Lok Sabha Election Phase 2: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 622 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के साथ, कर्नाटक के मांड्या से कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार वेंकटरमणे गौड़ा लोकसभा के दूसरे चरण के चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। गौड़ा के बाद बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डीके सुरेश हैं, जो कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के भाई हैं, उन्होंने 593 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश के मथुरा से BJP उम्मीदवार और अभिनेता हेमामालिनी हैं, उनके के पास 278 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है।
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) और नेशनल इलेक्शन वॉच ने 12 राज्यों में लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 1198 उम्मीदवारों में से 1192 के नामांकन पत्रों का विश्लेषण किया है।
1192 उम्मीदवारों में से 390 'करोड़पति'
रिपोर्ट बनाने के समय ठीक से स्कैन की गई रिपोर्ट उपलब्ध नहीं होने के कारण केरल के पांच उम्मीदवारों समेत छह उम्मीदवारों का विश्लेषण नहीं किया जा सका।
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 1192 उम्मीदवारों में से 390 (33 प्रतिशत) "करोड़पति" हैं। दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे छह उम्मीदवार ऐसे हैं, जिन्होंने शून्य संपत्ति घोषित की है।
किसी के पास 500, तो किसी के पास 1000 रुपए की संपत्ति
कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों में महाराष्ट्र के नांदेड़ से निर्दलीय उम्मीदवार लक्ष्मण नागोराव पाटिल ने अपनी कुल संपत्ति 500, केरल के कासरगोड़ से राजेश्वरी केआर ने 1000 रुपए और महाराष्ट्र के अमरावती पृथ्वीसम्राट मुकींद्राव दीपवंश ने 1,000 रुपए की कुल संपत्ति घोषित की है।
कुल 140 उम्मीदवारों ने पांच करोड़ रुपए या उससे ज्यादा की संपत्ति घोषित की है, 112 उम्मीदवारों के पास दो करोड़ से पांच करोड़ रुपए के बीच की संपत्ति है, और 353 उम्मीदवारों ने 10 लाख रुपए से कम की संपत्ति घोषित की है।
लोकसभा के दूसरे चरण का चुनाव लड़ रहे प्रति उम्मीदवार की औसत संपत्ति 5.17 करोड़ रुपए है।
आगामी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.17 करोड़ रुपए है। प्रमुख दलों में, कांग्रेस के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति सबसे अधिक 39.70 करोड़ रुपए है, इसके बाद BJP उम्मीदवारों के पास 24.68 करोड़ रुपए, समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के पास 17.34 करोड़ रुपए, शिव सेना (यूबीटी) के पास 12.81 करोड़ रुपए, शिव सेना के पास 7.54 करोड़ रुपए है, तृणमूल कांग्रेस के पास 4.16 करोड़ रुपए, जेडीयू के पास 3.31 करोड़ रुपए, सीपीआई (एम) के पास 2.29 करोड़ रुपए और सीपीआई के पास 78.44 लाख रुपए है।