देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। वहीं अब देश को मतदान के नतीजों का इंतजार है। हालांकि इससे पहले एक्जिट पोल के नतीजे सामने आए हैं। इन एक्जिट पोल में छत्तीसगढ़ राज्य में बीजेपी को बढ़त हासिल होने का अनुमान जताया गया है। News18 Exit Poll के मुताबिक लोकसभा चुनाव में बीजेपी को छत्तीसगढ़ में 9-11 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।
News18 Exit Poll के मुताबिक छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव की सीटों पर बीजेपी को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटों हैं। जिसमें बीजेपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। News18 Exit Poll के मुताबिक छत्तीसगढ़ में बीजेपी को 9-11 सीटें मिल सकती हैं। इसके साथ ही एनडीए को 9-11 सीटें मिलने की उम्मीद है।
कांग्रेस को मिल सकती है इतनी सीटें
वहीं News18 Exit Poll के मुताबिक छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 0-2 सीटें मिल सकती है। ऐसे में छत्तीसगढ़ में बीजेपी पूरी सीटें जीतकर भी आ सकती हैं। वहीं वोट शेयर पर भी काफी असर देखने को मिल रहा है।
अगर वोट शेयर की बात की जाए तो News18 Exit Poll के मुताबिक बीजेपी को छत्तीसगढ़ में 42% वोट शेयर मिलने की संभावना है। इसके साथ ही एनडीए को 43 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं इस चुनाव में छत्तीसगढ़ लोकसभा के लिए कांग्रेस और INDI गठबंधन को 52 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान जताया गया है।
बता दें कि देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव हुए हैं। अप्रैल से हुए लोकसभा चुनाव की शुरुआत के बाद 1 जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए मतदान हुआ। वहीं फिलहाल एक्जिट पोल में बीजेपी-एनडीए को बढ़त हासिल होती हुई दिखाई दे रही है। हालांकि लोकसभा चुनाव के परिणामों का ऐलान 4 जून को होगा।