Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 19 अप्रैल से शुरू हो रहे लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी की 10वीं लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में चंडीगढ़ से मौजूदा सांसद किरण खेर (Kirron Kher) का टिकट काटकर बीजेपी ने संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है। संजय टंडन चंडीगढ़ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। फिलहाल वह हिमाचल प्रदेश के बीजेपी सह प्रभारी भी हैं।
वहीं, एसएस अहलूवालिया (SS Ahluwalia) को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया गया है। अहलूवालिया का मुकाबला तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) से होगा।
बीजेपी फूलपुर से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद (प्रयागराज) से नीरज त्रिपाठी और कौशांबी से विनोद सोनकर को चुनावी मैदान में उतारा है। प्रयागराज से सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट कट गया है।
केंद्र में 10 साल से सत्ताधारी बीजेपी ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को उत्तर प्रदेश की बलिया सीट से टिकट दिया है। इसके अलावा गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई और सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी के सामने पारस नाथ राय को मैदान में उतारा है।
यूपी की मछलीशहर से बीजेपी ने बी.पी. सरोज को टिकट दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने सपा के गढ़ मैनपुरी संसदीय सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की डिंपल यादव के सामने जयवीर ठाकुर को टिकट दिया है। वह इस समय यूपी की बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं।
बता दें कि देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद 6 और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा। जबकि मतगणना 4 जून को होगी।