बिहार के मतदाताओं ने अपना फैसला सुना दिया है। अब नजरें एनडीए के फैसले पर लगी हैं? क्या एनडीए नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान करेंगा या बिहार को नया मुख्यमंत्री मिलेगा? इस सवाल का जवाब बिहार की जनता को जल्द मिल जाएगा। इस बीच, एनडीए ने जैसी जीत हासिल की है, उससे यह साफ हो गया है कि बिहार में नई सरकार के मुख्यमंत्री के नाम के ऐलान में कोई दिक्कत नहीं होने जा रही है।
