Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Supriya Shrinate) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के खिलाफ एक आपत्तिजनक पोस्ट शेयर किए जाने पर विवाद पैदा हो गया है। दिग्गज कांग्रेसी नेता और पूर्व दिवंगत राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी (Sharmistha Mukherjee) ने कहा है कि राहुल गांधी गैंग के पास कांग्रेस की विचारधारा का कुछ भी नहीं बचा है। इसके अलावा राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत पर अपमानजनक पोस्ट करने के मामले में श्रीनेत और एचएस अहीर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से रनौत के बारे में कथित आपत्तिजनक पोस्ट किया गया, जिसे बाद में हटा दिया गया। किसान कांग्रेस के प्रदेश संयुक्त समन्वयक अहीर ने भी रनौत के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी की थी। NCW ने कहा कि आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर श्रीनेत और अहीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
NCW ने अपने पोस्ट में कहा, "राष्ट्रीय महिला आयोग सुप्रिया श्रीनेत के अपमानजनक आचरण से स्तब्ध है। सुप्रिया श्रीनेत एवं श्री. एच.एस. अहीर ने सोशल मीडिया पर कंगना रनौत के बारे में अभद्र और अपमानजनक टिप्पणी की थी। ऐसा व्यवहार असहनीय है और महिलाओं की गरिमा के खिलाफ है। रेखा शर्मा ने निर्वाचन आयुक्त को पत्र भेजकर उनके खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है। आइए सभी महिलाओं के लिए सम्मान और गरिमा बनाए रखें। महिलाओं का सम्मान करें।"
शर्मिष्ठा मुखर्जी भी भड़कीं
शर्मिष्ठा मुखर्जी ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "वह 'एक्सेस' कह रही है, हैक नहीं किया गया है!" कोई केवल ज्ञात और विश्वसनीय लोगों को ही एसएम खातों तक पहुंच प्रदान करता है। राहुल-कांग्रेस गिरोह के पास कांग्रेस की विचारधारा कुछ भी नहीं बची है। 'नारी न्याय' कुछ और नहीं बल्कि पाखंडियों के एक समूह का खोखला नारा है!"
रनौत ने भी श्रीनेत पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने विभिन्न भूमिकाएं निभाई हैं और हर महिला सम्मान की हकदार है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, "प्रिय सुप्रिया जी, एक कलाकार के रूप में अपने करियर के पिछले 20 वर्षों में मैंने हर तरह की महिलाओं की भूमिका निभाई है। रानी में एक भोली लड़की से लेकर धाकड़ में एक आकर्षक जासूस तक, मणिकर्णिका में एक देवी से लेकर चंद्रमुखी में एक राक्षसी तक। थलाइवी में एक क्रांतिकारी नेता तो रज्जो में वेश्या का किरदार।"
श्रीनेत ने पूरे प्रकरण पर सफाई देते हुए कहा कि उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट तक कई लोगों की पहुंच है और उनमें से किसी ने आज बेहद अनुचित पोस्ट किया। उन्होंने कहा, "जैसे ही मुझे पता चला मैंने वो पोस्ट हटा दिया। जो लोग मुझे जानते हैं, वे यह भी अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी भी किसी महिला के प्रति व्यक्तिगत और अशोभनीय टिप्पणी नहीं कर सकती। मैं जानना चाहती हूं कि यह कैसे हुआ।"