BJP की नई लिस्ट जारी! चंडीगढ़ से किरण खेर का कटा टिकट, आसनसोल में शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ एसएस अहलूवालिया लड़ेंगे चुनाव

Lok Sabha Elections 2024: चंडीगढ़ से मौजूदा सांसद किरण खेर का टिकट काटकर बीजेपी ने संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, एसएस अहलूवालिया को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया गया है। गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई और सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी के सामने पारस नाथ राय को मैदान में उतारा है

अपडेटेड Apr 10, 2024 पर 2:10 PM
Story continues below Advertisement
Lok Sabha Elections 2024: चंडीगढ़ से किरण खेर का टिकट काटकर संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 19 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की 10वीं लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में चंडीगढ़ से मौजूदा सांसद किरण खेर (Kirron Kher) का टिकट काटकर बीजेपी ने संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है। संजय टंडन चंडीगढ़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। फिलहाल वह हिमाचल प्रदेश के बीजेपी सह प्रभारी भी हैं।

वहीं, एसएस अहलूवालिया (SS Ahluwalia) को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया गया है। अहलूवालिया का मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) से होगा।

बीजेपी फूलपुर से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद (प्रयागराज) से नीरज त्रिपाठी और कौशांबी से विनोद सोनकर को चुनावी मैदान में उतारा है। प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट कट गया है।


केंद्र में 10 साल से सत्ताधारी बीजेपी  ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को उत्तर प्रदेश की बलिया सीट से टिकट दिया है। इसके अलावा गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई और सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी के सामने पारस नाथ राय को मैदान में उतारा है।

यूपी की मछलीशहर से बीजेपी ने बी.पी. सरोज को टिकट दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने सपा के गढ़ मैनपुरी संसदीय सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की डिंपल यादव के सामने जयवीर ठाकुर को टिकट दिया है। वह इस समय यूपी की बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।

ये भी पढ़ें- ओवैसी की यूपी में एंट्री से सियासी हलचल तेज, इन सीटों पर AIMIM बिगाड़ सकती है सपा-कांग्रेस का खेल!

बता दें कि देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद 6 और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा। जबकि मतगणना 4 जून को होगी।

किसे कहां से मिला टिकट?

चंडीगढ़ से संजय टंडन

मैनपुरी- जयवीर ठाकुर

कौशाम्बी- विनोद सोनकर

गाजीपुर- पारसनाथ राय

फूलपुर- प्रवीण पटेल

इलाहाबाद- नीरज त्रिपाठी

बलिया- नीरज शेखर

मछलीशहर- बीपी सरोज

आसनसोल- एसएस अहलूवालिया

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।