Credit Cards

भ्रष्टाचारियों को कानूनी शिकंजे से बचाने की कोशिश कर रहा है खान मार्केट गैंग: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन लोगों पर जमकर निशाना साधा है, जो भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों पर होने वाली कार्रवाई को लेकर हो-हल्ला मचाते हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को 'खान मार्केट गैंग' बताया। उनका आरोप लगाया कि ऐसे लोग इन बड़ी मछलियों को कानून के शिकंजे से बचाने के लिए फर्जी कहानी गढ़ते हैं

अपडेटेड May 27, 2024 पर 11:14 PM
Story continues below Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी का यह भी कहना था कि भ्रष्टाचारियों और बेईमानों के खिलाफ कार्रवाई तथ्यों और सबूतों के आधार पर की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन लोगों पर जमकर निशाना साधा है, जो भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों पर होने वाली कार्रवाई को लेकर हो-हल्ला मचाते हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को 'खान मार्केट गैंग' बताया। उनका आरोप लगाया कि ऐसे लोग इन बड़ी मछलियों को कानून के शिकंजे से बचाने के लिए फर्जी कहानी गढ़ते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि पहले की सरकारों के उलट अब बड़ी मछलियों पर कार्रवाई हो रही है और इससे उनके आकाओं को दिक्कत हो रही है।

उन्होंने कहा, ' जो लोग पहले भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने को लेकर बवाल मचाते थे, उन्होंने अब इसको लेकर विरोध जताना शुरू कर दिया है।' उन्होंने कहा कि हाल में एक नया ट्रेंड उभरकर सामने आया है, जिसके तहत भ्रष्ट लोगों का महिमामंडन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, ' पहले लोग सजा पा चुके लोगों या किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति से 100 कदम दूर रहते थे, लेकिन अब इन लोगों को समर्थन करने और इनके पीछे चलने की प्रवृत्ति बढ़ रही है।'

प्रधानमंत्री ने कहा कि 2019 में उनकी सरकार पर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में सुस्ती बरतने के आरोपों के साथ सवाल उठाए जाते थे। अब जब भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, तो विपक्ष के कुछ तबकों द्वारा आपत्ति जताई जा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा, ' जो लोग सोनिया गांधी को जेल में डालने की मांग करते थे, वे अब भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर शोर मचा रहे हैं।'


प्रधानमंत्री मोदी का यह भी कहना था कि भ्रष्टाचारियों और बेईमानों के खिलाफ कार्रवाई तथ्यों और सबूतों के आधार पर की जा रही है, न कि सिर्फ बातों और धारणों के आधार पर ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कहा, '2019 के चुनावों से पहले हमसे भ्रष्टाचार को लेकर सवाल पूछे जाते थे और यह कहा जाता था कि सरकार दोषियों को सजा देने में देरी क्यों कर रही है। हमारा जवाब यह होता था कि स्वतंत्र एजेंसियां उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगी और यह कार्रवाई तथ्यों के आधार पर होगी। अधिकारियों ने तथ्य जुटाने के लिए कड़ी मेहनत की और बडे़ खिलाड़ियों को पकड़ा जा रहा है।'

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।