News18 Opinion Poll Results Live: तमिलनाडु में DMK का लहर
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए न्यूज 18 के ओपिनियन पोल डेटा के अनुसार, राज्य में सत्ताधारी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) और उसके गठबंधन सहयोगियों को तमिलनाडु में 39 में से 30 लोकसभा सीटों पर कब्जा करने की उम्मीद है। बता दें कि I.N.D.I.A ब्लॉक DMK, कांग्रेस, CPI, CPI(M), VCK, MDMK, मक्कल निधि मय्यम, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग और कोंगु देसा मक्कल काची शामिल है। सर्वे के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 5 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है।
इसके अलावा अन्य के खाते में 4 सीटें जाने की उम्मीद है। अन्य में पूर्व सीएम दिवंगत जयललिता की पार्टी AIDMK को भी शामिल किया गया है। वोट शेयर की बात करें तो NDA को 13 प्रतिशत, I.N.D.I.A ब्लॉक को 51 फीसदी और अन्य को 36 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है।