Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक राज्य में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी आज तीन राज्यों का दौरा करेंगे। वो सुबह बिहार के नवादा, दोपहर में पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी और शाम को मध्य प्रदेश के जबलपुर में चुनाव प्रचार करेंगे। पार्टी के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को जबलपुर में रोड शो करेंगे। यह एक किलोमीटर से भी ज्यादा का होगा। पीएम मोदी शाम करीब 6 बजे जबलपुर पहुंचेंगे। 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पीएम मोदी की मध्य प्रदेश की पहली यात्रा कर रहे हैं।
उनका रोड शो शहीद भगत सिंह चौराहे से शुरू होकर आदि शंकराचार्य चौराहे पर खत्म होगा। रोड शो के रूट पर दोपहर बाद से ही वाहनों की एंट्री बैन रहेगी। सुरक्षा में 3000 पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। बीजेपी को रोड शो में 50,000 से ज्यादा लोगों के जुटने की उम्मीद है। बीजेपी ने पीएम मोदी के रोड शो को लेकर लोगों को न्योता दिया है। प्रदेश सरकार में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पार्टी नेताओं ने घर-घर जाकर निमंत्रण के पीले चावल दिए हैं।
72 घंटे के भीतर पीएम मोदी का बिहार में दूसरा दौरा
प्रधानमंत्री मोदी का 72 घंटे के अंदर बिहार का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले 4 अप्रैल को उन्होंने जमुई से लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की थी। बीजेपी नेताओं के मुताबिक, पीएम मोदी रविवार को नवादा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर के पक्ष में वोट मांगेंगे। कहा जा रहा है कि पीएम मोदी पहले गया एयरपोर्ट पर उतरेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए नवादा जाएंगे। वह यहां कुंती नगर मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसमें NDA के कई बड़े नेता शामिल होंगे। नवादा में इससे पहले 2014 के चुनाव में नरेंद्र मोदी ने गिरिराज सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किए थे।
जलपाईगुड़ी में फिर ममता पर साधेंगे निशाना?
प्रधानमंत्री मोदी आज पश्चिम जलपाईगुड़ी में भी एक जनसभा को संबोधित करनेवाले हैं। माना जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में हालात को लेकर वो ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साध सकते हैं। इससे पहले गुरुवार पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के कूच विहार में एक रैली को संबोधित किया था और ममता सरकार पर निशाना साधा था।