'घमंडिया गठबंधन बिहार को लालटेन युग में रखना चाहते हैं', पीएम मोदी का RJD पर तीखा हमला, चिराग पासवान को बताया छोटा भाई

Lok Sabha Chunav 2024: पीएम मोदी ने कहा कि आज इस मंच से एक कमी हम सबको महसूस हो रही है। हमारे लिए ये पहला ऐसा चुनाव है, जब बिहार के बेटे, दलितों-वंचितों के प्रिय और मेरे परम मित्र पद्म भूषण से सम्मानित रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं हैं। मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को मेरे छोटे भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं

अपडेटेड Apr 04, 2024 पर 1:22 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 साल में जो हुआ वो तो ट्रेलर है, अभी तो बहुत कुछ करना है

Bihar Lok Sabha Chunav 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार (4 अप्रैल) को बिहार के जमुई में एक चुनावी रैली के दौरान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल RJD ने देश को बदनाम किया है। लालू परिवार पर तीखा हमला हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'जंगलराज' में बेटियों को उठा लिया जाता था। इस दौरान पीएम मोदी ने चिराग पासवान को छोटा भाई कहकर संबोधित किया। पीएम ने कहा कि आज जमुई की इस धरती पर उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है। जमुई से बीजेपी और एनडीए के पक्ष में उठी ये हुंकार बिहार के साथ ही पूरे देश में गूंज रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को मेरा छोटा भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता के साथ आगे बढ़ा रहे हैं.... बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है...लेकिन दुर्भाग्य से बिहार के सामर्थ्य के साथ आजादी के बाद 5-6 पीढ़ियों के साथ यहां न्याय नहीं हो पाया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये चुनाव विकसित बिहार के सपने को पूरा करने का चुनाव है...एक तरफ कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियां हैं जिन्होंने अपनी सरकार के समय पूरी दुनिया में देश का नाम खराब किया था दूसरी तरफ बीजेपी और NDA है जिसका एक ही लक्ष्य है विकसित भारत का निर्माण।


कांग्रेस पर तीखा हमला

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में भारत को गरीब और कमजोर देश माना जाता था। छोटे-छोटे देश जो आज आटे के लिए तरस रहे हैं उनके आतंकी हम पर हमला करके चले जाते थे और तब की कांग्रेस दूसरे देशों के पास शिकायत लेकर जाती थी। उन्होंने आगे कहा कि मोदी ने कहा ऐसे नहीं चलेगा...आज का भारत घर में घुसकर मारता है...आज का भारत दुनिया को दिशा दिखाता है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि हमने पशुधन की भी रक्षा करने का तय किया है। केंद्र सरकार ने बिहार के करीब 2 करोड़ पशुओं को बीमारियों से बचाने के लिए मुफ्त में वैक्सीनेशन का अभियान चलाया है...मोदी पशुओं को भी वैक्सीन मुफ्त में लगा रहा है।

चिराग को बताया छोटा भाई

पीएम मोदी ने कहा कि आज इस मंच से एक कमी हम सबको महसूस हो रही है। हमारे लिए ये पहला ऐसा चुनाव है, जब बिहार के बेटे, दलितों-वंचितों के प्रिय और मेरे परम मित्र पद्म भूषण से सम्मानित रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं हैं। मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को मेरे छोटे भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग पहले एक-दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे थे, वे अब मोदी के खिलाफ रैलियां कर रहे हैं।

RJD पर हमला

पीएम मोदी ने आगे कहा कि रेलवे में भर्ती के नाम पर जो लोग गरीब युवाओं से जमीन लिखवा लें, वो बिहार के युवाओं का कभी भला नहीं कर सकते। घमंडिया गठबंधन वालों के समय में केवल खस्ताहाल ट्रेनें चलती थीं। लेकिन अब पूरे देश की तरह ही बिहार के लोग भी वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 10 साल में जो हुआ वो तो ट्रेलर है, अभी तो बहुत कुछ करना है। अभी तो हमें देश को, बिहार को बहुत आगे लेकर जाना है।

पीएम मोदी ने कहा कि ये मोदी गरीबी के ताप को सहकर यहां पहुंचा है, इसलिए हर गरीब के सपने का महत्व भलीभांति जानता है, उसे जीने का प्रयास करता है। आपका सपना ही मेरा संकल्प है। उन्होंने कहा कि आज देश के सारे भ्रष्टाचारी, जो हमेशा एक दूसरे से लड़ते थे, अब मिलकर मोदी के खिलाफ हो गए हैं।

'घमंडिया गठबंधन बिहार को लालटेन युग में रखना चाहते हैं'

पीएम मोदी ने कहा कि एक तरफ NDA सरकार है, जो नए उद्योग लगाने की बात करती है। दूसरी ओर ये लोग हैं, जिनकी पहचान अपहरण उद्योग की रही है। एक तरफ NDA सरकार है, जो सोलर पावर और LED लाइट की बात करती है।दूसरी ओर ये घमंडिया गठबंधन वाले लोग हैं, जो बिहार को लालटेन युग में रखना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें- '10 साल में जो हुआ वह सिर्फ ट्रेलर है', बिहार के जमुई में 'जंगलराज' का जिक्र कर RJD पर बरसे पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि एक तरफ NDA सरकार है, जो नए उद्योग लगाने की बात करती है। दूसरी ओर ये लोग हैं, जिनकी पहचान अपहरण उद्योग की रही है। एक तरफ NDA सरकार है, जो सोलर पावर और LED लाइट की बात करती है। दूसरी ओर ये घमंडिया गठबंधन वाले लोग हैं, जो बिहार को लालटेन युग में रखना चाहते हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।