Credit Cards

Lok Sabha Chunav Phase 3: अमित शाह, डिंपल यादव और प्रह्लाद जोशी सहित तीसरे चरण में इन 10 दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

Lok Sabha Chunav Phase 3: लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में कराए जा रहे हैं। पहले चरण के लिए 19 और दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जा चुके हैं। अब तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई, सातवें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होनी है

अपडेटेड May 05, 2024 पर 2:45 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Chunav Phase 3: तीसरे चरण के लिए 7 मई को मतदान होना है

Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Candidates: लोकसभा चुनाव-2024 के तीसरे चरण में 12 राज्यों की 94 संसदीय सीटों पर 7 मई को मतदान होना है। तीसरे चरण के मतदान में कई दिग्गजों का भविष्य टिका हुआ है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, प्रह्लाद जोशी और डिंपल यादव से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे विभिन्न प्रमुख नेता लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आमने-सामने होंगे। मध्यप्रदेश के विदिशा में शिवराज सिंह चौहान और राजगढ़ में दिग्विजय सिंह के लिए भी तीसरे चरण में वोट डाले जाएंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में कराए जा रहे हैं। पहले चरण के लिए 19 और दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को वोट डाले जा चुके हैं। अब तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठे चरण के लिए 25 मई, सातवें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होनी है। जबकि, 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

ये हैं 10 प्रमुख नाम


- अमित शाह (गांधीनगर): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र से फिर चुनावी मैदान में हैं, जिसका प्रतिनिधित्व पहले लालकृष्ण आडवाणी जैसे भाजपा के दिग्गज नेता करते थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में शाह ने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार सीजे चावड़ा को 5.57 लाख से अधिक वोटों से हराया था। इस बार शाह का मुकाबला कांग्रेस नेता सोनल पटेल से है।

- डिंपल यादव (मैनपुरी): तीन बार की सांसद और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव पारिवारिक गढ़ मैनपुरी से चुनाव लड़ रही हैं। डिंपल यादव ने अपने ससुर मुलायम सिंह यादव की मृत्यु के बाद 2022 में निर्वाचन क्षेत्र में हुए उपचुनाव में जीत हासिल की थी। उनका मुकाबला भाजपा के मंत्री जयवीर सिंह और बहुजन समाज पार्टी के शिव प्रसाद यादव से होगा।

- सुनेत्रा पवार (बारामती): बारामती इस साल लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की सबसे चर्चित सीटों में से एक है। यहां डिप्टी सीएम अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार का मुकाबला शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले से है। 2019 के लोकसभा चुनाव में सुले ने 52.63% वोट शेयर के साथ लोकसभा सीट जीती, जबकि बीजेपी की कंचन राहुल कुल ने 40.69% वोट हासिल किए।

- सुप्रिया सुले (बारामती): NCPSP प्रमुख शरद पवार की बेटी ने 2006 में राज्यसभा सदस्य के रूप में राजनीति में एंट्री किया। 2009 से वह बारामती में लगातार लोकसभा चुनाव जीतती रही हैं। उनके चुनावी हलफनामे के अनुसार, सुले की कुल संपत्ति 166.5 करोड़ रुपये से अधिक है, जो 2019 में 127.8 करोड़ रुपये थी। उनका मुकाबला अपनी भाभी और अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा से है, जो चुनाव में पदार्पण कर रही हैं।

- ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना): ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में स्थित गुना में भाजपा उम्मीदवार ज्योतिरादित्य सिंधिया सिंधिया और कांग्रेस नेता राव यादवेंद्र सिंह के बीच सीधा मुकाबला होगा। 2019 में भाजपा उम्मीदवार कृष्ण पाल सिंह ने सिंधिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल किया, जो उस समय कांग्रेस के साथ थे।

- शिवराज सिंह चौहान (विदिशा): विदिशा से पांच बार सांसद रहे चौहान 2005 से दिसंबर 2023 तक चार कार्यकालों तक मध्य प्रदेश के सबसे लंबे समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री बन गए। उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार प्रताप भानु शर्मा से है।

- बीवाई राघवेंद्र (शिवमोग्गा): भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद बीवाई राघवेंद्र को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने गीता शिवराजकुमार को अपना उम्मीदवार बनाया है। राघवेंद्र कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे हैं। राघवेंद्र तीन बार शिवमोग्गा से संसद के लिए चुने गए हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव और 2018 के उपचुनाव में उन्होंने गीता के भाई मधु बंगारप्पा को हराया, जो अब सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार में मंत्री हैं।

- प्रह्लाद जोशी (धारवाड़): यह निर्वाचन क्षेत्र भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी लड़ाई के लिए तैयार है। दोनों वीरशैव-लिंगायत समुदाय को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी 2004 से लगातार चार बार से जीत रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस के 34 वर्षीय ओबीसी नेता विनोद आसुती से है। कांग्रेस ने 1998 के बाद पहली बार धारवाड़ में गैर-लिंगायत उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।

- दिग्विजय सिंह (राजगढ़): मध्य प्रदेश में स्थित इस निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार रोडमल नागर और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के बीच कड़ी टक्कर है। 2019 में रोडमल नागर ने कांग्रेस उम्मीदवार मोना सुस्तानी को हराकर 8,23,824 वोटों से जीत हासिल की। कृषि और ग्रामीण बुनियादी ढांचा विकास यहां पार्टियों का मुख्य फोकस बना हुआ है।

श्रीपद नाइक (उत्तरी गोवा): भाजपा उम्मीदवार नाइक पांच बार के सांसद हैं जो छठी बार अपना सातवां संसदीय चुनाव लड़ रहे हैं। केंद्रीय पर्यटन और बंदरगाह राज्य मंत्री नाइक का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार रमाकांत खलप से है। नाइक ने 1999 में खलाप को हराकर पहली बार 36,000 वोटों के अंतर से सीट जीती थी।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Chunav 2024: पीएम मोदी आज रामलला के करेंगे दर्शन, फिर अयोध्या में होगा मेगा रोड शो

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।