Credit Cards

Lok Sabha Elections: केरल में BJP समेत CPI और CPM ने भी उतारे उम्मीदवार, यहां देखें सभी पार्टियों की पूरी लिस्ट

Lok Sabha Elections: सबसे ज्यादा लोकसभा सीटों वाले राज्यों में केरल 20 के साथ 12वें नंबर पर है। इनमें से 18 सीटें अनारक्षित हैं, जबकि दो सीटें SC उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं। 2019 लोकसभा चुनावों के दौरान, कांग्रेस के नेतृत्व वाला संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) 20 में से 19 सीटें जीतकर टॉप पर रहा, जिससे यह गठबंधन के लिए सबसे सफल राज्य बन गया

अपडेटेड Mar 06, 2024 पर 7:55 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: CPIM ने 15, CPI ने चार, तो BJP ने केरल की 12 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए

Lok Sabha Elections 2024: दक्षिण भारत का केरल अकेला ऐसा राज्य है, जहां कांग्रेस (Congress) की मजबूत पकड़ है, लेकिन केंद्र की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) यहां अपना जनाधार बढ़ाने में जुटी है। हालांकि, यहां कांग्रेस का मुख्य मुकाबला वाम दलों से है। अब तक, वामपंथी दलों ने 2024 में लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट की घोषणा कर दी है। CPIM की लिस्ट में 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। BJP ने भी लोकसभा चुनाव के लिए 195 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। इस लिस्ट केरल की 12 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी की है।

पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से मंजूर किए गए उम्मीदवारों के पैनल में हाई-प्रोफाइल नेताओं, नए चेहरे और कुछ ऐसा नाम शामिल हैं, जिन पर प्रयोग किया गया है। BJP ने चार संसदीय सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की। इनमें राहुल गांधी का वायनाड निर्वाचन क्षेत्र भी शामिल है। 2019 लोकसभा चुनाव  (Lok Sabha Elections 2024) में, BJP ने यह सीट अपने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सहयोगी भारत धर्म जन सेना को दे दी थी।

CPI ने भी उन चार सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं, जिन पर वे चुनाव लड़ेंगे। पिछले चुनाव में जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन के बाद कांग्रेस अपनी रफ्तार को जारी रखने और अपने नए I.N.D.I.A. गठबंधन की मदद से सत्तारूढ़ सरकार के गठबंधन को राज्य में पछाड़ने की कोशिश करेगी, जबकि दूसरी ओर, NDA राज्य में अपनी खराब स्थिति को तोड़ने और इस बार कुछ महत्वपूर्ण सीटों को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे हैं।


केरल लोकसभा चुनाव के लिए यहां देखें सभी पार्टियों की पूरी लिस्ट:

सीट कांग्रेस CPI CPIM BJP
कासरगोड एमवी बालाकृष्णन एम.एल. अश्विनी
कन्नूर एमवी जयराजन सी.रघुनाथ
वडकरा केके शैलजा प्रफुल्ल कृष्ण
कोजिक्कोड एलामाराम करीम एम.टी. रमेश
मलप्पुरम वी वासिफ़ अब्दुल सलाम
पोन्नानी केएस हम्सा निवेदिता सुब्रमण्यन
पालक्कड ए विजयराघवन सी. कृष्णकुमार
त्रिशूर वीएस सुनील कुमार सुरेश गोपी
अलपुझा एएम आरिफ शोभा सुरेंद्रन
पत्तनमतिट्टा थॉमस इस्साक अनिल के. एंटनी
अट्टिंगल वी जॉय मुरलीधरन
तिरुवनंतपुरम पन्नियन रवीन्द्रन राजीव चन्द्रशेखर
चलाकुडी सी रवीन्द्रनाथ
कोल्लम एम मुकेश
मावेलिककारा अरुण कुमार
कोट्टायम
इडुक्की जॉइस जॉर्ज
वायनाड एनी राजा
एर्नाकुलम केजे शाइन
अलाथुर के राधाकृष्णन


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।