Chattisgarh Chunav Parinam 2024: करीब 24 साल पहले मध्य प्रदेश से अलग होकर अस्तित्व में आए छत्तीसगढ़ राज्य में बीजेपी का दबदबा कायम है। यहां की 11 लोकसभा सीटों में 10 सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई है। कांग्रेस ने सिर्फ एक सीट-कोरबा पर ही जीत हासिल की है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद अपनी राजनांदगांव सीट से हार गए। वह बीजेपी के संतोष पाण्डेय से 44,411 मतों से हारे हैं। पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव के समय वह राज्य के मुख्यमंत्री थे लेकिन महादेव बेटिंग स्कैम के साए में उनकी सत्ता में वापसी नहीं हो सकी।
एग्जिट पोल में भी ऐसे ही रिजल्ट का अनुमान जाहिर किया गया था। न्यूज18 के मेगा एग्जिट पोल के मुताबिक झारखंड में बीजेपी को 9-11 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया था तो दूसरी तरफ कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान था।
छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों की सूची
छत्तीसगढ़ में कुल 11 लोकसभा सीटे हैं। इन सीटों के नाम इस प्रकार है - सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, राजनंदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, बस्तर और कांकेर।
2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 11 में से 9 सीटों पर जीत हासिल की थी। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी को 11 में से महज 2 सीटें ही हासिल हुई थीं। बीजेपी की सीटें 2014 की तुलना में एक कम हुई तो थी लेकिन मतों का प्रतिशत बढ़ा। बीजेपी को कुल पड़े मतों के 51.44 फीसदी वोट और कांग्रेस को 41.51 फीसदी वोट मिले थे। निर्दलीयों को महज 1.93 फीसदी वोट मिले थे।
करीब 10 साल पहले वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 11 में से 10 सीटों पर जीत हासिल की थी। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी को 11 में से महज 1 सीटें ही हासिल हुई थीं। बीजेपी को कुल पड़े मतों के 49.65 फीसदी वोट और कांग्रेस को 39.09 फीसदी वोट मिले थे। निर्दलीयों को महज 4.29 फीसदी वोट मिले थे।