PM Modi kashmir Visit Live: घाटी के किसी भी हिस्से में लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं
अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली स्थल के आसपास यातायात में बदलाव को छोड़कर घाटी के किसी भी हिस्से में लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है। उन्होंने कहा, ''लोगों को आने-जाने की इजाजत दी गई है और कश्मीर में कहीं भी कोई प्रतिबंध नहीं है। हालांकि, ट्रैफिक पुलिस ने कार्यक्रम स्थल के आसपास यातायात में कुछ बदलाव किए हैं, लेकिन इसके अलावा लोगों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं है।''
अधिकारियों ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए शहर के जहांगीर चौक से रामबाग और राजबाग से एलडी अस्पताल-तुलसी बाग मार्ग पर यातायात की आवाजाही सुबह चार बजे से शाम सात बजे तक प्रतिबंधित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जहांगीर चौक-सोलिना-राम बाग मार्ग भी यातायात की आवाजाही के लिए प्रतिबंधित है। इसी तरह, राज बाग-एलडी अस्पताल-तुलसी बाग के अलावा गुपकर रोड से ऑल इंडिया रेडियो के श्रीनगर कार्यालय तक भी यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित है।