Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News JUNE 03, 2024 / 5:59 PM IST

Lok Sabha Chunav 2024 Live: चुनाव आयोग ने कहा- '4 जून को सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना', विपक्ष के सभी आरोपों पर भी दिया जवाब

Lok Sabha Election 2024 Live: लोकसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले सोमवार (3 जून) को चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। चुनाव आयोग ने बताया कि इस बार के चुनाव में 85 साल से ऊपर के वोटरों ने रिकॉर्ड मतदान किया। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि भारत ने लोकसभा चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं समेत 64.2 करोड़ मतदाताओं की भागीदारी के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान CEC ने विपक्ष के आरोपों का भी जवाब दिया

Lok Sabha Chunav 2024 Live Update: लोकसभा चुनाव की काउंटिंग से पहले चुनाव आयोग ने आज (3 जून 2024) दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान कांग्रेस नेता जयराम रमेश के इस आरोप पर कि केंद्रीय गृह मंत्री ने डीएम/आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) को फोन किया, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "ऐसा कैसे हो सकता है?...क्या कोई उनको (डीएम/आरओ) प्रभावित कर सकता है? हमें बताएं कि यह किसने किया, ह

Lok Sabha Chunav 2024 Live: 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में लोकसभा चुनाव के मतदान हुए थे।
Lok Sabha Chunav 2024 Live: 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 चरणों में लोकसभा चुनाव के मतदान हुए थे।
JUNE 03, 2024 / 5:59 PM IST

Lok Sabha Election 2024 Live: विपक्ष ने डाक मतपत्रों की पहले गिनती की घोषणा पर खुशी जताई

विपक्ष ने मतणगना के दौरान पहले डाक मत पत्रों की गिनती करने की निर्वाचन आयोग की घोषणा पर खुशी जताते हुए सोमवार को कहा कि यह लोकतंत्र की भावना को बढ़ावा देने का भागीदारीपूर्ण तरीका है। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के नेताओं ने रविवार को निर्वाचन आयोग से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि चार जून को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के नतीजों से पहले डाक मत पत्रों की गिनती कर उनके परिणाम घोषित किये जाएं।

विपक्षी गठबंधन की तरफ से आयोग के समक्ष पक्ष रखने वाले कांग्रेस प्रवक्ता एवं वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सोमवार को एक बयान में कहा, "मुझे उस बहुदलीय प्रतिनिधिमंडल की ओर से बात करने पर खुशी और गर्व है जो कल निर्वाचन आयोग में गया था। हम रविवार को तुरंत समय देने और धैर्यपूर्वक हमारी बात सुनने के लिए निर्वाचन आयोग के भी आभारी हैं।"

उन्होंने कहा, "सबसे ज्यादा खुशी की बात यह है कि लोकतंत्र के एक बहुत ही ज्वलंत मुद्दे- पहले डाक मतपत्रों की गिनती, पर आयोग द्वारा विनम्रतापूर्वक और तुरंत सहमति व्यक्त की गई है और कल इसे लागू किया जाएगा।"

    JUNE 03, 2024 / 5:28 PM IST

    Lok Sabha Election 2024 Live: अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए

    समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया और दावा किया कि एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियां सिर्फ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रही हैं।

    चार जून को होने वाली मतगणना से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, "इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की जीत, देश और जनता की जीत होगी।"

    यादव ने कहा, "हम और आप (मीडिया) लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोगों के बीच थे। हम सभी ने देखा है कि उनकी (भाजपा) रैलियों में लोग नहीं थे, उनके टेंट खाली थे...उनके पक्ष में कुछ भी नहीं था।" एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल करने वाली कई एजेंसियां वही हैं जो भाजपा के लिए बूथ प्रबंधन का काम करती थीं।

      JUNE 03, 2024 / 4:33 PM IST

      Lok Sabha Election 2024 Live: पीएम मोदी ने करुणानिधि की 100वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि

      प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के नेता एम करुणानिधि को उनकी 100वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और तमिलनाडु तथा तमिल लोगों के विकास के लिए किए गए उनके कार्यों के लिए उन्हें याद किया।

      करुणानिधि का जन्म आज ही के दिन 1924 में हुआ था। 7 अगस्त, 2018 को उनका निधन हुआ था। वह 1969 से 2011 के बीच पांच कार्यकालों में लगभग दो दशकों तक तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रहे। वह देश भर में 'कलैगनार' के नाम से लोकप्रिय थे।

        JUNE 03, 2024 / 4:01 PM IST

        Lok Sabha Election 2024 Live: जयराम रमेश को चुनाव आयोग से झटका

        चुनाव आयोग ने मतगणना से पहले 150 जिलाधिकारियों को प्रभावित करने का प्रयास किए जाने संबंधी दावे को साबित करने के लिए कांग्रेस के जयराम रमेश को एक सप्ताह का अतिरिक्त समय देने से इनकार कर दिया है। रमेश ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद देश भर के 150 जिलाधिकारियों को फोन किया था। इसके बाद रमेश को भेजे गए पत्र में चुनाव आयोग ने कहा था कि वह अपने दावों का सबूत हमारे साथ शेयर करें। चुनाव आयोग उन्हें आज यानी 3 जून की शाम 7 बजे तक जवाब देने को कहा है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ECI ने जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय मांगने के कांग्रेस नेता जयराम रमेश के अनुरोध को खारिज कर दिया है। चुनाव आयोग ने उनसे आज (3 जून) शाम 7 बजे तक जवाब देने को कहा है।

          JUNE 03, 2024 / 3:35 PM IST

          Lok Sabha Election 2024 Live: एग्जिट पोल बेतुका, कर्नाटक में कांग्रेस 15 से 20 सीट जीतेगी: सिद्धारमैया

          कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को पार्टी नेता राहुल गांधी के उस बयान का समर्थन किया कि एग्जिट पोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मीडिया का पोल है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस कर्नाटक की 28 लोकसभा सीट में से 15 से 20 सीट पर जीत दर्ज करेगी। राहुल गांधी ने रविवार को एग्जिट पोल को 'मोदी मीडिया पोल' करार दिया था।

          लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण के बाद शनिवार को विभिन्न टीवी चैनलों पर प्रसारित एग्जिट पोल में पूर्वानुमान लगाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को लगातार तीसरी बार लोकसभा में बहुमत प्राप्त होगा।

          एग्जिट पोल में यह भी पूर्वानुमान लगाया गया है कि भाजपा और जनता दल सेक्युलर के गठबंधन को कर्नाटक में भारी जीत मिलेगी और राज्य की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी दोहरे अंक को पार नहीं कर पाएगी।

            JUNE 03, 2024 / 3:29 PM IST

            Lok Sabha Election 2024 Live: बीजेपी की मीटिंग में इन मुद्दों पर हुई चर्चा

            बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने विपक्ष से मुकाबले की रणनीति पर भी मंथन किया। मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने बताया, "कल की मतगणना और चुनाव की समीक्षा की एक बैठक हुई। चुनाव में 7 चरणों में क्या वोटिंग रही उस पर चर्चा हुई...आने वाले कल जब मतगणना होगी तो पूरे देश और प्रदेश के मतगणना की रचना जो पार्टी की ओर से लगनी चाहिए जिस प्रकार सभी बूथ पर काउंटिंग एजेंट समय पर पहुंचे, कही पर कोई दिक्कत हो तो पार्टी के पदाधिकारी ध्यान दें। चुनाव की समीक्षा और काउंटिंग की तैयारी पर हमने आज चर्चा की..."

              JUNE 03, 2024 / 3:15 PM IST

              Lok Sabha Election 2024 Live: बीजेपी-कांग्रेस दोनों चुनाव आयोग पहुंचे

              बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार (2 जून) को निर्वाचन आयोग का रुख किया था और कांग्रेस एवं उसके सहयोगियों पर भारत की चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को कमजोर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया था। उसने आयोग से 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान 'हिंसा और अशांति' के किसी भी प्रयास को रोकने का भी अनुरोध किया था।

              I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं ने निर्वाचन आयोग से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि EVM के परिणाम घोषित होने से पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाए और उनके परिणाम घोषित किए जाएं। विपक्षी गठबंधन ने जोर देकर कहा कि निर्वाचन आयोग को मतगणना प्रक्रिया पर स्पष्ट दिशानिर्देश जारी करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका कार्यान्वयन हो।

                JUNE 03, 2024 / 3:00 PM IST

                Lok Sabha Chunav 2024 Live: नतीजों से पहले बीजेपी की बड़ी बैठक

                लोकसभा चुनाव 2024 के 4 जून को आने वाले रिजल्ट से पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी नेताओं की सोमवार को बड़ी बैठक हुई। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित पार्टी के अन्य दिग्गज नेता मौजूद थे। मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए बीजेपी नेता विनोद तावड़े ने बताया, "कल की मतगणना और चुनाव की समीक्षा की एक बैठक हुई। चुनाव में 7 चरणों में क्या वोटिंग रही उस पर चर्चा हुई...आने वाले कल जब मतगणना होगी तो पूरे देश और प्रदेश के मतगणना की रचना जो पार्टी की ओर से लगनी चाहिए जिस प्रकार सभी बूथ पर काउंटिंग एजेंट समय पर पहुंचे, कही पर कोई दिक्कत हो तो पार्टी के पदाधिकारी ध्यान दें। चुनाव की समीक्षा और काउंटिंग की तैयारी पर हमने आज चर्चा की..."

                  JUNE 03, 2024 / 2:47 PM IST

                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: सोनिया गांधी ने भी एग्जिट पोल को नकारा

                  कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने सोमवार (3 जून) को कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव के असल परिणाम एग्जिट पोल के अनुमान से बिल्कुल विपरीत होंगे। अधिकतर सर्वेक्षणों में NDA को 350 से अधिक सीट मिलने की संभावना जताई गई है। नतीजों कल यानी 4 जून को आएंगे।

                    JUNE 03, 2024 / 2:19 PM IST

                    Lok Sabha Chunav 2024 Live: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कैसा होगा 'जश्न'

                    केंद्र में 10 साल से सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार तीसरी बार 2024 के लोकसभा चुनाव जीतने को लेकर आश्वस्त है। सभी एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी की है कि बीजेपी के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) आम चुनावों में स्पष्ट बहुमत और 400 से अधिक लोकसभा सीटें जीतेगा। इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्ट के मुताबिक, नतीजों के बाद बीजेपी इस वीकेंड बड़े लेवल पर जश्न मनाने की तैयारी की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 4 जून को कोई बड़ा कार्यक्रम न होकर इस वीकेंड कई राजनीतिक कार्यक्रम करने की योजना बना रही है। लोकसभा चुनाव सात चरण में आयोजित किए गए थे, जो 19 अप्रैल से शुरू हुए थे और 1 जून को समाप्त हुए।

                      JUNE 03, 2024 / 2:09 PM IST

                      Lok Sabha Chunav 2024 Live: डाक मत पत्र की गिनती पर विपक्षी आशंका का जवाब

                      चुनाव आयोग ने डाक मत पत्र की गिनती पर विपक्षी आशंका का जवाब दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सबसे पहले डाक मत पत्र ही गिने जाते हैं और EVM मतों की गिनती आधे घंटे बाद शुरू होती है। कल यानी 2 जून को अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में ऐसा ही हुआ और चार जून को भी ऐसा ही होगा। विपक्ष ने आयोग के जवाब का स्वागत किया।

                        JUNE 03, 2024 / 1:54 PM IST

                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: चुनाव आयोग ने जयराम रमेश के आरोपों पर दिया जवाब

                        कांग्रेस नेता जयराम रमेश के इस आरोप पर कि केंद्रीय गृह मंत्री ने डीएम/आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) को फोन किया, मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "ऐसा कैसे हो सकता है?...क्या कोई उनको (डीएम/आरओ) प्रभावित कर सकता है? हमें बताएं कि यह किसने किया, हम उसको सज़ा देंगे...यह ठीक नहीं है कि आप अफवाह फैलाएं और सभी को शक के दायरे में ले आएं..."

                          JUNE 03, 2024 / 1:37 PM IST

                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी – चुनाव आयोग

                          लोकसभा चुनाव की मतगणना से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की जाएगी। उसके आधे घंटे बाद ही हम EVM की गिनती शुरू कर देंगे। इसमें कोई संदेह नहीं है।

                            JUNE 03, 2024 / 1:36 PM IST

                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: अफवाह फैलाकर शक के दायरे में लाना ठीक नहीं – चुनाव आयोग

                            कांग्रेस नेता जयराम रमेश के इस आरोप पर कि केंद्रीय गृह मंत्री ने डीएम/आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) को फोन किया। इस पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है?...क्या कोई उनको (डीएम/आरओ) प्रभावित कर सकता है? हमें बताएं कि यह किसने किया, हम उसको सज़ा देंगे। यह ठीक नहीं है कि आप अफवाह फैलाएं और सभी को शक के दायरे में ले आएं।

                              JUNE 03, 2024 / 1:30 PM IST

                              Lok Sabha Chunav 2024 Live: फर्जी खबरों पर लगाई रोक – चुनाव आयोग

                              चुनाव आयोग ने बताया कि हमने फेक न्यूज रोकी है। लेकिन खुद पर होने वाले हमले नहीं रोक पाए। हम चुनाव कराएं या यह सब देखें। 16 मार्च को मैंने कहा था कि झूठ का एक बाजार है, यहां गुब्बारे फटते हैं। हमें यह नहीं पता था कि यह हमारे ऊपर ही फट जाएगा।

                                JUNE 03, 2024 / 1:29 PM IST

                                Lok Sabha Chunav 2024 Live: हर एक राउंड के नतीजे दिखाए जाएंगे

                                चुनाव आयोग बताया कि कैसे वोटों की गिनती की जाएगी। इसके लिए उन्होंने कहा कि हर राउंड का रिजल्ट डिस्प्ले होगा। कल मीटिंग्स कुछ लोगों ने हमसें मांगें की गई थीं। हम सबको मानेंगे। जैसे सीसीटीवी, दिन तारीख को दिखाया जाए, हर राउंड का रिजल्ट डिस्प्ले होना चाहिए। ये सब कुछ होगा।

                                  JUNE 03, 2024 / 1:26 PM IST

                                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: वोटों की गिनती में नहीं होगी कोई गलती – चुनाव आयोग

                                  मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि जिस तरह वोटिंग के लिए एक बेहतर प्लान बनाया है। ऐसे ही वोटों गिनती भी मुस्तैदी से होगी। 10.50 लाख बूथ, एक हॉल में 14 टेबल। 8000 से ज्यादा उम्मीदवार हैं। 30 से 35 लाख लोग बाहर हैं। वहां माइक्रो ऑब्जर्वर होंगे। कम से कम 70 -80 लाख लोगों के बीच काम होगा। गलती हो ही नहीं सकती है।

                                    JUNE 03, 2024 / 1:22 PM IST

                                    Lok Sabha Election 2024 Live: सीएम ऑफिस से हटाए गए नेताओं के रिश्तेदार – चुनाव आयोग

                                    चुनाव आयोग ने बताया कि पहले आचार संहिता में सारे विकास कार्य बंद हो जाते थे। इस बार हमने इसे बदला, 48 घंटे का समय दिया ताकि सरकारी योजनाएं चलती रहें। इस बार नया नैरेटिव सेट किया गया। राजनेताओं के रिश्तेदारों को चीफ मिनिस्टर ऑफिस से हटाया गया। कई नेताओं के खिलाफ प्रशासनिक तबादले, नोटिस और एफआईआर जारी किए गए है।

                                      JUNE 03, 2024 / 1:18 PM IST

                                      Lok Sabha Election 2024 Live: सबके हेलिकॉप्टर चेक किए – चुनाव आयोग

                                      चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान के दौरान कोई ऐसा नहीं बचा जिसका हेलिकॉप्टर चेक न हुआ हो। ये मैसेज था कि जो टीम काम कर रही है वह डरेगी नहीं। इसका नतीजा है कि 10,000 करोड़ रुपये जब्त किए गए। यह साल 2019 में जब्त किए गए पैसों का करीब 3 गुना है। इस बार न तो कहीं पैसे बंटे न ही कहीं कोई साड़ी बांटी गई। इस बार शांतिपूर्ण चुनाव हुए।

                                        JUNE 03, 2024 / 1:16 PM IST

                                        Lok Sabha Election 2024 Live: IPL और सचिन तेंदुलकर ने वोटर्स को जागरूक किया

                                        चुनाव आयोग ने कहा कि मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हमने पूरी कोशिश की। कोई भी मेजर ब्रांड और स्टार्ट अप ऐसा नहीं था जो आगे बढ़कर हमसे मदद के लिए न पूछ रहा हो। आईपीएल के मैच, सचिन तेंदुलकर, पेट्रोल पंप भी प्रो-बोनो सेलेब्रेटीज ने चुनाव जागरूकता में मदद की है।

                                          JUNE 03, 2024 / 1:05 PM IST

                                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: इस साल 39 जगह फिर से वोटिंग हुई – चुनाव आयोग

                                          दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव कर्मियों के सावधानीपूर्वक काम करने के कारण हम कम ही जगह से फिर से वोटिंग करा रहे हैं। साल 2024 के लोकसभा चुनाव में 39 जगह फिर से वोटिंग हुई। जबकि साल 2019 में 540 पुनर्मतदान हुए थे। 39 में से 25 पुनर्मतदान केवल 2 राज्यों में हुए थे।

                                            JUNE 03, 2024 / 12:59 PM IST

                                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: जम्मू-कश्मीर में मतदान फीसदी में इजाफा

                                            वोटों गिनती से एक दिन पहले चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में मतदान प्रतिशत पिछले चार दशकों के मुकाबले सबसे ज्यादा रहा।

                                              JUNE 03, 2024 / 12:44 PM IST

                                              Lok Sabha Chunav 2024 Live: 64 करोड़ से ज्यादा लोगों ने मतदान किया – चुनाव आयोग

                                              चुनाव आयोग ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 64 करोड़ से ज्यादा लोगों मे मतदान किया। यह सभी G7 देशों के मतदाताओं का 1.5 गुना और EU के 27 देशों के मतदाताओं का 2.5 गुना है। भारत के चुनाव ऐतिहासिक हैं। हमने महिलाओं की गरिमा का सम्मान किया है। 31 करोड़ से ज्यादा महिलाओं ने मतदान किया। महिलाओं ने मतदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी मतदाताओं को हम सलाम करते हैं। 85 साल से ऊपर के वोटरों ने रिकॉर्ड वोटिंग की।

                                                JUNE 03, 2024 / 12:36 PM IST

                                                Lok Sabha Chunav 2024 Live: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ये क्या बोल गए....

                                                कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कहा कि जनता का वोट अगर पड़ा है तो इनको(भाजपा) बहुमत नहीं मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी ने 295 का जो आंकड़ा दिया है वो सही है। यदि (भाजपा का)300 पार है तो वो जनता का वोट नहीं है, वो EVM का वोट है।

                                                  JUNE 03, 2024 / 12:31 PM IST

                                                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: 400 पार करेगा NDA – नित्यानंद राय

                                                  बिहार की राजधानी पटना में केंद्रीय मंत्री और उजियारपुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार नित्यानंद राय ने कहा कि NDA 400 पार करेगी। लोगों का विश्वास प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में है। नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे। विपक्ष के दावों में कोई दम नहीं है। कल घमंडिया गठबंधन का घमंड चकनाचूर हो जाएगा।

                                                    JUNE 03, 2024 / 12:26 PM IST

                                                    Lok Sabha Election 2024 Live: चुनाव आयोग भाजपा की शाखा की तरह काम कर रहा है – संजय राउत

                                                    शिवसेना(UBT) के नेता संजय राउत ने कहा कि चुनाव आयोग के बारे में लोगों के मन में बहुत शंकाएं हैं। चुनाव आयोग एक निष्पक्ष संस्था है लेकिन जिस तरह से बार-बार विपक्षी दलों को जाकर चुनाव आयोग के आगे हाथ जोड़ना पड़ता है। कुछ बातें सामने लानी पड़ती है। चुनाव आयोग सुना-अनसुना करती है। ये निष्पक्ष संस्था के लक्षण नहीं हैं। प्रधानमंत्री चुनाव के दिन ध्यान पर बैठते हैं और चैनलों का पूरा फोकस उन पर आता है। ये एक प्रकार से आचार संहिता का उल्लंघन है। चुनाव आयोग भाजपा की एक शाखा के जैसे काम कर रहा है।

                                                      JUNE 03, 2024 / 11:57 AM IST

                                                      Lok Sabha Election 2024 Live: चुनाव नतीजों से पहले मदर डेयरी के दूध की कीमतों में बढ़ोतरी

                                                      मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की सोमवार को घोषणा की। इसका कारण पिछले 15 महीनों में लागत में वृद्धि बताया गया है। सभी प्रकार के दूध की कीमतों में वृद्धि सोमवार (3 जून) से दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के साथ-साथ अन्य बाजारों में भी लागू हो गई है। दुग्ध उद्योग से जुड़े ब्रांड अमूल ने भी रविवार को कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इन दोनों प्रमुख दूध आपूर्तिकर्ताओं ने दूध की कीमतों में वृद्धि लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी होने के ठीक बाद की है।

                                                        JUNE 03, 2024 / 11:37 AM IST

                                                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: चुनावी नतीजे एग्जिट पोल से बिल्कुल उल्टा होंगे - सोनिया गांधी

                                                        कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव के असल परिणाम एग्जिट पोल के अनुमान से बिल्कुल उल्टा होंगे। सोनिया ने कहा, "हमें प्रतीक्षा करनी होगी। बस, इंतजार कीजिए और देखिए।" उन्होंने कहा, "हमें पूरी उम्मीद है कि एग्जिट पोल में जो दिखाया जा रहा है? नतीजे उसके बिल्कुल विपरीत होंगे।" अधिकतर 'एग्जिट पोल' में लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को प्रचंड बहुमत मिलने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है।

                                                          JUNE 03, 2024 / 11:18 AM IST

                                                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: महा विकास अघाड़ी महाराष्ट्र में 35 से ज़्यादा सीटें जीतेगी - विजय वडेट्टीवार

                                                          कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी 35 से ज़्यादा सीटें जीतेगी। महाराष्ट्र के मतदाताओं ने यह तय कर लिया था। माहौल तानाशाही सरकार के खिलाफ़ था। मुझे पूरा भरोसा है कि हम कुल मिलाकर 295 सीटें जीतेंगे और यहाँ से 35 से ज़्यादा सीटें जीतने में कामयाब रहेंगे।

                                                            JUNE 03, 2024 / 10:58 AM IST

                                                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: चुनाव आयोग ने जयराम रमेश से मांगी डिटेल

                                                            कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए कहा था कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मतगणना से कुछ दिन पहले 150 जिला अधिकारियों को फोन किया था। इस पर चुनाव आयोग ने रमेश से पूरी डिटेल मांगी है।

                                                              JUNE 03, 2024 / 10:34 AM IST

                                                              Lok Sabha Chunav 2024 Live: दोपहर 12.30 बजे होगी चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

                                                              रिजल्ट से एक दिन पहले चुनाव आयोग आज (3 जून 2024) प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12.30 बजे होगी। मीडिया को आमंत्रण पत्र भेजा गया है। इसमें लिखा है कि देश के चुनावी इतिहास में यह शायद पहली बार होगा जब चुनाव आयोग ने चुनाव के खत्म होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। बता दें कि लोकसभा चुनाव का आयोजन सात चरणों में किया गया। चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर एक जून को खत्म हुए।

                                                                JUNE 03, 2024 / 10:19 AM IST

                                                                Lok Sabha Election 2024 Live: जानिए कैसे की जाती है वोटों की गिनती

                                                                चुनाव आयोग के मुताबिक 4 जून को काउंटिंग प्रोसेस सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी। सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी। इसके बाद EVM के वोट गिने जाएंगे। पोस्टल बैलट 2 कैटेगरी में काउंट होंगे। पहले सेना, पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों और ऑफिसर्स के वोट काउंट होंगे। दूसरी कैटेगरी में चुनाव ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों, अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों के पोस्टल बैलट काउंट होंगे।

                                                                इन सभी पोस्टल बैलट वोट को सबसे आखिर में EVM के वोट के साथ जोड़ा जाएगा। आंध्र प्रदेश और ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए भी काउंटिंग 4 जून को सुबह आठ बजे शुरू होगी। विधानसभा उपचुनाव के लिए गिनती इसी दिन होगी।

                                                                  JUNE 03, 2024 / 10:02 AM IST

                                                                  Lok Sabha Chunav 2024 Live: 4 जून को सबकुछ पता चल जाएगा – कल्पना सोरेन

                                                                  दिल्ली में इंडिया अलायंस की बैठक से लौटने के बाद झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि जब आपने इतना इंतजार किया है, तो 4 जून का इंतजार करें। 4 जून को आपको सब कुछ पता चल जाएगा।

                                                                    JUNE 03, 2024 / 9:39 AM IST

                                                                    Lok Sabha Election 2024 Live: केरल में LDF और कांग्रेस ने एग्जिट पोल के अनुमानों को किया खारिज

                                                                    केरल में सत्तारूढ़ वाम दलों और कांग्रेस ने एग्जिट पोल के पूर्वानुमानों को सिरे से खारिज कर दिया है। कहा कि इसमें कोई आधार नहीं है। दरअसल एग्जिट पोल में कहा गया था कि भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए केंद्र में सत्ता में आएगा। इसके साथ ही केरल में एनडीए का अब खाता खुलेगा। बता दें कि केरल में एनडीए से अब तक कोई सांसद नहीं है। LDF और कांग्रेस का अनुमान है कि उन्हें एग्जिट पोल से ज्यादा सीटें मिलेंगी। वहीं केरल के भाजपा अध्यक्ष ने भी कहा कि उनकी पार्टी को एग्जिट के अनुमानों से ज्यादा सीटें मिलेंगी।

                                                                      JUNE 03, 2024 / 9:17 AM IST

                                                                      Lok Sabha Election 2024 Live: डाक मतपत्रों की गिनती पहले की जाए – इंडिया गठबंधन

                                                                      इंडिया गठबंधन ने चुनाव आयोग से अपील की है कि कि 4 जून को जब वोटों की गिनती शुरू की जाए तो सबसे पहले डाक मतपत्रों (postal ballots) की गिनती की जाए। वहीं ये भी कहा है कि ईवीएम के नतीजे घोषित करने से पहले डाक मतपत्रों के नतीजे घोषित किए जाएं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि चुनाव आयोग को वोटों की गिनती के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करना चाहिए। बता दें कि चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन ने तीसरी बार चुनाव आयोग से मुलाकात की है।

                                                                        JUNE 03, 2024 / 8:57 AM IST

                                                                        Lok Sabha Chunav 2024 Live: 18 वीं लोकसभा में 8360 उम्मीदवारों ने लड़ा चुनाव

                                                                        इस बार लोकसभा चुनाव में कुल 8360 उम्मीदवारों ने चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म के मुताबिक, 1333 नेशनल पार्टी से, 532 स्टेट पार्टी से, 2580 गैर मान्यता प्राप्त पार्टी से और 3915 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यह संख्या 7928 थी। वहीं साल 2014 में 8205 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था।

                                                                          JUNE 03, 2024 / 8:53 AM IST

                                                                          Lok Sabha Chunav 2024 Live: कल होगी वोटों की गिनती

                                                                          लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 16 मार्च से चुनाव प्रचार शुरू हो गए थे। 75 दिन तक यह चलता रहा। 19 अप्रैल से वोट डालना शुरू हो गए थे। लोकसभा के चुनाव 7 चरणों में कराए गए। आखिरी चरण 1 जून को खत्म हुआ। अब कल यानी 4 जून को वोटों की गिनती होगी। इसमें पता चल जाएगा, देश में सत्ता की चाभी किसे मिलेगी?

                                                                            JUNE 03, 2024 / 8:50 AM IST

                                                                            Lok Sabha Chunav 2024 Live: झारखंड में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने किया ज्यादा मतदान

                                                                            मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि झारखंड में लोकसभा चुनाव के चार चरणों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं ने ज्यादा मतदान किया। उन्होंने बताया कि ज्यादातर पुरुष रोजी रोटी के लिए दूसरे राज्यों की ओर रूख कर गए हैं। ऐसे में मतदान के लिए महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़ गई है। राज्य में 2.58 करोड़ मतदाता हैं। इनमें से 1.7 करोड़ लोगों ने मतदान किया। इसमें 87.11 लाख महिलाओं और 83.85 लाख पुरुषों ने मतदान किया। राज्य में लोकसभा चुनाव में कुल 244 उम्मीदवार थे।

                                                                              JUNE 03, 2024 / 8:44 AM IST

                                                                              Lok Sabha Chunav 2024 Live: आज दोपहर में होगी चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

                                                                              लोकसभा चुनाव के वोटों गिनती से एक दिन पहले निर्वाचन आयोग ने आज (3 जून 2024) प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। लोकसभा चुनाव का आयोजन सात चरणों में किया गया। चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर एक जून को खत्म हुए। प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12.30 बजे होगी। यह शायद पहली बार है, जब आयोग ने चुनाव खत्म होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है।

                                                                                JUNE 03, 2024 / 8:42 AM IST

                                                                                Lok Sabha Chunav 2024 Live: बारासात और मथुरापुर के एक-एक मतदान केंद्र में दोबारा वोटिंग

                                                                                लोकसभा चुनाव के मतदान 1 जून को खत्म हो गए हैं। इस आखिरी और सातवें चरण में पश्चिम बंगाल के बारासत और मथुरापुर लोकसभा सीटों पर भी मतदान हुआ। इस बीच चुनाव आयोग ने बारासात और मथुरापुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक-एक मतदान केंद्र पर फिर से वोटिंग के आदेश दिए हैं। आज (3 जून) इन मतदान केंद्रों में वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान शाम को 6 बजे खत्म होंगे।

                                                                                  JUNE 03, 2024 / 8:39 AM IST

                                                                                  नमस्कार

                                                                                  मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।