Credit Cards

'कांग्रेस देश में समस्याओं की जननी है', पीएम मोदी बोले- तीसरे चरण के बाद विपक्ष का उड़ गया है फ्यूज

Lok Sabha Elections 2024: हैदराबाद से करीब 150 किलोमीटर दूर वेमुलावाड़ा में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के बाद कांग्रेस और उसके 'इंडी' गठबंधन के घटक दलों का तीसरा 'फ्यूज' उड़ गया है

अपडेटेड May 08, 2024 पर 12:36 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे चरण के बाद कांग्रेस का तीसरा फ्यूज उड़ गया है

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तेलंगाना में एक चुनावी रैली के दौरान कहा कि तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस और विपक्ष के I.N.D.I.A. गठबंधन का तीसरा फ्यूज उड़ गया है। करीमनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि करप्शन एक ऐसी फेविकोल है जो कांग्रेस और BRS का कॉमन कैरेक्टर है। ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं लेकिन, बैकडोर से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं।

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि BRS वाले कांग्रेस पर कैश फॉर वोट का आरोप लगाते थे लेकिन जब तक वे सत्ता में रहे कभी जांच कराई क्या? कांग्रेस जब विपक्ष में थी तो BRS पर कालेश्वरम घोटाले का आरोप लगाती थी, ये आए दिन हंगामा भी करते थे। इतने दिन से कांग्रेस की यहां सरकार है लेकिन कोई जांच नहीं कराई।

प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवार प्रथम की इसी नीति के कारण कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव का अपमान किया, यहां तक कि उनकी मृत्यु के बाद उनके शव को कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश से भी वंचित कर दिया। भाजपा-एनडीए सरकार ने पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देकर उनका सम्मान किया।


पीएम के संबोधन की बड़ी बातें

- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "बीजेपी 'राष्ट्र-प्रथम' के सिद्धांत पर चलती है। लेकिन दूसरी ओर, कांग्रेस और बीआरएस तेलंगाना में 'परिवार-प्रथम' सिद्धांत पर चलती है। कांग्रेस और बीआरएस पूरी तरह से "परिवार द्वारा, परिवार के लिए, परिवार के लिए" हैं। ये दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। कांग्रेस और बीआरएस को कौन जोड़ता है? कांग्रेस और बीआरएस को भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की राजनीति और जीरो गवर्नेंस का मॉडल जोड़ती है। इसलिए, हमें तेलंगाना को इन पार्टियों के भ्रष्ट चंगुल से बचाने की जरूरत है।"

- पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "तेलंगाना और हमारा पूरा देश संभावनाओं से भरा हुआ है। लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने पूरे शासनकाल में हमारे लोगों की क्षमता को बर्बाद करने के अलावा कुछ नहीं किया। कांग्रेस पार्टी ने हमारी अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया, कृषि और कपड़ा क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया। कांग्रेस ही देश में समस्याओं की सबसे बड़ी जननी है।"

- प्रधानमंत्री ने कहा, "मैंने बहुत साल तक गुजरात में काम किया है। सारे चुनाव मैं वहां जीत जाता था। लेकिन गुजरात में भी अगर मोदी को सुबह 10 बजे बड़ी रैली करनी है तो मैं कभी नहीं कर पाता था और इतनी बड़ी संख्या में आपकी उपस्थिति हमारे प्रति आपके प्यार और समर्थन का प्रमाण है।"

- उन्होंने आगे कहा, "तेलंगाना के लोगों ने पिछले 10 वर्षों में मेरा काम देखा है। आपके एक वोट ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया। आपके एक वोट ने अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया..जम्मू-कश्मीर में शांति और समृद्धि सुनिश्चित की। आपके एक वोट ने भारत को रक्षा आयातक से रक्षा निर्यातक बना दिया।"

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024 Live: तेलंगाना में विपक्ष पर गरजे पीएम मोदी कहा - तीसरे चरण में ही विपक्ष फ्यूज

- प्रधानमंत्री ने कहा, "कल देश में तीसरे चरण का चुनाव पूरा हो गया है। तीसरे फेज़ में कांग्रेस और I.N.D.I.A. गठबंधन का तीसरा फ्यूज उड़ गया है। अभी 4 चरण का चुनाव बाकी है। जनता के आशीर्वाद से BJP और NDA तेजी से विजय रथ को आगे ले जा रही है। यहां आपने भाजपा सांसद की जीत पहले ही सुनिश्चित कर दी है। कांग्रेस की हार यहां इतनी पक्की है कि बहुत मुश्किल से वो किसी को चुनाव लड़ने के लिए मना पाई। BRS का यहां कोई अता-पता ही नहीं है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।