Get App

अमित शाह दावा- 'अब तक हुए चुनाव में मोदी जी को मिलेंगी 270 सीटें', बंगाल के मतुआ समुदाय को नागरिकता देने का वादा

Lok Sabha Election 2024: मतुआ समुदाय के गढ़ बनगांव में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने मतुआ समुदाय की नागरिकता को लेकर चिंताओं को दूर करने के प्रयास के तहत मंगलवार को आश्वासन दिया कि समुदाय के सदस्यों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के तहत नागरिकता मिलेगी

Akhileshअपडेटेड May 14, 2024 पर 7:36 PM
अमित शाह दावा- 'अब तक हुए चुनाव में मोदी जी को मिलेंगी 270 सीटें', बंगाल के मतुआ समुदाय को नागरिकता देने का वादा
Lok Sabha Election 2024: अब तक 4 चरण के चुनाव हो चुके हैं। जबकि 3 चुनाव के चरण बाकी हैं

Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत का दावा किया। शाह ने दावा किया अभी तक जिन 380 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं, उनमें से मोदी जी 270 सीट जीतेंगे। पश्चिम बंगाल के बनगांव में चुनावी जनसभा को संबोधित रते हुए अमित शाह ने कहा, "4 चरण के मतदान पूरे हो गए हैं। 380 सीटों का चुनाव पूरा हो गया है। बंगाल में 18 सीटों का चुनाव पूरा हो गया है। आज में बता कर जाता हूं 380 में से पीएम मोदी 270 सीट लेकर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर चुके हैं। आगे की लड़ाई 400 पार करने की है।"

चुनावी रैली में आए लोगों से अमित शाह सवाल किया, "बंगाल वालों बताओ... 400 पार कराओगे क्या... बंगाल में 30 से ज्यादा सीटें जितवाओगे क्या?" बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली NDA के नेता इन चुनावों में 400 से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं। खुद पीएम मोदी भी यह दावा कर चुके हैं।

ममता पर बोला हमला

अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को निशाने पर लिया। गृह मंत्री ने कहा, "मां, माटी, मानुष… ये ममता दीदी का नारा था, जो अब बदलकर 'मुल्ला, मदरसा और माफिया' हो गया है। ये मस्जिदों के इमाम को वेतन देती हैं, लेकिन मंदिर के पंडितों को नहीं। ताजिया निकल सकता है, लेकिन दुर्गा विसर्जन यहां नहीं हो सकता।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें