Karnataka Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक के कांग्रेस विधायक राजू केज को वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह मतदाताओं को धमकी देते नजर आ रहे हैं। कर्नाटक के कागवाड से कांग्रेस विधायक ने एक जनसभा में मतदाताओं को धमकाते हुए कहा कि अगर वो कांग्रेस को भारी संख्या में वोट नहीं देंगे तो बिजली काट दी जाएगी। उन्होंने जुगुलतो में सभा को संबोधित करते हुए यह धमकी दी। बीजेपी ने उनके बयान पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की 'मोहब्बत की दुकान' असल में 'धमकी की दुकान' है।
कांग्रेस विधायक राजू केज का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, "अगर आप हमें लीड नहीं देंगे तो हम बिजली काट देंगे। और मैं अपने शब्दों पर कायम रहूंगा।"
राजू ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था, "क्या 140 करोड़ की आबादी वाले देश में कोई पीएम नहीं बनेगा? आज का युवा कहता है, मोदी तो मोदी है। तुम उसके पीछे क्यों लार टपका रहे हो?"
ममदापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केज ने पीएम मोदी पर आलीशान जिंदगी जीने का आरोप लगाते हुए दावा किया था कि प्रधानमंत्री 3,000 रुपये के विमान में यात्रा करते हैं और 4 लाख रुपये का सूट पहनते हैं।
कांग्रेस विधायक की विवादित टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने मतदाताओं को धमकी देने के लिए सबसे पुरानी पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि पार्टी 'मोहब्बत की दुकान' नहीं है और वास्तव में 'धमकी के भाईजान' है।
मतदाताओं को अपने विधायक की धमकी पर कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के पुराने बयान से जोड़ दिया, जिसमें उन्होंने मतदाताओं को चेतावनी दी थी कि वे उनके भाई को वोट दें अन्यथा उनका काम नहीं किया जाएगा।