"कर्नाटक में सरकार नहीं, वसूली गैंग चला रही है कांग्रेस", 'फर्जी वीडियो' को लेकर विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

Karnataka Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग चुनाव हार गए, वे फर्जी वीडियो बनाने के लिए तकनीक का और गलत सूचना फैलाने के लिए AI का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे फर्जी वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

अपडेटेड Apr 29, 2024 पर 2:17 PM
Story continues below Advertisement
Karnataka Lok Sabha Elections 2024: पीएम ने कहा कि वे दिन दूर नहीं, जब कर्नाटक सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्थ होगी

Karnataka Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (29 अप्रैल) को कर्नाटक के बागलकोट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में सरकार नहीं, 'वसूली गैंग' चला रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे दिन दूर नहीं, जब कर्नाटक सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्थ होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे 60 साल तक सत्ता में रहने के बाद कहते हैं कि वे एक ही बार में गरीबी से छुटकारा पा लेंगे।

चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वोट हासिल करने के लिए आतंकवाद और कट्टरपंथी मानसिकता का बचाव कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में धर्म के आधार पर आरक्षण का संकेत दिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग चुनाव हार गए, वे फर्जी वीडियो बनाने के लिए तकनीक का और गलत सूचना फैलाने के लिए AI का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि फर्जी वीडियो के बारे में पुलिस, हमारी पार्टी के लोगों को सूचित करें, ऐसे वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें


पीएम मोदी कहा, "2024 का चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा। ये चुनाव विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है। ये चुनाव आत्मनिर्भर भारत की सिद्धी का चुनाव है। हमारा संकल्प है कि आने वाले कुछ सालों में भारत विश्व की टॉप 3 अर्थव्यवस्था बने....ये संकल्प छुट्टियां मनाने वाले पूरा नहीं कर सकते। मौज मस्ती करने वाले पूरा नहीं कर सकते। इसके लिए विजन चाहिए।"

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा, "...कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक को भी अपनी लूट का ATM बना लिया है। इतने कम समय में ही इन लोगों ने कर्नाटक का सरकारी खजाना खाली कर दिया है।" प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे 60 साल तक सत्ता में रहने के बाद कहते हैं कि वे एक ही बार में गरीबी से छुटकारा पा लेंगे।

- पीएम ने कहा, "पिछले 10 वर्षों में मोदी ने हर उस वर्ग की चिंता की है, जिसे कांग्रेस ने बदहाली का जीवन जीने पर मजबूर किया था। आज ये लोग एक झटके में गरीबी हटाने का दावा करते हैं, लेकिन इनकी 60 साल की सरकार, इनकी कई पीढ़ियों का काम गवाह है कि वंचित वर्ग के लिए इनकी मानसिकता क्या रही है? करोड़ों परिवार इस देश में जीवन की मूलभूत जरुरतों से वंचित थे। उनके दुख, उनकी तकलीफ से कांग्रेस और उनके साथियों को कोई वास्ता नहीं था।"

- पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि छुट्टी का आनंद लेने वाले भारत का विकास नहीं कर सकते! देश के लिए काम करने के लिए एक विजन की जरूरत होती है। साक्षात्कार के लिए भक्ति की आवश्यकता है। जब कुछ भी मौजूद नहीं होता तो परिणाम शून्य होता है। लेकिन मोदी के मामले में, दृष्टि और आदर्श वाक्य, दोनों स्पष्ट हैं। मोदी 2047 के लिए 24 घंटे काम करते हैं!

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव, भारत का भविष्य तय करने जा रहा है। ये चुनाव, विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है। ये चुनाव, आत्मनिर्भर भारत की सिद्धि का चुनाव है।

ये भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी ने दाखिल किया नामांकन, कांग्रेस के साथ इंदौर में भी सूरत जैसा खेला

- पीएम मोदी ने कहा कि आज सुबह ही हमें एक दुखद खबर मिली है। संसद में मेरे साथी, भाजपा के वरिष्ठ नेता और सामाजिक न्याय के अग्रणी सिपाही श्रीनिवास प्रसाद जी अब हमारे बीच नहीं रहे। श्रीनिवास प्रसाद जी चामराजनगर, कर्नाटक से सांसद थे। वे जमीन से जुड़े नेता थे, सच्चे अर्थ में जन नेता थे। अपने इतने दशकों के सामाजिक जीवन में उन्होंने हर क्षण गरीबो, शोषितों, वंचितों की सेवा की।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।