Lok Sabha Elections 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बीच, कांग्रेस और बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने लोकसभा चुनाव के वास्ते सोमवार को उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाने के लिए बैठक की। सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए दोनों पार्टियां उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट अगले एक-दो दिन के भीतर जारी कर सकती हैं
Lok Sabha Elections 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हो रही है। इसमें लोकसभा चुनावों के लिए बाकी प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी। बैठक में एनडीए के महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा और बिहार के सहयोगी बीजेपी के टॉप नेतृत्व के साथ सीट बंटवारे पर चर्
Lok Sabha Elections 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हो रही है। इसमें लोकसभा चुनावों के लिए बाकी प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी। बैठक में एनडीए के महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा और बिहार के सहयोगी बीजेपी के टॉप नेतृत्व के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा कर सकते हैं। उधर कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में पार्टी की CEC बैठक की अध्यक्षता की।
लोकसभा चुनाव से पहले BRS के पूर्व सांसद गेदाम नागेश, सीताराम नायक, पूर्व विधायक जलागम वेंकट राव और श्रीनिवास को बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इससे पहले जहीराबाद से BRS के मौजूदा लोकसभा सांसद ने भी बीजेपी ज्वाइन की थी। कुछ चुनाव पूर्व सर्वे में कहा गया है कि तेलंगाना में इस बार बीजेपी की वोट प्रतिशत और सीटें बढ़ सकती हैं। इस बीच बीजेपी लगातार BRS को झटके दे रही है। तेलंगाना BRS के मौजूदा लोकसभा सांसद पोथुगंती रामुलु भी अपने बेटे और दूसरे समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वाइन कर ली थी।
वहीं तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress -TMC) ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान का भी नाम शामिल हैं। पठान मुर्शीदाबाद जिले के बेरहामपुर से चुनाव लड़ेंगे। यहां से कांग्रेस के अंधीर रंजन चौधरी मैदान में हैं। ऐसे में TMC ने रजन के खिलाफ पठान को मैदान में उतार दिया है। बता दें कि चौधरी ममता बनर्जी सरकार की कई बार आलोचना कर चुके हैं।
लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। ऐसे में चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है। केंद्रीय चुनाव आयोग की आज (11 मार्च 2024) दिल्ली में बड़ी बैठक हुई। इस बैठक में चुनावी राज्यों के ऑब्जर्व्स शामिल हुए। ये वो बैठक होती है, जिसमें चुनाव आयोग अंतिम दौर की तैयारियों, चुनाव कैसे कराने हैं इस पर चर्चा करता है। वहीं चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां भी अपने उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने में लगी हुई हैं। बीजेपी-कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों के लिए पहली लिस्ट जारी कर चुकी हैं। दोनों ही पार्टियां दूसरी लिस्ट फाइनल करने के काम में जुटी हुई हैं।
विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (CAA), 2019 को लागू करने से जुड़े नियमों को सोमवार (11 मार्च) को अधिसूचित कर दिया गया है। CAA पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए बिना दस्तावेज वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने के लिए है। एक बार CAA के नियम जारी हो जाने के बाद मोदी सरकार 31 दिसंबर,2014 तक भारत आए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारतीय नागरिकता देना शुरू कर देगी।
CAA को दिसंबर, 2019 में पारित किया गया था और बाद में इसे राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल गई थी। लेकिन इसके खिलाफ देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। यह कानून अब तक लागू नहीं हो सका है, क्योंकि इसके कार्यान्वयन के लिए नियमों को अधिसूचित किया जाना बाकी था।