Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 11, 2024 / 8:33 PM IST

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: कांग्रेस और बीजेपी की CEC की बैठक खत्म, जल्द जारी होगी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बीच, कांग्रेस और बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने लोकसभा चुनाव के वास्ते सोमवार को उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाने के लिए बैठक की। सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए दोनों पार्टियां उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट अगले एक-दो दिन के भीतर जारी कर सकती हैं

Lok Sabha Elections 2024 Highlights: लोकसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी  (BJP) और कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक हो रही है। इसमें लोकसभा चुनावों के लिए बाकी प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी। बैठक में एनडीए के महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा और बिहार के सहयोगी बीजेपी के टॉप नेतृत्व के साथ सीट बंटवारे पर चर्

Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है
Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है
MARCH 11, 2024 / 7:50 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: कर्नाटक BJP ने कांग्रेस नेता पर प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहने का लगाया आरोप

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कर्नाटक इकाई ने कांग्रेस नेता जीएस मंजूनाथ पर प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहने का सोमवार को आरोप लगाया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी टिप्पणी का कथित वीडियो साझा किया। वीडियो में वह कन्नड़ भाषा में कहते हुए सुने जा सकते हैं, "अगर मैं उनसे मिलता तो मैं उन्हें अपनी चप्पल से पीटता।" माना जाता है कि यह टिप्पणी लोकसभा चुनाव से पहले हाल में LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती के संदर्भ में थी। हालांकि भाजपा द्वारा साझा किया गए वीडियो में प्रधानमंत्री का कोई जिक्र नहीं है।

    MARCH 11, 2024 / 7:10 PM IST

    Lok Sabha Election 2024 Live: केजरीवाल ने पंजाब में की AAP के लोकसभा कैंपेन की शुरुआत

    आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार (11 मार्च) को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पंजाब में अपनी पार्टी का चुनाव अभियान शुरू किया। एक कार्यक्रम में AAP ने नारा दिया- ''संसद विच भगवंत मान, खुशहाल पंजाब ते बढ़ेगी शानठ (संसद में भगवंत मान, खुशहाल पंजाब की बढ़ेगी शान)। इस दौरान केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर भगवंत मान सरकार को गिराने के लिए आप के विधायकों को साधने की कोशिश का आरोप लगाया। उन्होंने लोगों से पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर आप को जिताने का आह्वान किया।

    केजरीवाल ने कहा, ''हमें अपने लिए इन सीटों की जरूरत नहीं है बल्कि आपके परिवार के लिए अधिक काम करने और उन्हें अधिक समृद्ध बनाने के लिए जरुरत है। पंजाब को 'रंगला' बनाने के लिए हमें 13 सीटें चाहिए।'' एक सभा को संबोधित करते हुए, केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर पंजाब के लिए 8,000 करोड़ रुपये की राशि को रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा मान सरकार को गिराने के लिए उनके विधायकों से संपर्क साध रही है।

      MARCH 11, 2024 / 6:37 PM IST

      Lok Sabha Election 2024 Live: किसे मिलेगी भारत की नागरिकता?

      विवादास्पद नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) कानून देश भर में लागू हो गया है। इसके तहत दिसंबर 2014 से पहले तीन पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भारत में आने वाले 6 धार्मिक अल्पसंख्यकों (हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई) को नागरिकता दी जाएगी।

        MARCH 11, 2024 / 6:22 PM IST

        Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव से पहले देशभर में सीएए लागू

        विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए), 2019 को लागू करने से जुड़े नियमों को सोमवार को अधिसूचित कर दिया गया। गृह मंत्रालय ने देश में CAA का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले CAA को देश में लागू कर दिया है। सीएए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए बिना दस्तावेज वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता देने के लिए है।

          MARCH 11, 2024 / 6:06 PM IST

          Mission Divyastra Live: अग्नि-5 मिसाइल का सफल परीक्षण

          प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि मल्टीपल इंडिपेंडेंट टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (MIRV) टेक्नोलॉजी के साथ स्वदेश विकसित अग्नि-5 मिसाइल का पहला सफल परीक्षण हुआ है। इसके लिए उन्होंने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के वैज्ञानिकों को बधाई दी। PM मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, "मिशन दिव्यास्त्र के लिए हमारे डीआरडीओ वैज्ञानिकों पर गर्व है, मल्टीपल इंडिपेंडेंट टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) प्रौद्योगिकी के साथ स्वदेश विकसित अग्नि -5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण।"

          MIRV टेक्नोलॉजी के तहत किसी मिसाइल में एक ही बार में कई परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता होती है और इन हथियारों से अलग-अलग लक्ष्यों को भेदा जा सकता है। इसकी एक अन्य विशेषता यह है कि इसे सड़क के माध्यम से कहीं भी ले जाया जा सकता है।

            MARCH 11, 2024 / 5:33 PM IST

            Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी थोड़ी देर में करेंगे बड़ा ऐलान

            प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में देश को संबोधित करने वाले हैं। माना जा रहा है कि पीएम मोदी नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर बड़ा ऐलान कर सकते हैं। इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश अफगानिस्तान से आए गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। एक बार CAA के नियम जारी हो जाने के बाद मोदी सरकार 31 दिसंबर,2014 तक भारत आए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारतीय नागरिकता देना शुरू कर देगी।

              MARCH 11, 2024 / 5:06 PM IST

              UP News Live: गाजीपुर में दर्दनाक हादसा! हाईटेंशन तार बस पर गिरने से कई लोगों की मौत

              उत्तर प्रदेश से एक विनाशकारी घटना सामने आई है, जहां गाजीपुर जिले में एक बस पर हाईटेंशन तार गिर गया, जिससे कई लोगों की जिंदा जलकर दुखद मृत्यु हो गई। गाजीपुर जिले में सोमवार (11 मार्च) को एक निजी बस पर हाईटेंशन तार गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया। बस मौके पर ही जलकर राख हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, कई लोग झुलस गए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

              बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई बस बरातियों से भरी बताई जा रही है। यूपी राहत कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को गाजीपुर जिले के मरदह थाना के 400 मीटर के पास हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से बस में आग लग गई। जिस कारण तीन लोगों की मौत हो गई है। मौतों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। बस मऊ से एक वैवाहिक कार्यक्रम में जा रही थी।

                MARCH 11, 2024 / 4:54 PM IST

                Lok Sabha Election 2024 Live: रविशंकर प्रसाद का विपक्ष पर तंज

                पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) द्वारा राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "यह तो होना ही था। उनके (विपक्ष) पास नेता, नीति या इरादे के नाम पर कुछ भी नहीं है, बल्कि व्यक्तिगत हितों का टकराव है।"

                  MARCH 11, 2024 / 4:42 PM IST

                  Lok Sabha Election 2024 Live: देश में आज लागू हो सकता है CAA

                  लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक बहुत ही बड़ी खबर आ रही है। आज यानि सोमवार (11 मार्च) को केंद्रीय गृह मंत्रालय नागरिकता संशोधन अधिनियम (CCA) को नियमों देश में लागू कर सकता है।

                    MARCH 11, 2024 / 4:28 PM IST

                    Bhojshala Row: ज्ञानवापी की तरह अब धार भोजशाला मंदिर का भी होगा सर्वे

                    वाराणसी के ज्ञानवापी (Gyanvapi) के बाद अब मध्य प्रदेश के धार जिले में स्थित भोजशाला मंदिर का भी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI- Archaeological Survey of India) सर्वे होगा। हिंदू समुदाय के लोग भोजशाला को देवी वाघदेवी का मंदिर मानते हैं, जबकि मुस्लिम इसे कमल मौला की मस्जिद मानते हैं। इस मुद्दे पर धार में कई बार तनाव की स्थिति बन चुकी है। खासकर जब बसंत पंचमी शुक्रवार को पड़ती है। क्योंकि मुस्लिम भोजशाला में नमाज अदा करते हैं और हिंदू नमाज अदा करने के लिए कतार में खड़े होते हैं। पिछले साल सितंबर में प्राचीन इमारत के अंदर वाघदेवी (मां सरस्वती) की मूर्ति रखे जाने के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ानी पड़ी थी। बाद में पुलिस ने मूर्ति को हटा दिया था। न्यूज 18 के मुताबिक, इस मामले में सामाजिक संगठन 'हिंदू फ्रंट फॉर जस्टिस' ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हाई कोर्ट ने इसके लिए ASI को 5 सदस्यीय कमिटी गठन करने के आदेश दिए हैं।

                      MARCH 11, 2024 / 4:10 PM IST


                      JNUSU Elections 2024 Live: JNU के चुनाव चार साल बाद इस महीने के अंत में होंगे

                      जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) के चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। JNUSU के चुनाव चार साल बाद इस महीने के अंत में होने वाले हैं। JNUSU चुनाव 22 मार्च को आयोजित होने वाले हैं। जबकि इसके नतीजे 24 मार्च को घोषित किए जाएंगे। पिछले पांच साल से JNU में छात्र संघ चुनाव नहीं हुए हैं। पिछला JNUSU चुनाव सितंबर 2019 में हुआ था। 2024-25 चुनावों के शेड्यूल की घोषणा करते हुए JNUSU चुनाव समिति ने बताया कि प्रमुख चुनावी कार्यक्रम सोमवार को अस्थायी मतदाता सूची के प्रकाशन और सुधार के साथ शुरू होंगे।

                        MARCH 11, 2024 / 3:39 PM IST

                        Lok Sabha Election 2024 Live: मल्लिकार्जुन खड़गे का केंद्र पर निशाना

                        कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, "मुझे बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है- BJP ने संविधान को सम्पूर्ण तरीके से स्वीकार नहीं किया है। एक तरफ प्रधानमंत्री कहते हैं- संविधान नहीं बदला जाएगा। दूसरी तरफ वो अपने सांसद से कहलवाते हैं कि संविधान बदलने के लिए हमें दो तिहाई बहुमत चाहिए।"

                          MARCH 11, 2024 / 3:18 PM IST

                          Lok Sabha Election 2024 Live: कांग्रेस में शामिल राहुल कस्वां ने किया कहा?

                          राजस्थान के चुरू क्षेत्र से लोकसभा सदस्य राहुल कस्वां सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस में शामिल होने के बाद सांसद राहुल कस्वां ने कहा, "... मैं कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करता हूं... आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर मेरी जो जनभावनाएं मेरी लोकसभा सीट के प्रति थीं, जिसमें किसान के मुद्दे सहित अन्य मुद्दे रहे हैं... मेरे लोकसभा सीट के लोगों की आवाज़ को सुनते हुए मैं आगे वैसे ही काम करता रहूंगा।"

                            MARCH 11, 2024 / 3:01 PM IST

                            Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: भाजपा नेता और सांसद राहुल कस्वां कांग्रेस में हुए शामिल

                            बीजेपी के चुरु से सांसद राहुल कस्वां ने पार्टी और लोकसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वो बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस में शामिल होने के बाद सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद करता हूं। आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर मेरी जो जनभावनाएं मेरी लोकसभा सीट के प्रति थीं, जिसमें किसान के मुद्दे सहित अन्य मुद्दे रहे हैं। मेरे लोकसभा सीट के लोगों की आवाज़ को सुनते हुए मैं आगे वैसे ही काम करता रहूंगा।

                              MARCH 11, 2024 / 2:40 PM IST

                              Lok Sabha Elections 2024 LIVE: पीएम मोदी 15 और 17 मार्च को फिर से जाएंगे केरल

                              प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए 15 मार्च को केरल के पलक्कड़ का दौरा करेंगे। पलक्कड़ में पीएम मोदी एक बड़ा रोडशो करेंगे। लेकिन इस दौरान वो जनसभा को संबोधित नहीं करेंगे। वहीं 17 मार्च को मोदी पथानामथिट्टा जाएंगे। जहां एनडीए के नेताओं का चुनाव प्रचार करेंगे।

                                MARCH 11, 2024 / 2:22 PM IST

                                Dwarka Expressway Inauguration LIVE: कांग्रेस ने 70 साल तक खोदा गड्ढा, आज भरे जा रहे हैं

                                पीएम मोदी ने कहा कि विकसित होते भारत में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण और देश में कम होती गरीबी आपस में जुड़े हुए हैं। जब एक्सप्रेसवे गांव से होते हुए जाते हैं, जब गांवों को अच्छी सड़कों से जोड़ा जाता है तो गांवों के लिए कई नए अवसर लोगों के घर के दरवाजे तक पहुंच जाते हैं। पहले इंफ्रास्ट्रक्चर की घोषणा चुनाव जीतने के लिए होती थी। अब चुनाव में इंफ्रास्ट्रक्चर के काम पूरे होने की बात होती है। यही नया भारत है...2014 तक सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो की सुविधा थी। आज 21 शहरों तक मेट्रो की सुविधा है। ये काम तब होते हैं जब नीयत सही होती है। कांग्रेस ने 7 दशक तक जो गड्ढे खोदे थे वे अब तेजी से भरे जा रहे हैं।

                                  MARCH 11, 2024 / 2:01 PM IST

                                  Dwarka Expressway Inauguration LIVE: दिल्ली-NCR के लोगों को होगा फायदा

                                  द्वारका एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कहा कि आज से दिल्ली हरियाणा के बीच यातायात का अनुभव हमेशा के लिए बदल जाएगा। ये आधुनिक एक्सप्रेसवे केवल गाड़ियों में ही नहीं बल्कि दिल्ली NCR के लोगों की जिंदगी में भी गियर शिफ्ट करने का काम करेगा। उन्होंने आगे कहा कि आज यहां देशभर के लिए 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की 100 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण या शिलान्यास हो रहा है। सभी राज्यों के करोड़ों नागरिकों को इतनी सारी विकास परियोजनाओं के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

                                    MARCH 11, 2024 / 1:55 PM IST

                                    Dwarka Expressway Inauguration LIVE: पीएम मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे का किया उद्घाटन

                                    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुग्राम में आयोजित एक कार्यक्रम से द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) के हरियाणा वाले हिस्से का उद्घाटन किया। इसके साथ ही 144 सड़क परियोजनाओं का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे। यह एक एलिवेटेड एक्सप्रेसवे है। इस एक्सप्रेसवे से नेशनल हाईवे-48 पर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच यातायात को सुचारू करने और भीड़भाड़ को कम करने में मदद मिलेगी।

                                      MARCH 11, 2024 / 1:41 PM IST

                                      Lok Sabha Elections 2024 LIVE: पंजाब के विकास के लिए हमें जिताएं – अरविंद केजरीवाल

                                      दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत कर दी है। इस बीच पंजाब के मोहाली में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विधान सभा चुनाव में पंजाब की जनता ने हमें 117 सीटों में से 92 सीटें जीतकर दी हैं। हमें इस बार के लोकसभा चुनाव में पंजाब की सभी 13 सीटों पर जीत दिलाएं। हम ये सीटें अपने लिए नही बल्कि पंजाब के विकास के लिए चाहते हैं।

                                        MARCH 11, 2024 / 1:22 PM IST

                                        Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: संसद में 13 सीटें मिलने पर पंजाब के लिए फंड नहीं रुकेगा – भगवंत मान

                                        आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत कर दी है। इस बीच मोहाली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि अगर पंजाब के लोग मुझे संसद में 13 सीटें जीतकर देते हैं तो केंद्र में कोई भी सरकार पंजाब के फंड को रोकने की हिम्मत नहीं जुटा पाएगा।

                                          MARCH 11, 2024 / 1:00 PM IST

                                          Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: किसानों, अग्निवीर और महिला पहलवानों पर चुप नहीं रह सकते – बृजेंद्र सिंह

                                          हरियाणा के हिसार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बृजेंद्र सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वो आम चुनाव से कुछ हफ्ते पहले कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर भाजपा सांसद औपचारिक रूप से विपक्षी दल का हिस्सा बने। पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने राजनीतिक और वैचारिक मतभेदों के कारण भाजपा छोड़ दी और कांग्रेस में शामिल हो गया हूं। सिंह ने कहा कि किसानों के मुद्दों से लेकर अग्निवीरों और पहलवानों के विरोध प्रदर्शन तक कई चीजों पर मेरे मतभेद थे। मैं कांग्रेस परिवार में शामिल होकर बहुत खुश हूं।

                                            MARCH 11, 2024 / 12:40 PM IST

                                            Lok Sabha Elections 2024 LIVE: चुनाव आयोग की दिल्ली में चल रही है मीटिंग

                                            लोकसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक अहम बैठक चल रही है। चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों की ब्रीफिंग बैठक दिल्ली में चल रही है। ये बैठक लोकसभा चुनावों की अंतिम तैयारियों को लेकर बुलाई गई है।

                                              MARCH 11, 2024 / 12:20 PM IST

                                              Lok Sabha Elections 2024 LIVE: BJP ने सीट बंटवारे के लिए इस पार्टी के साथ की चर्चा

                                              देश में होने वाले आगामी आम चुनाव में अब कुछ ही वक्त बचा है। लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं राजनीतिक दलों ने अपने सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर भी चर्चा शुरू कर दी है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की आज बैठक होना है। इससे पहले पहले बीजेपी नेताओं ने पवन कल्याण की जन सेना पार्टी के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा की है।

                                                MARCH 11, 2024 / 12:00 PM IST

                                                Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: चुनावी बॉन्ड मामले में कल शाम तक SBI को जवाब देना होगा, SC ने दिया आदेश

                                                इलेक्टोरल बॉन्ड पर सुनवाई के दौरान भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। 11 मार्च को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट (SC) ने SBI को कल (12 मार्च) तक ही पूरी डिटेल देने का आदेश दिया है। CJI ने कहा कि हमने आपको डेटा मिलान के लिए नहीं कहा था। आप आदेश का पालन कीजिए। जस्टिस संजीव खन्ना ने कहा कि आपको सिर्फ डेटा सील कवर से निकालना है और भेजना है।

                                                  MARCH 11, 2024 / 11:41 AM IST

                                                  Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: BJP सांसद दिलीप घोष ने TMC पर लगाए ये आरोप

                                                  BJP के सांसद दिलीप घोष ने कहा है कि टीएमस सी सीनियर नेता भ्रष्ट हैं। उन्हें बिहार, गुजरात से उम्मीदवार लाना पड़ रहा है। यह टीएमसी की दुर्दशा है। उनका पार्टी चिन्ह भ्रष्टाचार का सिंबल है। टीएमसी ने कभी शिक्षित बंगालियों पर भरोसा नहीं किया है। इसने शेख और शाहजहां जैसे अपराधियों पर भरोसा किया है।

                                                    MARCH 11, 2024 / 11:20 AM IST

                                                    Lok Sabha Elections 2024 LIVE: अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव प्रचार की करेंगे शुरुआत

                                                    दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पंजाब से लोकसभा चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। वह आज (11 मार्च 2024) दोपहर 12 बजे मोहाली में एक रैली को संबोधित करेंगे।

                                                      MARCH 11, 2024 / 11:00 AM IST

                                                      Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: चीफ इलेक्शन कमिश्नर और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर रोक लगाने के लिए SC में याचिका दायर

                                                      चीफ इलेक्शन कमिश्नर और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से सरकार को रोकने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस की महिला नेता ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने याचिका दाखिल कर सर्वोच्च अदालत से गुजारिश की है कि वह धारा 7 और 8 के मुताबिक मुख्य चुनाव आयुक्त और दूसरे चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति से सरकार को रोके। याचिका मध्य प्रदेश की कांग्रेस नेता जया ठाकुर ने दायर की है। याचिका में अरूप बरनवाल फैसले के मुताबिक चुनाव आयोग के सदस्य की नियुक्ति के लिए निर्देश देने की भी मांग की गई है।

                                                        MARCH 11, 2024 / 10:40 AM IST

                                                        Lok Sabha Elections 2024 LIVE: चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को झटका

                                                        उद्धव ठाकरे की शिवसेना को बड़ा झटका लगा है। ठाकरे-परिवार के करीबी सहयोगी और जोगेश्वरी विधानसभा के विधायक रवींद्र वायकर एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए 65 साल के वायकर दिवंगत शिव सेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे के समय से पार्टी के साथ जुड़े हुए थे। वायकर केंद्रीय जांच एजेंसियों की जांच के घेरे में थे और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अक्टूबर 2023 में एक लक्जरी होटल के निर्माण के संबंध में उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।

                                                          MARCH 11, 2024 / 10:20 AM IST

                                                          Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग पर भाजपा, शिवसेना और NCP ने की चर्चा

                                                          केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में गठबंधन सहयोगियों शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष अजित पवार के साथ सीट बंटवारे के समझौते पर चर्चा की। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम पवार ने दिल्ली में शाह के साथ बातचीत की। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी बैठक में मौजूद रहे। महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं।

                                                            MARCH 11, 2024 / 10:00 AM IST

                                                            Lok Sabha Elections 2024 LIVE: पीएम मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे का करेंगे उद्घाटन

                                                            लोकसभा चुनाव से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (11 मार्च 2024) द्वारका एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे। यह देश का पहला सिंगल पिलर एक्सप्रेसवे है। जिसकी मदद से जाम में फंसने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। एक्सवेसवे के जरिए दिल्ली और गुरुग्राम का सफर सिर्फ 25 मिनट में पूरा किया जा सकेगा। जबकि मानेसर से सिंघु बॉर्डर तक पहुंचने में लगभग 45 मिनट लगेंगे। उद्घाटन के इस मौके पर दिल्ली और गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। इसमें डायवर्जन, कौन से रास्ते बंद, किन रास्तों का प्रयोग करें, ऐसी तमाम जानकारी दी गई है। पढ़िए पूरी रिपोर्ट

                                                              MARCH 11, 2024 / 9:40 AM IST

                                                              Lok Sabha Election 2024 Live Updates: 150 सीटों पर उम्मीदर तय करेगी बीजेपी

                                                              लोकसभा चुनावों की तैयारियों के बीच आज (11 मार्च 2024) शाम 6 बजे BJP केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इसमें 150 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम का ऐलान किया जा सकता है।

                                                                MARCH 11, 2024 / 9:21 AM IST

                                                                Lok Sabha Elections 2024 LIVE: आज चुनाव आयोग की मीटिंग आज

                                                                लोकसभा चुनावों की तैयारियों के बीच आज दिल्ली में एक बड़ी बैठक होने जा रही है। चुनावी राज्यों के ऑब्जर्वर्स के साथ चुनाव आयोग आज एक बैठक करने की तैयारी में है। ये बैठक लोकसभा चुनावों की अंतिम तैयारियों को लेकर बुलाई गई है।

                                                                  MARCH 11, 2024 / 9:00 AM IST

                                                                  Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates: 15 मार्च को चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर लग सकती है मुहर

                                                                  नए निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के लिए नामों को अंतिम रूप देने के लिए प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक 15 मार्च को होगी। निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय की पिछले महीने सेवानिवृत्ति और अरुण गोयल के अचानक इस्तीफे से चुनाव आयुक्तों के दो पद खाली हो गए हैं। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति में एक केंद्रीय मंत्री और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल होंगे। नाम फाइनल होने के बाद राष्ट्रपति की ओर से आधिकारिक घोषणा की जाएगी।

                                                                    MARCH 11, 2024 / 8:38 AM IST

                                                                    Lok Sabha Elections 2024 Live: कांग्रेस CEC की बैठक आज

                                                                    कांग्रेस पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee (CEC) की दूसरी बैठक सोमवार शाम को दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee -AICC) मुख्यालय में होगी। बैठक शाम 6 बजे बुलाई गई है। इसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे। बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी के भी शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

                                                                      MARCH 11, 2024 / 8:33 AM IST

                                                                      Lok Sabha Elections 2024 Live Updates: BRS और कांग्रेस के नेता बीजेपी में हुए शामिल

                                                                      तेलंगाना से 4 भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता और एक कांग्रेस नेता ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। पार्टी में शामिल होने वालों में गोदाम नागेश और सीताराम नायक और पूर्व BRS विधायक सईदी रेड्डी और जलागम वेंकट राव और श्रीनिवास गोमसे शामिल हैं। भाजपा में शामिल होने के बाद नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की। भाजपा नेता और पार्टी संसदीय बोर्ड के सदस्य के लक्ष्मण ने उनका स्वागत किया और कहा कि जहां अन्य दलों के नेता अपने बेटे-बेटियों के भविष्य के लिए काम कर रहे हैं, वहीं पीएम मोदी देश के लिए काम कर रहे हैं। बता दें कि दक्षिणी राज्यों में भाजपा लगातार अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है।

                                                                        MARCH 11, 2024 / 8:26 AM IST

                                                                        Lok Sabha Elections 2024 Live: TMC ने 42 लोकसभा कैंडिडेट्स की घोषणा की

                                                                        तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर अपने कैंडिडेट्स की घोषणा कर दी। पार्टी ने बहरामपुर सीट से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ क्रिकेटर यूसुफ पठान को उतारा है। इसके अलावा आसनसोल से अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा और दुर्गापुर से पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद का नाम शामिल है। TMC ने बशीरहाट लोकसभा सीट से एक्ट्रेस नुसरत जहां और जादवपुर सीट से एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती का टिकट काट दिया है।

                                                                          MARCH 11, 2024 / 8:19 AM IST

                                                                          नमस्कार

                                                                          मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।