Credit Cards

Lok Sabha Elections 2024: असम की 14 में से 11 सीटों पर ही लड़ेगी BJP, सभी पर उतारे उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट

Lok Sabha Elections 2024: 2014 लोकसभा चुनाव के बाद से असम में BJP मजबूत होती गई और कांग्रेस के हाथ से राज्य निकलता गया। राज्य में भी सत्ता अब बीजेपी की ही है। इस लोकसभा चुनाव में BJP ने राज्य की लोकसभा सीट अपने पुराने सहयोगी असम गण परिषद (AGP) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) के लिए छोड़ दी हैं

अपडेटेड Mar 07, 2024 पर 12:23 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: असम की 14 में से 11 सीटों पर ही लड़ेगी BJP

Lok Sabha Elections 2024: उत्तर पूर्व भारत का राज्य असम (Assam), अपने पास 14 लोकसभा सीटें रखने के साथ-साथ, किसी भी लोकसभा चुनाव के दौरान एक बड़ा महत्व रखता है, क्योंकि राज्य की सीमाएं भूटान, म्यांमार और बांग्लादेश जैसे देशों के साथ लगती हैं। 2014 से पहले राज्य की लोकसभा सीटों पर कांग्रेस (Congress) का दबदबा था, लेकिन तब से पार्टी लगातार कमजोर होती जा रही है, जिससे बीजेपी के लिए राज्य में अपनी मजबूत पकड़ बनाने की गुंजाइश बनती जा रही है। BJP ने आम चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की अपनी पहली लिस्ट में असम की 11 सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।

2014 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के दौरान 14 में से 7 सीटें जीतने वाली, बीजेपी ने 2019 में अपनी सीटों में सुधार किया और कुल सीटों की संख्या 9 हो गई, जो अब तक की उनकी सबसे ज्यादा संख्या है। ऐसे में 2024 का आम चुनाव और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि बीजेपी अपनी सीटों की संख्या को और बेहतर करने की कोशिश करेगी और कांग्रेस मजबूत वापसी की कोशिश करेगी।

2019 के चुनावों के दौरान, BJP नौ सीटों के साथ राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बन कर टॉप पर रही, जबकि कांग्रेस अपने खाते में केवल तीन सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रही।


BJP असम की इन 11 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी। क्योंकि बाकी बची तीन सीटों में से- दो सीटें BJP की पुरानी सहयोगी असम गण परिषद (AGP) को दी गई हैं, एक बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र के प्रमुख प्रोमोड बोरो की पार्टी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) के लिए छोड़ी गई है।

असम लोकसभा चुनाव के लिए यहां देखें BJP की पूरी लिस्ट:

लोकसभा सीट उम्मीदवार
करीमगंज कृपानाथ मल्ला
सिलचर परीमल शुक्ला वैद्य
तिस्सो दीफू अमर सिंह
गुवाहाटी बिजुली कलिता मेदी
तेजपुर रंजीत दत्ता
नौगोंग सुरेश बोरा
काजीरंगा कामाख्या प्रसाद तासा
जोरहाट तपन कुमार गोगोई
ड्रिबूगढ़ सर्बानंद सोनोवाल
लखीमपुर प्रधान बरोआ
दरांग उदलगिरि दिलीप सैकिया
धुबरी कोई नहीं
कोकराझार कोई नहीं
बारपेटा कोई नहीं

Lok Sabha Elections: केरल में BJP समेत CPI और CPM ने भी उतारे उम्मीदवार, यहां देखें सभी पार्टियों की पूरी लिस्ट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।