Lok Sabha Election 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी वोटिंग हुई। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा मतदान हुआ। बिहार में सबसे कम मतदान हुए। दोपहर 3 बजे तक 49.68 फीसदी मतदान हुआ था। सातवें चरण के मतदान खत्म हो गए हैं। अब 4 जून को वोटों की गिनती की जाएगी
Lok Sabha Chunav 2024 phase 7 Highlights: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग हुई। इस चरण में पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6 और झारखंड की 3 और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट पर मतदान हुए। सातवें चरण में पीएम मोदी, रवि किशन, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ममता बन
Lok Sabha Chunav 2024 phase 7 Highlights: लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग हुई। इस चरण में पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6 और झारखंड की 3 और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक लोकसभा सीट पर मतदान हुए। सातवें चरण में पीएम मोदी, रवि किशन, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी, लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और अभिनेत्री कंगना रनौत समेत कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है। शाम 5 बजे तक 58.34 फीसदी वोटिंग हुई। इससे पहले दोपहर 3 बजे तक 4968 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी।
आज ही उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट पर भी मतदान हुए। यहां से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मैदान में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अभिनेत्री कंगना रनौत, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी और भोजपुरी कलाकार पवन सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों की भी किस्मत आज ईवीएम में कैद हो गई।
लोकसभा चुनाव 2019 की बाते करें तो इन 57 में से 25 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली थी। तृणमूल कांग्रेस को 8 सीटें और कांग्रेस को 7 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। पिछले चुनाव में इन 57 सीटों पर 65.29 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं सबसे अधिक 78.80 फीसदी मतदान पश्चिम बंगाल हुआ था। सबसे कम वोटिंग बिहार में 51.34 फीसदी दर्ज की गई।
सातवें चरण में बिहार में 134, चंडीगढ़ में 19, हिमाचल प्रदेश में 37, झारखंड में 52, ओडिशा में 66, पंजाब में 328, उत्तर प्रदेश में 144 और पश्चिम बंगाल में 124 प्रत्याशी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक सातवें चरण में 904 कैंडिडेट्स चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें 809 पुरुष और 95 महिला उम्मीदवार हैं।
सातवें चरण में 904 उम्मीदवारों में से 199 उममीदवारों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। यह कुल उम्मीदवारों के 22 फीसदी है। वहीं 17 फीसदी यानी 151 उम्मीदवारों ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। इसके अलावा 13 उम्मीदवारों ने ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिनमें उन्हें दोषी ठहराया गया है।