Credit Cards

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने असम की 12 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, यहां देखें पूरी लिस्ट

Assam Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने असम जातीय परिषद (AJP) को एक सीट की पेशकश की है, जबकि एक सीट पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। कांग्रेस और एजेपी राज्य के 16-दलीय विपक्षी गठबंधन में घटक हैं

अपडेटेड Mar 14, 2024 पर 12:31 PM
Story continues below Advertisement
Assam Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस के कलियाबोर सांसद गौरव गोगोई को जोरहाट सीट पर भेज दिया गया है

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Elections) के लिए असम के लिए 12 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। पार्टी ने राज्य की बाकी दो सीटों के लिए अभी तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। संभावना है कि इसमें एक सीट असम जातीय परिषद (AJP) के लिए छोड़ी जा सकती है। AJP राज्य में 16-पार्टी विपक्षी गठबंधन का एक घटक है, जिसे संयुक्त विपक्ष फोरम (UOF) कहा जाता है। कांग्रेस ने इस सीट से अपने मौजूदा सांसद प्रद्योत बोरदोलोई को फिर से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी के कलियाबोर सांसद गौरव गोगोई को जोरहाट सीट पर भेज दिया गया है।

पिछले साल परिसीमन प्रक्रिया के बाद कलियाबोर का नाम बदलकर काजीरंगा कर दिया गया। संभावित नागांव उम्मीदवार के रूप में लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई का नाम चर्चा में था। असम में 14 लोकसभा सीटें हैं और कांग्रेस ने मंगलवार को अपने 12 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

असम कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने कहा, “पार्टी ने बहुत विचार-विमर्श के बाद असम से हमारे उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। हम लिस्ट को लेकर आश्वस्त हैं और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) और उनके सहयोगियों की ओर से खड़े किए गए उम्मीदवारों को हराने और हराने को लेकर आश्वस्त हैं।"


2019 में, BJP ने राज्य की 14 में से 9 सीटें जीती थीं, जबकि कांग्रेस को तीन सीटें मिली थीं- गौरव गोगोई (कलियाबार), प्रद्युत बोरदोलोई (नागांव) और अब्दुल खालिक (बारपेटा)।

असम लोकसभा चुनाव के लिए यहां देखें कांग्रेस की पूरी लिस्ट:

लोकसभा सीट उम्मीदवार
करीमगंज हाफ़िज़ रशीद अहमद चौधरी
सिलचर (SC) सूर्यकांत सरकार
तिस्सो दीफू (ST) जॉयराम एंगलेंग
गुवाहाटी मीरा बारठाकुर गोस्वामी
तेजपुर प्रेम लाल गंजू
नौगोंग प्रद्युत बोरदोलोई
काजीरंगा रोज़ेलिना तिर्की
जोरहाट गौरव गोगोई
ड्रिबूगढ़ ------
लखीमपुर ------
दरांग उदलगिरि माधब राजबंशी
धुबरी रकीबुल हुसैन
कोकराझार (ST) गर्जन मैशरी
बारपेटा दीप बायन

Lok Sabha Elections 2024: असम की 14 में से 11 सीटों पर ही लड़ेगी BJP, सभी पर उतारे उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।