Jammu Kashmir Loksabha Election 2024: आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण की वोटिंग में कश्मीर में रिकॉर्ड वोटिंग हुई है। जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट के किश्तवाड़ इलाके में अभी तक रिकॉर्ड वोटिंग हुई है। जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट पर 5 बजे तक 65.08% मतदान हुआ। उधमपुर के पांच जिलों में करीब 16 लाख वोटर्स हैं जो आज चुनावी पार्टियों का भविष्य तय करेंगे। यहां कुल 2,637 में से 1,472 मतदान कंद्रों में वेब कास्टिंग की भी सर्विस है। उधमपुर सीट पर 12 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
