प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वो कभी भी हिंदू-मुस्लिम राजनीति में शामिल नहीं हुए। उन्होंने अपने भाषणों को सांप्रदायिक एंगल दिए जाने की आलोचना की और कहा कि उनके हमलों का मकसद उन पार्टियों पर था, जो तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं। India Today TV को दिए इंटरव्यू में मोदी ने कहा, “मैंने कभी हिंदू-मुस्लिम नहीं किया और न ही कभी करूंगा। लेकिन अगर मैं कहता हूं कि तीन तलाक गलत है, तो मैं 'मुस्लिम विरोधी' हूं। अगर मुझे इस तरह से लेबल किया गया है, तो यह उनकी (आलोचकों की) मजबूरी है, मेरी नहीं।"
