Credit Cards

Lok Sabha Chunav 2024: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को मिली जेड कैटेगरी की VIP सुरक्षा

Lok Sabha Chunav 2024: यह कदम 7 चरणों में होने जा रहे आम चुनाव की तैयारियों के बीच उठाया गया है। देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद 6 और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा। जबकि मतगणना 4 जून को होगी

अपडेटेड Apr 09, 2024 पर 5:49 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Chunav 2024: केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने कड़ी सुरक्षा की सिफारिश की थी

Lok Sabha Chunav 2024: केंद्र सरकार ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (CEC Rajiv Kumar) पर संभावित खतरों के मद्देनजर उन्हें सशस्त्र कमांडो की जेड कैटेगरी (Z-category) की VIP सुरक्षा प्रदान की है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) को सुरक्षा के लिए करीब 40-45 जवानों की एक टुकड़ी उपलब्ध कराने का जिम्मा सौंपा है। सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों द्वारा तैयार की गई खतरे की आशंका संबंधी रिपोर्ट में मुख्य चुनाव आयुक्त कुमार के लिए कड़ी सुरक्षा की सिफारिश की गई है।

यह कदम सात चरणों में होने जा रहे आम चुनाव की तैयारियों के बीच उठाया गया है। बता दें कि आम चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होगा। फिलहाल मुख्य चुनाव आयुक्त और दो चुनाव आयुक्तों की सुरक्षा दिल्ली पुलिस के सशस्त्र कर्मियों की छोटी टीम करती है। यह मुख्य चुनाव आयुक्त को केंद्रीय सुरक्षा कवर प्रदान करने की दुर्लभतम घटनाओं में एक है।

टीएन शेषन को मिली थी ऐसी सुरक्षा


पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त दिवंगत टी एन शेषन को एक समय केंद्रीय सुरक्षा कवर दिया गया था। सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त को जेड कैटेगरी की सुरक्षा देश के किसी भी हिस्से में उनकी आवाजाही, मध्य दिल्ली में स्थित निर्वाचन सदन में उनके कार्यालय तथा उनके निवास पर उनकी पक्की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी।

VIP सुरक्षा की कैटेगरिज की शुरुआत सबसे बड़ी कैटेगरी 'जेड प्लस' सुरक्षा के साथ होती हैं। फिर इसके बाद जेड, Y प्लस, Y और X कैटेगरी आती हैं। निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा, "इस मुद्दे पर टिप्पणी करने के लिए उनके पास कुछ नहीं है।"

कौन हैं राजीव कुमार?

राजीव कुमार 1984 बैच के रिटायर्ड IAS अधिकारी हैं। उन्होंने 15 मई, 2022 को 25 वें मुख्य चुनाव आयुक्त का पदभार संभाला था। उन्हें एक सितंबर, 2020 को निर्वाचन आयोग में चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था।

ये भी पढ़ें- 'कांग्रेस के लोग BJP से नहीं, एक-दूसरे से लड़ रहे हैं', बालाघाट में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

बता दें कि देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद 6 और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा। जबकि मतगणना 4 जून को होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।