Get App

क्या नीतीश कुमार बनेंगे मुख्यमंत्री या बिहार को इस बार मिलेगा नया सीएम?

सूत्रों का कहना है कि एनडीए में सबसे ज्यादा सीटें हासिल करने वाली BJP ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर फिर से नीतीश कुमार को बैठाने का फैसला ले लिया है। एनडीए के एक बड़े नेता ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि पार्टी हाईकमान की तरफ से संकेत आ गया है। मुख्यमंत्री के नाम को लेकर किसी तरह का असमंजस नहीं रह गया है

Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 3:35 PM
क्या नीतीश कुमार बनेंगे मुख्यमंत्री या बिहार को इस बार मिलेगा नया सीएम?
लगातार दूसरी बार BJP ने बिहार विधानसभा चुनावों में जदयू से ज्यादा सीटें हासिल की हैं। इस बार BJP 95 सीटों पर जीतती दिख रही है तो जदयू 83 सीटों पर आगे चल रही है।

बिहार के मतदाताओं ने अपना फैसला सुना दिया है। अब नजरें एनडीए के फैसले पर लगी हैं? क्या एनडीए नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान करेंगा या बिहार को नया मुख्यमंत्री मिलेगा? इस सवाल का जवाब बिहार की जनता को जल्द मिल जाएगा। इस बीच, एनडीए ने जैसी जीत हासिल की है, उससे यह साफ हो गया है कि बिहार में नई सरकार के मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान में कोई दिक्कत नहीं होने जा रही है।

बीजेपी के नीतीश कुमार को कमान सौंपने के आसार

सूत्रों का कहना है कि NDA में सबसे ज्यादा सीटें हासिल करने वाली BJP ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर फिर से नीतीश कुमार को बैठाने का मन बना लिया है। एनडीए के एक बड़े नेता ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि पार्टी हाईकमान की तरफ से संकेत आ गया है। मुख्यमंत्री के नाम को लेकर किसी तरह का असमंजस नहीं है। इसकी सबसे बड़ी वजह एनडीए को मिली सीटों की संख्या है।

बीजेपी राज्य में सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली पार्टी

सब समाचार

+ और भी पढ़ें