़ने के लिए चर्चा जारी है। हमें बताया गया है कि इसके प्रजेंटेशन के लिए लिए आने वाले दिनों में एक फाइनल डेट बताई जाएगी। हमें बताया गया है कि यह डेट 17-18 जून के करीब हो सकती है। प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी 9 जून को मंत्री परिषद के सदस्यों से मुलाकात के दौरान मंत्रियों को अगले 100 दिन के एक्शन प्लान पर काम करने को कहा था।


मार्च में शुरू हो गया था एक्शन प्लान पर काम

अधिकारियों ने बताया कि इस साल 3 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी के साथ मीटिंग के बाद सभी मंत्रालयों ने अगले 100 दिन के एक्शन प्लान पर काम शुरू किया था। इस मीटिंग में यूनियन कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा सहित सरकार के सीनियर अफसर शामिल थे। सभी सेक्रेटरीज को 10 समूहों में बांटा गया था। इस समूह को सेक्टोरल ग्रुप सेक्रेटरीज (SGOS) नाम दिया गया था। प्लान के बारे में एक सीनियर अफसर ने कहा कि मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के कई अहम प्रोजेक्ट हैं। इसमें वन नेशन वन डेटा शामिल है।

यह भी पढ़ें: BJP की सीटें घटने की ये आर्थिक वजहें हो सकती हैं, RBI के सर्वे से मिले संकेत

पीएम मोदी ने अफसरों को बड़ा सोचने को कहा था

3 मार्च को हुई मीटिंग करीब 9 घंटे तक चली थी। इसमें सभी सेक्रेटरीज शामिल थे। तब पीएम मोदी ने कहा था, "यह चुनाव अलग होगा... चुनाव के बावजूद सामान्य कामकाज जारी रहेंगे। इलेक्शन सीजन के बावजूद ब्यूरोक्रेसी को पॉलिसी जारी रहने की उम्मीद है।" उन्होंने अधिकारियों को यह भी कहा था कि उनकी सरकार में अफसर यह भूल गए हैं कि रविवार का क्या होता है। उन्होंने अफसरों को बड़ा सोचने को कहा था। उन्होंने सेक्रेटरीज से यह भी कहा था कि जब वह जून में दोबारा मीटिंग करेंगे को 100 दिन और 5 साल के प्लान के बारे में पूछेंगे।

MoneyControl News

MoneyControl News

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।