Get App

Lok Sabha Chunav: काशी में एक ही सवाल-इस बार प्रधानमंत्री मोदी की जीत कितने वोटों से होगी? जानिए वोट यात्रा में कैसा दिखा माहौल

बनारस के मतदाता अपने शहर के विकास से गदगद हैं। उनका कहना है कि किसी ने नहीं सोचा था कि इतनी जल्द काशी की तस्वीर बदल जाएगी। खास बात यह कि हर धर्म के मतदाता इस बात से सहमत दिखें

Brijesh Shuklaअपडेटेड Jun 01, 2024 पर 10:53 AM
Lok Sabha Chunav: काशी में एक ही सवाल-इस बार प्रधानमंत्री मोदी की जीत कितने वोटों से होगी? जानिए वोट यात्रा में कैसा दिखा माहौल
बीजेपी का दावा है कि लगभग 10 लाख वोट से इस बार नरेंद्र मोदी जीतेंगे।

बनारस में आज वोटिंग हो रही है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के पास खड़े विश्वास शर्मा कहते हैं कि कभी सोचा नहीं था की काशी इतनी सुंदर हो जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्रो मोदी ने इसे संवार दिया है। पहले काशी में अव्यवस्था का बोलबाला था। रोहनिया से आए रामेंद्र पटेल कहते हैं की काशी बदल चुकी है । यहां कई सुविधाएं मिल रहीं हैं । श्रद्धालुओं की सुविधा का खास ध्यान रखा जा रहा है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तो अद्भुत है। जिन लोगों ने कुछ साल पहले काशी देखी है उन्हें तो भरोसा ही नहीं होगा कि यह इतनी बदल गई है। जयपुर से आईं अनीता शर्मा विश्वनाथ कॉरिडोर को देखकर हैरान हैं। श्रद्धा से उनकी आंखों में आंसू भर जाते हैं। वह कहती हैं कि मोदी ने जो किया है वह कोई कर नहीं सकता।

BJP को 10 लाख वोटों से जीत की उम्मीद

BJP की प्रचार टीम काशी घूम रही है। मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को रिकॉर्ड मतों से जीताना है। बीजेपी का दावा है कि लगभग 10 लाख वोट से इस बार नरेंद्र मोदी जीतेंगे। नरेंद्र मोदी ऐसे नेता के रूप में सामने आए हैं जिनके समर्थकों की संख्या बहुत है। लोग अब मोदी को काशी (Kashi) का ही बेटा मानने लगे हैं। एक हवा दिखती है उनके समर्थन में। गृहमंत्री अमित शाह से लेकर सभी बड़े नेता काशी में डेरा डाले हुए हैं। समाजवादी पार्टी (SP)और कांग्रेस (Congress) के गठबंधन से यहां कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) मैदान में हैं। अजय राय भूमिहार हैं। वह वाराणसी की पिंडारा सीट से विधायक का चुनाव लड़ते थे। इस सीट से वह पांच बार विधायक रहे। समाजवादी पार्टी ने यह सीट कांग्रेस के लिए छोड़ी है।

इस बार अजय राय और अतहर जमाल लारी मुकाबले में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें