Credit Cards

भ्रष्ट कांग्रेस ने गरीबों की जरूरतों को नजरअंदाज किया, मैंने उसके लूट के लाइसेंस को खत्म किया: PM मोदी

Lok Sabha Elections 2024: अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का भी जिक्र किया और कहा कि रामनवमी बहुत दूर नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार अयोध्या में हमारे रामलला टेंट में नहीं बल्कि भव्य मंदिर में दर्शन देंगे और यह सपना 500 साल बाद पूरा हुआ है

अपडेटेड Apr 09, 2024 पर 11:47 AM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा कि हमने देश की बड़ी-बड़ी समस्याओं का स्थायी इलाज किया है

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार (8 अप्रैल) को विपक्षी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने आजादी के बाद से दशकों तक गरीबों की जरूरतों को नजरअंदाज किया और कभी उनका दर्द नहीं समझा। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौर में भ्रष्टाचार देश की पहचान बन गई थी लेकिन उन्होंने कांग्रेस के लूट के लाइसेंस को खत्म कर दिया है। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के छोटे अमाबाल गांव में 'विजय संकल्प शंखनाद' रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर गरीबों की जरूरतों और आजादी के बाद दशकों तक उनके दर्द को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया।

उन्होंने तुष्टिकरण को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की छाप है। यह रैली बीजेपी उम्मीदवार महेश कश्यप (बस्तर लोकसभा सीट) और भोजराज नाग (कांकेर लोकसभा सीट) के समर्थन में आयोजित की गई थी। पिछले वर्ष राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ में यह पीएम मोदी की पहली जनसभा थी।

'कांग्रेस की पहचान बन गई है भ्रष्टाचार'


पीटीआई के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा, ''कांग्रेस की सरकार के समय भ्रष्टाचार ही देश की पहचान बन गई थी और भ्रष्टाचार से अगर सबसे ज्यादा नुकसान किसी का होता है तो गरीब का नुकसान होता है। भ्रष्टाचार गरीब का हक मारता है। 2014 से पहले लाखों करोड़ रुपये के घोटाले होते थे।''

उन्होंने कहा, "कांग्रेस की सरकार में दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता था तो सिर्फ 15 पैसा गांव तक पहुंचता था। यह मैं नहीं कह रहा हूं, कांग्रेस के ही प्रधानमंत्री (पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जिक्र) ने कहा था कि दिल्ली से हम एक रुपये भेजते हैं तो 15 पैसा ही पहुंचता है। अरे भाई, बताओ ना वह कौन पंजा था जो 85 पैसे मार लेता था।"

प्रधानमंत्री ने कहा, ''मोदी ने कांग्रेस की लूट की इस व्यवस्था को बंद कर दिया है। BJP सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में 34 लाख करोड़ रुपये सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजा है। दिल्ली से एक रुपये भेजा गया और पूरे 100 पैसे गरीब के खातों में जमा हो गए। एक रुपये भेजने पर 85 पैसे गायब होने के जादू का खेल बंद हो गया है।"

PM मोदी ने कहा कि अब पैसे सीधे लोगों के बैंक खाते में जाते हैं और एक भी पैसा कांग्रेस लूट नहीं पाई। उन्होंने कहा कि अगर देश में कांग्रेस की सरकार होती तो गरीबों के 34 लाख करोड़ रुपये में से 28 लाख करोड़ रुपये लूट लिए जाते।

'मोदी ने कांग्रेस की लूट का लाइसेंस खत्म कर दिया'

उन्होंने कहा, ''आजादी के बाद से कांग्रेस समझती थी कि उसे देश को लूटने का लाइसेंस मिला हुआ है। 2014 में सरकार में आने के बाद मोदी ने कांग्रेस की लूट का लाइसेंस खत्म कर दिया। मोदी यह लाइसेंस इसलिए कैंसिल कर पाया क्योंकि आपने मोदी को लाइसेंस दिया है।''

प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के कथित लाठी मारने वाले बयान को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ''जब उनकी दुकान बंद हो गई, लूटने का लाइसेंस चला गया तब यह मोदी को गाली देंगे। तबमेरी रक्षा कौन करेगा। यह मेरे कोटि-कोटि देशवासी, मेरी माताएं-बहनें, आज मोदी का रक्षा कवच बन गई हैं। मोदी ने जब घोटालेबाजों का रास्ता रोका, जब बिचौलियों की कमाई बंद की तब से यह मोदी पर भड़के हुए हैं।"

पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को जिन्होंने धोखा दिया है उनकी तेजी से जांच चल रही है, इसलिए अब नाराज होकर वे लाठी से मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पिछले 10 वर्षों में आदिवासियों के लिए किए गए कार्यों को जनता के सामने रखा और कहा कि जनजाति समाज को भाजपा ने हमेशा प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि जिस आदिवासी समाज का कांग्रेस ने हमेशा तिरस्कार किया उस आदिवासी समाज की बेटी आज देश की राष्ट्रपति है।

ये भी पढ़ें- 'भारत-पाकिस्तान तनाव को हल करने के लिए बातचीत महत्वपूर्ण', पाक पीएम शहबाज से बोले सऊदी क्राउन प्रिंस

उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही छत्तीसगढ़ को पहला आदिवासी मुख्यमंत्री दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जानते हैं कि गरीबी क्या होती है, भूख क्या होती है। इसलिए उन्होंने गरीबों के लिए योजनाएं बनाई, उनका हक दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकल चुके हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।