Credit Cards

Radhika Khera quits: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को झटके पर झटका, अब प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने दिया इस्तीफा

Radhika Khera quits: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कथित तौर पर राधिका खेड़ा (Radhika Khera) फोन पर किसी से बात कर रही थी। इस दौरान अपने साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए कह रही थी कि अपने 40 साल की लाइफ में ऐसा नहीं हुआ। मेरी इंसल्ट हुई है। मेरे ऊपर चिल्लाया गया है

अपडेटेड May 05, 2024 पर 5:12 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता पार्टी छोड़कर भाग रहे हैं

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता राधिका खेड़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। राधिका ने रविवार (5 मई) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं एवं अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं। पिछले कुछ दिनों में उन्होंने जो X पर लिखा है, उसके मुताबिक पार्टी के अंदर सब ठीक-ठाक नहीं चल रहा था।

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कथित तौर पर राधिका खेड़ा (Radhika Khera) फोन पर किसी से बात कर रही थी। इस दौरान अपने साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप लगाते हुए कह रही थी कि अपने 40 साल की लाइफ में ऐसा नहीं हुआ। मेरी इंसल्ट हुई है। मेरे ऊपर चिल्लाया गया है। मैं पार्टी से भी इस्तीफा दे रही हूं। यह वीडियो रायपुर के कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन का बताया जा रहा है।

राधिका ने X पर अपने पोस्ट में लिखा, "आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं व अपने पद से इस्तीफा दे रही हूं। हां मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं, और वही अब मैं कर रहीं हूं। अपने व देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूंगी।"


क्यों दिया इस्तीफा?

कांग्रेस से अपने इस्तीफे पर राधिका खेड़ा ने ANI से कहा, "राम लला की जन्मभूमि श्री अयोध्या धाम हम सभी के लिए बहुत पवित्र स्थान है और मैं खुद को वहां जाने से नहीं रोक सकी। लेकिन वहां जाने का मुझे इतना विरोध सहना पड़ेगा यह मैंने कभी नहीं सोचा था। मेरे साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अभद्रता हुई, मुझे वहां कमरे में बंद कर दिया गया, मैं छोटे से लेकर बड़े से बड़े नेतृत्व तक चीखती-चिल्लाती रही, लेकिन मुझे न्याय नहीं मिला... आज मैंने अपने पार्टी पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि रामलला मुझे न्याय जरूर देंगे।"

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, कांग्रेस के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि पार्टी के मीडिया और प्रचार विभाग क़े राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन खेड़ा के बुधवार को रायपुर दौरे को लेकर मंगलवार को प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में राधिका खेड़ा और छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के बीच कथित तौर पर कहासुनी हुई थी। इसके बाद राधिका खेड़ा ने इसकी शिकायत पार्टी के नेताओं से की थी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मंगलवार की रात कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा की पोस्ट और बुधवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो आने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ। राधिका खेड़ा ने मंगलवार रात X में एक पोस्ट कर कहा, ''कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है। पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं। करूंगी खुलासा...!!"

वहीं, बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें एक महिला रोते हुए किसी से फोन पर बात कर रही है। बताया जाता है कि यह वीडियो राधिका खेड़ा का है। वीडियो में महिला फोन पर यह कहते नजर आ रही है, ''आज मेरे साथ जो हुआ है वह 40 वर्ष में नहीं हुआ। जो मेरी इंसल्ट हुई है... मेरे ऊपर चिल्लाया गया... उसका वीडियो भी बनाया गया। मुझे गेट आउट होने को बोला गया। जब मैं उससे बात करती हूं... मुझपर चिल्लाता है...। मैंने पहले भी आपको बताया था। मैं पार्टी से भी इस्तीफा दे रही हूं।''

जब राधिका खेड़ा से इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई तब उन्होंने कहा कि वह बाद में बात करेंगी। वहीं, पत्रकारों ने जब सरगुजा जिले में पार्टी के राज्य प्रभारी सचिन पायलट से इस संबंध में सवाल किया तब पायलट ने कहा, ''ऐसा कोई विवाद हुआ नहीं है और न ही मेरी जानकारी में है।''

बीजेपी हुई हमलावार

खेड़ा के पोस्ट और वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद बीजेपी के प्रवक्ता केदार गुप्ता ने एक वीडियो संदेश में कहा, ''कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा जी का आंसू बहाता हुआ, दिल को दुखाता हुआ वीडियो सामने आया है। कौशल्या मां की धरती में यदि कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता दुखी हैं तब हमारा भी मन विचलित होता है। आप कांग्रेसियों से बचिये राधिका जी, छत्तीसगढ़ में आपको कुछ नहीं होगा। यह नरेन्द्र मोदी की और विष्णुदेव साय के सुशासन की गारंटी है।''

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav Phase 3: अमित शाह, डिंपल यादव और प्रह्लाद जोशी सहित तीसरे चरण में इन 10 दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

गुप्ता ने कहा है, ''ये (कांग्रेस) महालक्ष्मी वंदन (कांग्रेस पार्टी का महिलाओं को प्रति वर्ष एक लाख रुपए देने का वादा) की बात करते हैं और अपनी ही पार्टी कांग्रेस की महिलाओं का सम्मान नहीं करते। इन्होंने महिला का अपमान किया है। अब कांग्रेस का विनाश तय है।''

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।