Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तीन राज्यों के लिए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इनमें मध्य प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे प्रमुख शामिल हैं। सभी तीनों राज्यों में बीजेपी के 40-40 दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व बीजेपी प्रमुख नितिन गडकरी तीनों राज्यों में चुनावी जनसभाएं करेंगे।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, शिव प्रकाश, मध्य प्रदेश बीजेपी प्रमुख विष्णु दत्त शर्मा, महेंद्र सिंह, सतीश उपाध्याय श्री सत्यनारायण जटिया, जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और वीरेंद्र कुमार खटीक भी राज्य में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे।
इसके अलावा फग्गन सिंह कुलस्ते, स्मृति ईरानी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, देवेन्द्र फड़नवीस, केशव प्रसाद मौर्य, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरनिया, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साई, कैलाश विजयवर्गीय, जयभान सिंह पवैया, राकेश सिंह, लाल सिंह आर्य, नारायण कुशवाह, तुलसी सिलावट, निर्मला भूरिया, ऐदल सिंह कंसाना, गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, सुरेश पचौरी, कविता पाटीदार और गौरीशंकर बिसेन भी एमपी की जनता को संबोधित करेंगे।
बिहार के लिए जारी BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, एमपी के सीएम मोहन यादव, बिहार के दोनों डिप्टी CM सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा के नाम हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को भी जगह मिली है। रविशंकर प्रसाद और राजीव प्रताप रूडी का नाम भी इस लिस्ट से गायब है।अन्य नामों में बेगूसराय के उम्मीदवार गिरिराज सिंह, उजियारपुर उम्मीदवार नित्यानंद राय, पश्चिम चंपारण उम्मीदवार संजय जायसवाल, बक्सर उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी आदि नाम शामिल हैं।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में बंगाल के आसनसोल लोकसभा से उम्मीदवार बनाए गए भोजपुरी स्टार पवन सिंह को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। मंगल पांडेय, नीरज बबलू, कृष्ण नंदन पासवान, रेणु देवी और जनक चमार को भी स्टार प्रचारक बनाया गया है। इसके अलावे अन्य कई नाम हैं।इसके साथ ही बीजेपी प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन, सुशील कुमार मोदी जैसे बिहार के नेता भी शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल से BJP की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट में बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती और बीजेपी के IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय का नाम भी शामिल हैं। पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा और प्रमुख केंद्रीय नेताओं के अलावा पश्चिम बंगाल में बीजेपी की ओर से शुवेंदु अधिकारी, दिलीप घोष, स्वप्न दास गुप्ता, मुफुजा खातून, रुद्रनील घोष, अमिताभ चक्रवर्ती, सुकुमार राय, सिद्धार्थ टिर्की, देवाश्री चौधुरी सहित कई बड़े नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है।